वैशाली: वैशाली (Vaishali) के जधुआं एचडीएफसी बैंक लूटकांड (HDFC Bank Robbery Case) में एसआईटी ने एक दंपति को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 14,04,500 रुपये के साथ ही देसी कट्टा, कारतूस और बाइक बरामद की गई है. गिरफ्तार पति-पत्नी को पुलिस ने जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि पति-पत्नी ने ही HDFC बैंक लूटकांड की रेकी थी.
यह भी पढ़ें- वैशाली: HDFC बैंक से एक करोड़ 19 लाख की लूट, पुलिस महकमे में हड़कंप
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
नगर थाना क्षेत्र के जधुआं स्थित एचडीएफसी बैंक लूटकांड को लेकर गठित एसआईटी ने गुप्त सूचना पर मुजफ्फरपुर जिले के सकरा से लूटकांड में शामिल मुकेश राम को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में गिरफ्तार मुकेश राम ने एचडीएफसी बैंक लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. वहीं गिरफ्तार पति-पत्नी की निशानदेही पर पुलिस की विशेष टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: बिहार में लुटेरों को नहीं मिली चाबी तो इस तरह उठा ले गए लॉकर
गिरफ्तार मुकेश राम के पास से लूट का 10 लाख रुपये भी बरामद किये गये. मुकेश की निशानदेही पर वैशाली जिले के बेला आदम गांव में छापेमारी कर उसकी पत्नी मनीषा देवी के पास से 4 लाख 4 हजार 500 रुपये, एक लोडेड देसी कट्टा और कारतूस बरामद की गई है.
'पहले भी गिरफ्तारी हुई थी और पैसे की बरामदगी हुई थी. अब इस पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 14 लाख 4 हजार 5 सौ रुपये बरामद किए गए हैं. एसआईटी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कृत किया जाएगा.'- मनीष, एसपी, वैशाली
अब तक 10 गिरफ्तार
बहरहाल, जधुआं एचडीएफसी बैंक से लूटे गए 1 करोड़ 19 लाख में से कुल 1 करोड़ 2 लाख 72000 हजार रुपये बरामद कर लिए गए हैं. वहीं एचडीएफसी बैंक लूटकांड में शामिल 5 में से 3 अपराधियों समेत कुल 10 लोगों को एसआईटी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. शेष राशि की बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है.
यह है पूरा मामला
दरअसल, मामला 10 जून का है. इस दिन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जधुआं एचडीएफसी बैंक खुलते ही 5 हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर सभी बैंककर्मियों को बंधक बना लिया औप 1 करोड़ 19 लाख 60 हजार 777 रूपया लूटकर चंपत हो गये थे.
इतनी बड़ी लूट की घटना के बाद वैशाली पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया था. आनन-फानन में घटनास्थल पर आईजी गणेश कुमार भी पहुंचे थे. घटना को लेकर अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था.