ETV Bharat / state

वैशाली: NH 19 पर भीषण जाम से हलकान सोनपुरवासी - Heavy jam on Sonpur NH 19

स्थानीय युवक सुरेश ने बताया कि देर रात से ही ट्रक चालकों की मनमानी से नो- एंट्री नियम को तोड़ने और ओवरटेक करने से शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर जाम लग जाती है.

वैशाली
भीषण जाम से हलकान सोनपुरवासी
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 7:22 PM IST

वैशाली: सोनपुर एनएच 19 पर बुधवार को एक बार फिर भीषण जाम देखने को मिली. जाम की समस्या से जूझते सोनपुर में ट्रक चालकों के यातायात नियमों की अनदेखी से जाम लगा हुआ है. इसके चलते बजरंग चौक, गोविंद चौक, एनएच 19 सहित क्षेत्र के आधे दर्जन से ज्यादा छोटी-बड़ी सड़कें जाम से प्रभावित हैं.

वैशाली
स्थानीय

इंटरमीडिएट परीक्षार्थी हुए हलकान
बता दें कि जिले में बुधवार को एक बार फिर लगे भीषण जाम में फंसकर इंटर की परीक्षा देने आईं छात्राओं को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यहां जाम की स्थिति ऐसी बनी कि बाकरपुर कुशवाहा चौक से लेकर इधर नए और पुराने गंडक पुल और पश्चिम की तरफ नयागांव से आगे तक छोटे-बड़े वाहन घंटों देर तक फंसे रहे.

पेश है रिपोर्ट

आए दिन जाम की समस्या
स्थानीय लोगों की मानें तो प्रशासन की लापरवाही के चलते ही जाम की स्थिति होती है. स्थानीय युवक सुरेश ने बताया कि देर रात से ही ट्रक चालकों की मनमानी से नो- एंट्री नियम को तोड़ने और ओवरटेक करने से शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर जाम लग जाती है. बता दें कि जेपी सेतु पुल पर प्रशासन की ओर से रात दस से सुबह 5 बजे तक ही ट्रक परिचालन का आदेश दिया गया है. वहीं, इन दिनों जेपी सेतु पुल पर आए दिन जाम की समस्या देखने को मिल रही है. जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वैशाली: सोनपुर एनएच 19 पर बुधवार को एक बार फिर भीषण जाम देखने को मिली. जाम की समस्या से जूझते सोनपुर में ट्रक चालकों के यातायात नियमों की अनदेखी से जाम लगा हुआ है. इसके चलते बजरंग चौक, गोविंद चौक, एनएच 19 सहित क्षेत्र के आधे दर्जन से ज्यादा छोटी-बड़ी सड़कें जाम से प्रभावित हैं.

वैशाली
स्थानीय

इंटरमीडिएट परीक्षार्थी हुए हलकान
बता दें कि जिले में बुधवार को एक बार फिर लगे भीषण जाम में फंसकर इंटर की परीक्षा देने आईं छात्राओं को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यहां जाम की स्थिति ऐसी बनी कि बाकरपुर कुशवाहा चौक से लेकर इधर नए और पुराने गंडक पुल और पश्चिम की तरफ नयागांव से आगे तक छोटे-बड़े वाहन घंटों देर तक फंसे रहे.

पेश है रिपोर्ट

आए दिन जाम की समस्या
स्थानीय लोगों की मानें तो प्रशासन की लापरवाही के चलते ही जाम की स्थिति होती है. स्थानीय युवक सुरेश ने बताया कि देर रात से ही ट्रक चालकों की मनमानी से नो- एंट्री नियम को तोड़ने और ओवरटेक करने से शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर जाम लग जाती है. बता दें कि जेपी सेतु पुल पर प्रशासन की ओर से रात दस से सुबह 5 बजे तक ही ट्रक परिचालन का आदेश दिया गया है. वहीं, इन दिनों जेपी सेतु पुल पर आए दिन जाम की समस्या देखने को मिल रही है. जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Intro:लोकेशन: वैशाली ।
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा ।

: सोंनपुर के जेपीसेतु पुल पर एक बार फिर से ट्रकों के नो- इंट्री के उलंघन करने से जाम लगा हुआ हैं। इसके चलते बजरंगचौक, गोविंदचक, एनएच 19 सहित क्षेत्र के आधे दर्जन छोटी, बड़ी पहुँच रोड भी प्रभावित हुई हैं।


Body:: यहां आएं दिन ट्रकों के द्वारा नो- इंट्री नियम को ताक पर रखने से जेपीसेतु पुल, बजरंगचौक, गोविंदचक, एनएच -19 जाम से प्रभावित होती हैं। स्थानीय जनता की मानें तो पुलिस की लापरवाही के चलते ही ऐसा कुछ होता हैं। उंसने बताया कि देर रात्रि से ही ट्रकों के चालकों द्वारा मनमानी ढंग से नो- इंट्री नियम को तोड़ने से लेकर ओवरटेक करने से शहर के सभी प्रमुख चौक- चौराहा जाम से प्रभावित होती हैं।

वहीं ट्रक चालकों ने ईटीवी भारत द्वारा इस बाबत पूछे गए सवाल को सही करार दिया । एक ट्रक चालक ने आगें बताया कि पुलिस प्रशासन इसके एवज में हमलोगों से मनमानी ढंग से 50 रुपये से लेकर 500 रुपये घुस लेती हैं।

ईटीवी भारत द्वारा पड़ताल किये जानें पर दूर- दूर तक पुलिस दिखाई नहीं दी । इससे स्थानीय जनता में काफी नाराजगी देखी गई । वहीं सोंनपुर से पटना सुबह ड्यूटी जाने वाले लोगों को भी परेशान देखा गया । उधर छोटे- छोटे बच्चें और बच्चियों को स्कूल पहुँचने में भी जाम से कठिनाई हुई ।

मालूम हो कि जेपीसेतु पुल पर प्रशासन द्वारा रात के दस बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक ही परिचालन करने के लिये आदेश दिया गया हैं। पर स्थानीय पुलिस द्वारा पैसे की वसूली कर ट्रको को नो- इंट्री के दिये गए आदेश का धज्जियां उड़ानें में कोई परहेज नहीं दिखती।




Conclusion:बहरहाल, इनदिनों अक्सर जेपीसेतु पुल पर जाम की समस्याएं देखने को मिल रही हैं। इससे स्थानीय जनता को रोजमर्रा जीवन मे कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहें हैं।

स्टोरी:
ओपनिंग PTC, संवाददाता, राजीव, वैशाली ।
01.VO:
बाइट: सुरेश स्थानीय जनता, सोंनपुर ।
02. VO:
बाइट: चालक, मदन ।
CLOSE PTC, संवाददाता, राजीव, वैशाली ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.