वैशाली: बिहार में शराबबंदी लागू है. इसको लेकर समय-समय पर नेताओं के द्वारा तरह-तरह के बयान सामने आते रहते हैं. शराबबंदी पर उपेंद्र कुशवाहा के बयान आने के बाद बीजेपी ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला था और उनसे स्थिति स्पष्ट करने को कहा था. इसी कड़ी में अब उद्योग मंत्री समीर महासेठ (Industries Minister Samir Mahaseth) ने शराबबंदी पर अजीबो-गरीब बयान दिया (Samir Mahaseth Big Statement on Prohibition) है.
ये भी पढ़ें- 'थाना प्रभारी की नियुक्ति के लिए डाक बोला जाता है, ऐसे में शराबबंदी वो कैसे लागू करेगा?'- विजय सिन्हा
शराबबंदी पर उद्योग मंत्री का बयान: वैशाली के भगवानपुर में निजी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे उधोग मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि लोगों की उम्मीद के मुताबिक पूर्ण शराबबंदी नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि लोगों की अपेक्षा पर खड़ा उतरने में हमलोग असफल हैं. हालांकि सरकार दृढ़ता के साथ चाहती है कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी हो लेकिन सरकार के समानांतर इनलोगों का कारोबार चल रहा है. तभी तो लोग सोचते हैं कि बंदी का असर नहीं है. ऐसे में हम कह सकते हैं कि लोगों की जो पूर्ण शराबबंदी कि अपेक्षा है, उसमें हमलोग सफल नहीं है.
सरकार के समानांतर चल रहा शराब कारोबार: उद्योग मंत्री ने कहा कि सरकार का मकसद है कि लोग शराब ना पिये और कहीं से भी इन चीजों की एंट्री बिहार में ना हो, लेकिन जो परिस्थिति है, उसके अनुसार यहां से लेकर नार्थ ईस्ट तक चीजे चली जा रही है और सरकार के समानांतर मार्केटिंग की जा रही है. बावजूद इसके शराबबंदी से कई तरह के फायदे हुए हैं बीमारियों में कमी आई है. वहीं उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा द्वारा शराबबंदी की सफलता पर सवाल खड़ा किये जाने के बयान पर कहा कि परिस्थितियों को देख कर सभी लोग अपना विचार रखते हैं.
"सरकार पूर्ण निष्ठा के साथ चाहती है कि हमारे यहां शराबबंदी रहे लेकिन जो परिस्थितियां होती जा रही हैं कहीं ना कहीं समांतर गवर्नमेंट के शराब का कारोबार चल रहा है. कहीं न कहीं बंदी का असर नहीं है यह लोग पूछ रहे हैं जो लोगों को अपेक्षा है कि पूर्णता शराबबंदी हो उसमें कहीं ना कहीं हम लोग सफल नहीं हो पा रहे हैं. हम चाहते हैं कि अच्छे से अच्छे बंदी हो लोग शराब न पिए और किसी भी तरीके से बिहार में इन चीजों का कहीं से भी इंट्री ना हो लेकिन जो परिस्थिति है उसमें कहां पर कहां से लेकर आते हैं. लोग समांतर मार्केटिंग कर रहे हैं और समझ में नहीं आ रहा है."- समीर महासेठ, उद्योग मंत्री, बिहार सरकार
ये भी पढ़ें- शराबबंदी पर उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर बवाल, BJP बोली- मुख्यमंत्री जानबूझकर अपने नेताओं से दिलवा रहे बयान