वैशाली: रिटायर्ड चीफ इंजीनियर हत्या कांड की जांच करने शनिवार को तिरहुत रेंज के आईजी गणेश प्रसाद खुद महनार पहुंचे. उन्होंने यहां घटनास्थल का जायजा लिया. बता दें शुक्रवार की शाम को जल संसाधन विभाग के रिटायर चीफ इंजीनियर राजेन्द्र महतो की उनके ही महनार स्थित घर में चाकू से गोद कर नृशंश हत्या कर दी गयी थी.
पूरे इलाके में सनसनी
इस हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. हाई प्रोफाइल व्यक्ति की हत्या होने से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया. इस घटना की जांच करने आईजी खुद पहुंचे. सभी बिंदु पर जांच कर उन्होंने स्थानीय महनार थाना के थानाध्यक्ष को शीघ्र ही अपराधी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया.
घर की नौकरानी से पूछताछ
महनार थाना पुलिस इस मामले में मृतक के घर की नौकरानी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. यह घटना महनार थाना से महज 500 मीटर के दूरी पर महनार बाजार के वार्ड नंबर 9 में घटित हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर तिरहुत प्रमंडल के आईजी गणेश कुमार खुद घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. फिलहाल अभी तक अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.