वैशाली: जिले के हाजीपुर के गंडक नदी के पुराने पुल पर आए दिन जाम लगता है. जाम की वजह से स्थानीय लोगों के साथ-साथ यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शनिवार को भी पुल पर भीषण जाम लग गया. इस जाम में तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त समेत सैकड़ों वाहन घंटो फंसे रहे.
वहीं, इस मामले पर एसडीएम शम्भू शरण पांडेय ने कहा कि पुल काफी संकड़ा है. नए पुल के निर्माण को लेकर विभाग को पत्र लिखा गया है.
इंटर परीक्षार्थियों को हो रही भारी परेशानी
बता दें कि वर्तमान समय में इंटर की परीक्षा जारी है. ऐसे में सैकड़ों परीक्षार्थी रोजाना यात्रा करते हैं. गंडक नदी पर बना पुराना पुल काफी संकड़ा है. वाहनों के हल्के दबाव के बाद पुल पर भीषण जाम लग जाता है. जिस वजह से यात्रियों का समय घंटों बर्बाद हो जाता है.
जिला प्रशासन ने संभाला मोर्चा
इस रूट से पटना, आरा, सासाराम, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, मनेर, बिहटा और दानापुर से आवागमन करने वाले सैकड़ों वाहन रोजना पार होते हैं. ट्रैफिक व्यवस्था मुकम्मल नहीं होने की वजह से रोजना पुल पर भीषण जाम लगता है. हालंकि शनिवार को लगे जाम के बाद जिला प्रशासन की ओर से सोनपुर और हाजीपुर के एसडीपीओ समेत सोनपुर अनुमंडल के एसडीएम शम्भूनाथ पांडेय समेत दर्जनों पुलिस कर्मी जाम को नियंत्रित करते दिखे.
'ब्रिटिश काल का है पुल'
ईटीवी भारत से बात करते हुए एसडीएम शम्भू शरण पांडेय ने कहा कि गंडक नदी पर बना पुल ब्रिटिश शासन काल का है. जनसंख्या को देखते हुए इसका विस्तार काफी आवश्यक है. इसके चौड़ीकरण को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया है. आगे इस दिशा में सकारात्मक पहल होगी.