ETV Bharat / state

वैशाली के बिदुपुर में दिनदहाड़े मुखिया पति की गोली मारकर हत्या - Bidupur Police Station Area

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को आनन-फानन में हाजीपुर सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिये उन्हें PMCH रेफर कर दिया.

vaishali
vaishali
author img

By

Published : May 15, 2020, 10:16 PM IST

वैशाली: जिले के बिदुपुर में दिनदहाड़े मुखिया पति लव कुमार सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना को बाइक सवार दो अपराधियों ने अंजाम दिया. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं हत्या की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया.

गोली लगने के बाद घायल लव कुमार सिंह को परिजन आनन-फानन में सदर अस्पताल हाजीपुर ले आये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पटना जाने के दौरान रास्ते में ही मुखियापति की मौत हो गई. दरअसल बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर चौक के पास लव कुमार सिंह अपने कांटी की फैक्टी में जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार दो अपराधियों ने लव कुमार सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. इसमें एक गोली मुखियपति के सिर में लगी, जबकि तीन गोलियां सीने में लगीं.

रास्ते में हुई मौत
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को आनन-फानन में हाजीपुर सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिये उन्हें PMCH रेफर कर दिया. PMCH ले जाने के क्रम में रास्ते में ही लव कुमार सिंह ने दम तोड़ दिया. मृतक लव कुमार सिंह बिदुपुर प्रखंड के दिलावरपुर गोवर्धन पंचायत की मुखिया पूनम देवी के पति थे.

पुलिस की जांच
बहरहाल घटना के बाद सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी अभियान शुरू कर दी है. हालांकि हत्या के कारणों का पता अभी तक नहीं चल सका है. ऐसे में परिजनों के बयान के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

वैशाली: जिले के बिदुपुर में दिनदहाड़े मुखिया पति लव कुमार सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना को बाइक सवार दो अपराधियों ने अंजाम दिया. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं हत्या की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया.

गोली लगने के बाद घायल लव कुमार सिंह को परिजन आनन-फानन में सदर अस्पताल हाजीपुर ले आये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पटना जाने के दौरान रास्ते में ही मुखियापति की मौत हो गई. दरअसल बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर चौक के पास लव कुमार सिंह अपने कांटी की फैक्टी में जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार दो अपराधियों ने लव कुमार सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. इसमें एक गोली मुखियपति के सिर में लगी, जबकि तीन गोलियां सीने में लगीं.

रास्ते में हुई मौत
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को आनन-फानन में हाजीपुर सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिये उन्हें PMCH रेफर कर दिया. PMCH ले जाने के क्रम में रास्ते में ही लव कुमार सिंह ने दम तोड़ दिया. मृतक लव कुमार सिंह बिदुपुर प्रखंड के दिलावरपुर गोवर्धन पंचायत की मुखिया पूनम देवी के पति थे.

पुलिस की जांच
बहरहाल घटना के बाद सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी अभियान शुरू कर दी है. हालांकि हत्या के कारणों का पता अभी तक नहीं चल सका है. ऐसे में परिजनों के बयान के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.