ETV Bharat / state

वैशाली: फर्नीचर फैक्ट्री में लगी आग, लाखों रुपये का नुकसान - वैशाली में फर्नीचर फैक्ट्री में आग

बागदुल्हन मोहल्ले में एक फर्नीचर फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया. दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के आग पर काबू पाया. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

etv bharat
आग
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 11:14 AM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के बागदुल्हन मोहल्ले में एक फर्नीचर फैक्ट्री में आग (Furniture Factory Caught Fire) लग गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आसपास के लोग आग पर काबू पाने में जुटे हुए थे लेकिन फिर भी लाखों रुपये का सामान का नुकसान हो गया. वहीं आग लगने की घटना सुनते ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि प्रमोद फर्नीचर हाउस में रात करीब 1:00 बजे स्थानीय लोगों को आग लगने का एहसास हुआ. जिसके बाद लोगों ने देखा कि फर्नीचर फैक्ट्री में आग लगी हुयी है. स्थानीय आग बुझाने का प्रयास करने लगे. आसपास के घरों से बाल्टी और पाइप से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश की जा रही थी. इसी दौरान किसी ने दमकल विभाग की टीम को सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने किसी तरह आग को काबू में किया.

देखें रिपोर्ट.

इसे भी पढ़ें: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में आग, इलाके में मची अफरा-तफरी

आग इतनी भयानक थी कि उसे नियंत्रित करने में सात दमकल की गाड़ियों को लगाना पड़ा. हालांकि आग के ज्यादा नहीं फैलने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. बताया गया कि प्रमोद फैक्ट्री में फर्नीचर बड़ी संख्या में रखा हुआ था. जहां शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने काफी हद तक सामान को बाहर निकाल दिया था. बावजूद लाखों का सामान जलकर राख हो गया.

ये भी पढ़ें: Fire In Bettiah: घर में लगी आग से झुलसकर मवेशी की मौत, लाखों की संपत्ति का नुकसान

'हमलोग जैसे ही खाना खाकर बाहर टहलने गए, तो कोई बोला कि आग लग गई है. उसके बाद हम लोग देखने गए, तो पता चला कि आग लगी हुई है. इसके बाद सारे लोग इकट्ठा हुए और जितना संभव हो सका उतना फैक्ट्री से सामान को बाहर निकाले. दमकल की गाड़ी जरूर आई है. लेकिन समय पर नहीं आई है.' -वीरेंद्र कुमार, स्थानीय

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के बागदुल्हन मोहल्ले में एक फर्नीचर फैक्ट्री में आग (Furniture Factory Caught Fire) लग गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आसपास के लोग आग पर काबू पाने में जुटे हुए थे लेकिन फिर भी लाखों रुपये का सामान का नुकसान हो गया. वहीं आग लगने की घटना सुनते ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि प्रमोद फर्नीचर हाउस में रात करीब 1:00 बजे स्थानीय लोगों को आग लगने का एहसास हुआ. जिसके बाद लोगों ने देखा कि फर्नीचर फैक्ट्री में आग लगी हुयी है. स्थानीय आग बुझाने का प्रयास करने लगे. आसपास के घरों से बाल्टी और पाइप से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश की जा रही थी. इसी दौरान किसी ने दमकल विभाग की टीम को सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने किसी तरह आग को काबू में किया.

देखें रिपोर्ट.

इसे भी पढ़ें: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में आग, इलाके में मची अफरा-तफरी

आग इतनी भयानक थी कि उसे नियंत्रित करने में सात दमकल की गाड़ियों को लगाना पड़ा. हालांकि आग के ज्यादा नहीं फैलने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. बताया गया कि प्रमोद फैक्ट्री में फर्नीचर बड़ी संख्या में रखा हुआ था. जहां शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने काफी हद तक सामान को बाहर निकाल दिया था. बावजूद लाखों का सामान जलकर राख हो गया.

ये भी पढ़ें: Fire In Bettiah: घर में लगी आग से झुलसकर मवेशी की मौत, लाखों की संपत्ति का नुकसान

'हमलोग जैसे ही खाना खाकर बाहर टहलने गए, तो कोई बोला कि आग लग गई है. उसके बाद हम लोग देखने गए, तो पता चला कि आग लगी हुई है. इसके बाद सारे लोग इकट्ठा हुए और जितना संभव हो सका उतना फैक्ट्री से सामान को बाहर निकाले. दमकल की गाड़ी जरूर आई है. लेकिन समय पर नहीं आई है.' -वीरेंद्र कुमार, स्थानीय

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.