ETV Bharat / state

हाजीपुर: सोना लूटकांड पर एक्शन में पुलिस, आलाधिकारियों ने की हाई लेवल मीटिंग - high level meeting

लूटकांड के बाद पुलिस के आलाअधिकारी हाजीपुर में कैंप कर रहे हैं. अपराधियों को दबोचने के लिए एसटीएफ की टीम को भी लगाया है. पुलिस की स्पेशल टीम बिहार के साथ दूसरे राज्यों में भी छापेमारी में जुटी है.

आला अधिकारियों ने की हाई लेवल की मीटिंग
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 8:32 PM IST

Updated : Nov 24, 2019, 8:37 PM IST

वैशालीः जिला मुख्यालय हाजीपुर में दिनदहाड़े मुथूट फाइनेंस कंपनी की शाखा में 55 किलो सोना की हुई लूट से पुलिस सकते में है. घटना के 24 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी भी खाली है. हालांकि अपराधियों के धरपकड़ के लिए पुलिस के आलाअधिकारियों ने हाजीपुर में हाई लेवल की मीटिंग की है. वहीं, सोने की रिकवरी के लिए स्पेशल टीम बिहार और दूसरे राज्य में दबिश कर रही है.

बिहार की सबसे बड़ी लूट माने जाने वाली इस घटना से पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मच गया. वहीं, रविवार को दिनभर हाई लेवल मीटिंग चली. पटना मुख्यालय से हाजीपुर पहुंचे आईजी ऑपरेशन सुशील खोपड़े, एसटीएफ आईजी विनय कुमार और तिरहुत प्रक्षेत्र के आईजी गणेश कुमार के साथ वैशाली प्रभारी एसपी मृत्युंजय कुमार बैठक करते रहे. अपराधियों तक पहुंचने के लिए फाइनेंस कंपनी की शाखा में डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची.

hajipur
आईजी ऑपरेशन सुशील खोपड़े

खोजी कुत्ते के जरिए हुई शाखा की जांच
पुलिस की टीम खोजी कुत्ते के जरिए फाइनेंस कंपनी में सघन जांच पड़ताल की गई. वहीं, फॉरेंसिक टीम ने शाखा से कई महत्वपूर्ण जानकारी इकट्ठा की. आईजी ऑपरेशन सुशील खोपड़े ने बताया कि पुलिस ने इस बड़ी घटना को चुनौती के रूप में ली है. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जल्दी ही लूटकांड का उद्भेदन किया जाएगा. आईजी ऑपरेशन ने बताया कि स्पेशल टीम बिहार और दूसरे राज्यों में छापेमारी कर रही है. दूसरी तरफ टेक्निकल टीम भी अपने स्तर से मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

शाखा कर्मचारियों से हुई पूछताछ
आईजी ऑपरेशन ने बताया कि जिला पुलिस के साथ पटना एसटीएफ अनुसंधान कर रही है. हालांकि उन्होंने विशेष जानकारी देने के इंकार कर दिया. वहीं, घठना के बाद फाइनेंस कंपनी के रीजनल मैनेजर बी के त्रिपाठी ने शाखा का दौरा किया. उन्होंने बताया कि शाखा कर्मचारियों से पूछताछ की गई है. रीजनल मैनेजर के मुताबिक देश भर में कहीं भी हथियारबंद सुरक्षाकर्मी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कई जगह हथियारबंद सुरक्षाकर्मी कंपनी को नुकसान पहुंचा चुके थे. इस कारण कंपनी ने बिना हथियार वाले सुरक्षाकर्मियों को शाखा में तैनात किया है. लेकिन इस घटना के बाद बिहार और यूपी में हथियारबंद सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की मांग की जायेगी.

यह भी पढ़ेंः ऐसे हुई 55 KG सोने की लूट, CCTV में कैद हुई वारदात
बिना हथियार के मौजूद थे सुरक्षाकर्मी
बता दें कि नगर थाना के यादव चौक के पास मुथूट फाइनेंस कंपनी की शाखा में शनिवार को लूट की घटना हुई. दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधी 55 किलो सोना लूटकर फरार हो गए थे. जिसकी कीमत तकरीबन 22 करोड़ बताई जा रही है. वहीं, फाइनेंस कंपनी की शाखा की सुरक्षा में लापरवाही सामने आई है. शाखा में बिना हथियार के दो सुरक्षाबल तैनात थे. जिसके बाद शाखा की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.

hajipur
फाइनेंस कंपनी के रीजनल मैनेजर बी के त्रिपाठी

वैशालीः जिला मुख्यालय हाजीपुर में दिनदहाड़े मुथूट फाइनेंस कंपनी की शाखा में 55 किलो सोना की हुई लूट से पुलिस सकते में है. घटना के 24 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी भी खाली है. हालांकि अपराधियों के धरपकड़ के लिए पुलिस के आलाअधिकारियों ने हाजीपुर में हाई लेवल की मीटिंग की है. वहीं, सोने की रिकवरी के लिए स्पेशल टीम बिहार और दूसरे राज्य में दबिश कर रही है.

बिहार की सबसे बड़ी लूट माने जाने वाली इस घटना से पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मच गया. वहीं, रविवार को दिनभर हाई लेवल मीटिंग चली. पटना मुख्यालय से हाजीपुर पहुंचे आईजी ऑपरेशन सुशील खोपड़े, एसटीएफ आईजी विनय कुमार और तिरहुत प्रक्षेत्र के आईजी गणेश कुमार के साथ वैशाली प्रभारी एसपी मृत्युंजय कुमार बैठक करते रहे. अपराधियों तक पहुंचने के लिए फाइनेंस कंपनी की शाखा में डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची.

hajipur
आईजी ऑपरेशन सुशील खोपड़े

खोजी कुत्ते के जरिए हुई शाखा की जांच
पुलिस की टीम खोजी कुत्ते के जरिए फाइनेंस कंपनी में सघन जांच पड़ताल की गई. वहीं, फॉरेंसिक टीम ने शाखा से कई महत्वपूर्ण जानकारी इकट्ठा की. आईजी ऑपरेशन सुशील खोपड़े ने बताया कि पुलिस ने इस बड़ी घटना को चुनौती के रूप में ली है. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जल्दी ही लूटकांड का उद्भेदन किया जाएगा. आईजी ऑपरेशन ने बताया कि स्पेशल टीम बिहार और दूसरे राज्यों में छापेमारी कर रही है. दूसरी तरफ टेक्निकल टीम भी अपने स्तर से मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

शाखा कर्मचारियों से हुई पूछताछ
आईजी ऑपरेशन ने बताया कि जिला पुलिस के साथ पटना एसटीएफ अनुसंधान कर रही है. हालांकि उन्होंने विशेष जानकारी देने के इंकार कर दिया. वहीं, घठना के बाद फाइनेंस कंपनी के रीजनल मैनेजर बी के त्रिपाठी ने शाखा का दौरा किया. उन्होंने बताया कि शाखा कर्मचारियों से पूछताछ की गई है. रीजनल मैनेजर के मुताबिक देश भर में कहीं भी हथियारबंद सुरक्षाकर्मी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कई जगह हथियारबंद सुरक्षाकर्मी कंपनी को नुकसान पहुंचा चुके थे. इस कारण कंपनी ने बिना हथियार वाले सुरक्षाकर्मियों को शाखा में तैनात किया है. लेकिन इस घटना के बाद बिहार और यूपी में हथियारबंद सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की मांग की जायेगी.

यह भी पढ़ेंः ऐसे हुई 55 KG सोने की लूट, CCTV में कैद हुई वारदात
बिना हथियार के मौजूद थे सुरक्षाकर्मी
बता दें कि नगर थाना के यादव चौक के पास मुथूट फाइनेंस कंपनी की शाखा में शनिवार को लूट की घटना हुई. दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधी 55 किलो सोना लूटकर फरार हो गए थे. जिसकी कीमत तकरीबन 22 करोड़ बताई जा रही है. वहीं, फाइनेंस कंपनी की शाखा की सुरक्षा में लापरवाही सामने आई है. शाखा में बिना हथियार के दो सुरक्षाबल तैनात थे. जिसके बाद शाखा की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.

hajipur
फाइनेंस कंपनी के रीजनल मैनेजर बी के त्रिपाठी
Intro:हाजीपुर में दिनदहाड़े मुथूट फाइनेंस कंपनी की शाखा में 55 किलो सोना की हुई लूट मामले में घटना के 24 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी भी खाली है।


Body:दरअसल बिहार की सबसे बड़ी लूट माने जाने वाली इस घटना से मची हड़कंप के बाद पुलिस के आला अफसर हाजीपुर में कैंप किए हुए हैं यही नहीं अपराधियों की धरपकड़ के लिए दिन भर हाई लेवल मीटिंग चली जिसमें पटना मुख्यालय से आए आईजी ऑपरेशन सुशील खोपड़े एसटीएफ आईजी विनय कुमार और तिरहुत प्रक्षेत्र के आईजी गणेश कुमार और वैशाली के प्रभारी एसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी समेत कई ऑफिसर शामिल हुए वही अपराधियों तक पहुंचने के लिए मुथूट फाइनेंस कंपनी के शाखा डॉग स्क्वायड भी बुलाया गया और खोजी कुत्ते के जरिए सघन जांच पड़ताल की गई पटना से पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी शाखा से कई महत्वपूर्ण जानकारी इकट्ठे कर रवाना हुए पटना मुख्यालय  के आईजी ऑपरेशन सुशील खोपड़े ने बताया कि पुलिस ने इस बड़ी घटना को चुनौती के रूप में ली है और जल्दी ही लूट कांड का उद्भेदन किया जाएगा इसके लिए टीम बनाकर बिहार और बिहार से बाहर भी छापेमारी चल रही है टेक्निकल टीम भी अपने स्तर से मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश में है उन्होंने कहा कि जिला पुलिस के साथ पटना एसटीएफ मिलकर अनुसंधान करने में लगी है और जल्द ही कोई ठोस कार्रवाई सामने आ सकती है, उन्होंने सूचनाओं को गोपनीय रखने की बात करते हुए यह भी कहा कि समय आने पर मामले का खुलासा किया जाएगा।इधर घटना के बाद मुथूट फाइनेंस कंपनी के रीजनल मैनेजर बी के त्रिपाठी ने भी दौरा किया और शाखा के कर्मचारियों से पूछताछ की हालांकि मुथूट कंपनी के रीजनल मैनेजर से जब शाखा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के पास हथियार नहीं होने को लेकर सवाल पूछा गया तो उनका जवाब हैरान कर देने वाला था उन्होंने कहा कि पूरे देश में मुथूट फाइनेंस कंपनी की शाखा में कहीं भी हथियार वाले सुरक्षाकर्मी नहीं है और उसकी वजह उन्होंने जो बताया वह आश्चर्यचकित करने वाला था उन्होंने कहा कि कई जगह हथियार वाले सुरक्षाकर्मी कंपनी को नुकसान पहुंचा चुके थे इसी कारण कंपनी ने बिना हथियार वाले सुरक्षाकर्मियों को शाखा में तैनात किया है हालांकि इस घटना के बाद उन्होंने माना कि नए तरीके से सुरक्षा को लेकर रणनीति बनाने की जरूरत है।




Conclusion:बताते चलें कि नगर थाना के यादव चौक के पास मुथूट फाइनेंस कंपनी की शाखा में दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोलकर 55 किलो सोना लूटकर फरार हो गए थे जिसकी कीमत तकरीबन 22 करोड़ बताई जा रही है लेकिन उस दौरान मुथूट फाइनेंस कंपनी के शाखा की सुरक्षा को लेकर लापरवाही सामने आई है शाखा में तैनात दो सुरक्षाबलों की तैनाती थी लेकिन दोनों में से किसी के पास कोई हथियार नहीं था ऐसे में शाखा की सुरक्षा को लेकर बड़ी सवाल खड़े हो रहे हैं।


बाइट -- बी के त्रिपाठी रीजनल मैनेजर मुथूट फाइनेंस कंपनी

बाइक -- सुशील खोपड़े आईजी ऑपरेशन मुख्यालय

Last Updated : Nov 24, 2019, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.