वैशाली: जिले के महुआ अनुमंडल में बनाए गए विशेष कोविड -19 हॉस्पिटल में व्यवस्था की पोल, उस समय खुल गई, जब जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव अस्पताल का दौरा करने महुआ पहुंचे. इस दौरान अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के मरीजों के परिजनों ने पप्पू यादव से शिकायतों की झड़ी लगा दी.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश से बोले तेजस्वी यादव- बिहार में तबाही का मंजर दिख रहा है, अब तो अप्रोच बदलिये
डॉक्टर को लगाई फटकार
पप्पू यादव ने विशेष कोविड-19 अस्पताल में तैनात डॉक्टर को भी जमकर फटकार लगाई. इस दौरान अस्पताल महकमे में काफी देर तक हड़कंप की स्थिति बनी रही. अस्पताल का मुआयना करने के बाद पप्पू यादव नीतीश सरकार पर जमकर बरसे और सिस्टम पर सवाल उठाते हुए सरकार से कोविड-19 मरीजों के प्रति जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की अपील की.
यह भी पढ़ें: डर के साये में काम कर रहे हैं रेलवे कर्मचारी, कोरोना से बचाव तो छोड़िए हाथ धोने तक की नहीं है व्यवस्था
"कोरोना वायरस के कारण लोगों की लगातार मौतें हो रही हैं और सरकार अभी तक बेफिक्र है. वहीं प्रशासनिक पदाधिकारी भी लोगों को बचाने के बजाय केवल खानापूर्ति करने में लगे हैं. सरकार की लापरवाही के कारण ही कोरोना वायरस से लोगों की मौत हो रही है. अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी है. वेंटिलेटर उपलब्ध है. लेकिन उसका प्रयोग सही तरीके से नहीं हो रहा है. वहीं अस्पताल में डॉक्टर नर्स और कर्मियों की कमी है और सरकार कोविड-19 पर काबू पाने का दावा कर रही है"- पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो
सरकार को नहीं है चिंता
पप्पू यादव ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी से अधिकांश लोगों की मौत हो रही है. लेकिन सरकार को इसकी चिंता नहीं है. अब जनता तय करे कि कोरोना वायरस से जिनकी मौत हो रही है, उस पर हत्या का केस किस पर होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में RTPCR जांच 4 दिनों के लिए बंद, SKMCH में लंबित हैं 9 हजार सैंपल
उन्होंने सीधा सरकार पर हमला बोला और कहा कि यह सरकार जवाब दे. उन्होंने सरकार से विकट घड़ी में कोरोना संक्रमित के प्रति रहम दिखाने की मांग भी की है. ताकि और लोगों की जानें बचाई जा सके