वैशालीः बिहार के वैशाली में गोलीबारी की जानकारी मिली है. एक स्वर्ण कारोबारी को गोली मारकर (Gold Businessman shot in Vaishali ) घायल कर दिया गया है. बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. कारोबारी अपनी दुकान बंद कर था. इसी दौरान अपराधियों ने गोली मार दी. गंभीर अवस्था में व्यवसायी को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना सहदेई ओपी क्षेत्र के अन्धरावर चौक की है. व्यवसायी का नाम राहुल है वह महुआ का रहने वाला है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः वैशाली में फूल तोड़ने बाहर निकले मां-बेटे पर अपराधियों ने चलाई गोली, महिला बुरी तरह जख्मी
कुछ दिनों से मिल रही थी धमकीः अन्धरावर चौक स्थिती अभी ज्वेलर्स के मालिक राहुल दुकान बन्द कर रहे थे. तभी एक बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने राहुल को गोली मार कर फरार हो गए. गोली राहुल के कमर लगी जिसे आनन फानन में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. यहां से गंभीर रूप में हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही राहुल के परिजन मौके पर पहुंचे. घायल दुकानदार के पिता सुरेश साह ने बताया कि उनका बेटा डेढ़ साल पहले दुकान खोला था और चौक पर ही किराया लेकर रहता था. उन्होंने बताया कि राहुल को कुछ दिनों से धमकी मिल रही थी. तीन चार माह पहले कुछ लोग दुकान से लाखों का सामान भी उठाकर ले गए थे.
"अंधरावर चौक पर डेढ़ साल पहले बेटे ने दुकान खोला है. सुने थे कि पहले से धमकी दी जा रही थी कि गोली मार देंगे. हम कहे थे कि तुम झगड़ा मत करना, अच्छे से रहना. दो-तीन महीना पहले कुछ लोग मिलकर के दुकान पर से सामान ले गए थे. डेरा अन्धराबर चौक के पास ही वह रहता था" -सुरेश साह, घायल के पिता
घटना के पीछे के कारणों का स्पष्ट पता नहींः बताया जा रहा है कि देर शाम घटी इस घटना से बाजार में अफरा तफरी मच गई. अपराधी आराम से हथियार लहराते हुए फरार हो गए. हालांकि घटना का कारण पता नहीं चल सका है. घटना की सूचना मिलते ही सहदेई ओपी की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. इस विषय में थाना अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि स्वर्ण व्यवसाई महुआ के रहने वाले हैं, जो सहदेई बाजार में अभी ज्वेलर्स के नाम से दुकान चलाते हैं. वह दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. तभी उसे बदमाशों ने गोली मार दी. इसके पीछे लूट की नीयत थी या कोई दुश्मनी से ऐसा किया गया है. इसकी जानकारी नहीं हो पाई है.
"स्वर्ण व्यवसाई महुआ के रहने वाले हैं जो सहदेई बाजार में अभी ज्वेलर्स के नाम से दुकान चलाते हैं. वह दुकान बंद कर घर लौट रहे थे तभी उनको गोली मारने की सूचना मिली है. इसके पीछे लूट की नीयत थी या कोई दुश्मनी से ऐसा किया गया है. इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. उन्हें इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है. मामले की छानबीन की जा रही है"- अभिषेक त्रिपाठी, थानाअध्यक्ष सहदेई