ETV Bharat / state

वैशाली: GRP ने 18 दिन पहले चोरी हुए 5 महीने के बच्चे को किया सकुशल बरामद, 4 गिरफ्तार - डीएसपी

पुलिस ने बताया कि गिरोह के मोबाइल को ट्रेस करने पर लोकेशन का पता चला कि बच्चा चोर गिरोह प्रकाश को लेकर कोलकाता के किसी जगह पर है. फिर उस जगह पहुंचकर सभी शातिर चोर को मौके से गिरफ्तार किया गया और बच्चे को भी सकुशल बरामद किया गया.

गिरफ्तार अपराधियों के साथ पुलिस
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 12:22 AM IST

वैशाली: हाजीपुर जीआरपी पुलिस ने बच्चा चोर गिरोह का उद्भेदन करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने 18 दिन पहले चोरी किए गए पांच महीने के बच्चे को भी सकुशल बरामद किया है.

दरअसल, सारण जिले के रहने वाले शशि पांडेय अपने परिवार के साथ 24 जून को हाजीपुर जंक्शन आये हुए थे. उन्हें राजस्थान के बीकानेर जाने के लिये अवध आसाम ट्रेन पकड़नी थी. ट्रेन अपने निर्धारित समय से लेट थी. इसी दौरान बच्चा चोर गिरोह की नजर उस परिवार पर पड़ी. चोर के सरगना ने मौका देखते ही पांच महीने के बच्चे को चुरा लिया.

डीएसपी का बयान

परिजनों का बुरा हाल

कुछ समय बाद जब माता-पिता की नजर बच्चे पर पड़ी तो दोनों घबरा गए. आसपास बच्चे की तलाश की, मगर बच्चा कहीं नहीं मिला. परिजनों ने पूछताछ केंद्र में भी जाकर बच्चे के बारे में पूछा. लेकिन बच्चा कहीं नहीं मिला. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पुलिस ने की पड़ताल

पीड़ित परिवार ने जीआरपी थाना में घटना की जानकारी दी. मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर तुरंत तफ्तीश शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि गिरोह के मोबाइल को ट्रेस करने पर लोकेशन का पता चला कि बच्चा चोर गिरोह प्रकाश को लेकर कोलकाता के किसी जगह पर है. बाद में पुलिस एक टीम गठित कर कोलकाता रवाना हो गई. फिर उस जगह पहुंचकर सभी शातिर चोर को मौके से गिरफ्तार किया. फिर गायब बच्चा को भी सकुशल बरामद किया.

वैशाली: हाजीपुर जीआरपी पुलिस ने बच्चा चोर गिरोह का उद्भेदन करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने 18 दिन पहले चोरी किए गए पांच महीने के बच्चे को भी सकुशल बरामद किया है.

दरअसल, सारण जिले के रहने वाले शशि पांडेय अपने परिवार के साथ 24 जून को हाजीपुर जंक्शन आये हुए थे. उन्हें राजस्थान के बीकानेर जाने के लिये अवध आसाम ट्रेन पकड़नी थी. ट्रेन अपने निर्धारित समय से लेट थी. इसी दौरान बच्चा चोर गिरोह की नजर उस परिवार पर पड़ी. चोर के सरगना ने मौका देखते ही पांच महीने के बच्चे को चुरा लिया.

डीएसपी का बयान

परिजनों का बुरा हाल

कुछ समय बाद जब माता-पिता की नजर बच्चे पर पड़ी तो दोनों घबरा गए. आसपास बच्चे की तलाश की, मगर बच्चा कहीं नहीं मिला. परिजनों ने पूछताछ केंद्र में भी जाकर बच्चे के बारे में पूछा. लेकिन बच्चा कहीं नहीं मिला. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पुलिस ने की पड़ताल

पीड़ित परिवार ने जीआरपी थाना में घटना की जानकारी दी. मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर तुरंत तफ्तीश शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि गिरोह के मोबाइल को ट्रेस करने पर लोकेशन का पता चला कि बच्चा चोर गिरोह प्रकाश को लेकर कोलकाता के किसी जगह पर है. बाद में पुलिस एक टीम गठित कर कोलकाता रवाना हो गई. फिर उस जगह पहुंचकर सभी शातिर चोर को मौके से गिरफ्तार किया. फिर गायब बच्चा को भी सकुशल बरामद किया.

Intro:लोकेशन: वैशाली
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा

हाजीपुर जीआरपी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली हैं। पुलिस ने एक बच्चा चोर गिरोह का उद्भेदन कर आज से 18 दिन पूर्व हाजीपुर जंक्शन से नाटकीय ढंग से पांच महीने का बच्चा प्रकाश को सकुशल कोलकाता से बरामद करने में सफलता पाई हैं साथ ही इस घटना में संलिप्त चार शातिर चोरों को भी मौके से बरामद किया है । गुरुवार को हाजीपुर जीआरपी पुलिस ने एक आयोजित प्रेस- कॉन्फ्रेंस कर इस घटना की पुष्टि की है ।


Body:दरअसल, सारण जिले के रहने वाले शशि पांडेय अपने परिवार के साथ 24 जून को हाजीपुर जंक्शन आये हुए थे ।उन्हें राजस्थान के बीकानेर जानें नके लिये अवध आसाम ट्रेन पकड़नी थी ।ट्रेन अपने निर्धारित समय से लेट थी ।इस दौरान बच्चा चोर गिरोह सरगना के एक शातिर लड़की इस परिवार के एक प्यारा पांच महीने के प्रकाश पर पड़ गयी फिर उसने परिवार के साथ घुल मिल कर उसे अपनो जैसा प्रतित किया । इस दौरान बच्चा की पिता शशि ट्रेन के बारे में पता करने के लिय पूछताछ केंद्र गए उनके थोड़ी देर बाद वापस अपने परिवार के सदस्यों के पास आने पर उन्हें उसका छोटा बच्चा प्रकाश नही दिखाई दिया ।फिर क्या था देखते ही देखते स्टेशन परिसर में परिजनों द्वारा कोहराम मच गया ।पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था ।पीड़ित परिवार बाद में जीआरपी थाना में जाकर घटना की जानकारी दी गई फिर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई ।घटना के बाद पुलिस ने तफ्तीश जारी कर उसे सीसीटीवी से खंगालने पर पता चला कि घटना के दिन उक्त लड़की ने गायब बच्चा को स्टेशन परिसर से एक ऑटो द्वारा जाते हुए देखा ।फिर क्या था जीआरपी पुलिस सक्रिय होकर उस ऑटो चालक को पकड़ी उसपर पुलिस ने पुलिसिया दबाब बढ़ाने पर ऑटो चालक उस रात को गायब बच्चा को ले जाने वाले बच्चा चोर गिरोह हाजीपुर के एक होटल ले गए थे वहां पुलिस पहुँचकर होटल मैनेजर से उसका मोबाइल और पता लिया ।पुलिस ने बताया कि पुलिस ने गिरोह के मोबाइल को ट्रेस करने पर लोकेशन का पता चला कि बच्चा चोर गिरोह गायब बच्चा प्रकास को लेकर कोलकाता के किसी जगह पर हैं। बाद में पुलिस एक टीम गठित कर कोलकाता रवाना हो गई फिर उस जगह पहुँचकर सभी शातिर चोर को मौके से गिरफ्तार किया फिर गायब बच्चा को भी सकुशल बरामद किया ।

चार चोर की इस सरगना में दो पुरुष दो महिला शामिल थी । इसमे तीन वैशाली जिले के रहने वाले है जबकि एक लड़की यूपी की रहने वाली हैं।

Etv संवाददाता जीआरपी के डीएसपी से खास बातचीत की ।


Conclusion:बहरहाल 18 दिन पूर्व की घटना को जीआरपी पुलिस ने अपने सूझबूझ और योजना वध तरीको से इस बच्चा चोर गिरोह को दबोचने में सफलता पाकर गदगद हैं वहीं पुलिस की इस मिली कामयाबी से शहर में सकरात्मक चर्चा हो रही हैं ।

अंत मे यात्रियो से अपील हैं कि अपने गतंव्य स्थान जाने के समय बाहरी किसी भी अपरचित लोगों के घुलने मिलने पर खबरदार हो जाइए ।

टिकटिक डीएसपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.