ETV Bharat / state

वैशाली में अलाव से लगी आग, 4 घर जलकर राख

author img

By

Published : Dec 1, 2022, 7:12 AM IST

वैशाली में अलावा से आग (Fire in Vaishali) लगने की घटना सामने आई है. आग से 4 घर जलकर खाख हो गए हैं. घर में रखा कई सामान भी पूरी तरह जल गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली में अलाव से लगी आग
वैशाली में अलाव से लगी आग

वैशाली: बिहार के वैशाली में अलाव से घर में भीषण आग (Fire in House due to Bonfire) लगने की घटना सामने आई है. अचानक आग लग जाने से 4 घर जलकर पूरी तरह राख हो गए. घर के अंदर रखा रखा फर्नीचर, रुपए, गहने, कपड़े सहित तमाम सामान पूरी तरह खाख में तब्दील हो गया. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के करहरी पंचायत के वार्ड नंबर 14 की बताइ गई है. जहां पूनम देवी, पवन सहनी, विनोद सहनी और सुलेखा देवी का घर पूरी तरह जल गया है. वहीं आग को नियंत्रित करने के प्रयास में घर के तीन लोग आंशिक रूप से जख्मी हो गए.

पढ़ें-गैस सिलेंडर लीकेज से घर में लगी आग, दो बाइक समेत कई सामान जलकर राख


अलाव से घर में लगी आग: बताया जा रहा है कि प्यारे साहनी के यहां लोगों ने लकड़ी और सुखे पत्तों से अलावा जलाया था. आधे दर्जन से ज्यादा लोगों ने अलावा के पास बैठकर ठंढ से राहत पाई थी. जिसके बाद बचे हुए अलाव को समाप्त नहीं किया गया, उसी बचे हुए आग में सूखी लकड़ी और पत्तों को जोड़कर दुबारा जलाया गया. बताया जाता है कि अलावा के पास ही जलावन रखा हुआ था जो आग की चपेट में आ गया और धीरे धीरे कर आग ने अपनी चपेट में पूरे घर को ले लिया. एक घर से दूसरे घर, दूसरे से तीसरे और इस तरह आसपास बने चार घर धू धू कर जलने लगे. घरवालों के शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हुए और आग को नियंत्रित करने का प्रयास करने लगे.

आग में जला लाखों का सामान: आग को बढ़ता देख इसी बीच किसी ने भगवानपुर थाना को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर भगवानपुर थाना और एक दमकल की गाड़ी ने आग को फैलने से रोक दिया. हालांकि इस बीच चार घर पूरी तरह जलकर राख हो गए. जिसमें रखा सारा सामान भी जलकर खाख हो गया. सामान की कीमत लाखों में बताई जा रही है. वहीं आग लगने का लाइव वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ तौर से दिखाई दे रहा है कि आग ने विकराल रूप धारण किया हुआ है. लोग आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास जरूर कर रहे हैं लेकिन घर सहित घर में रखा सारा सामान धू-धू कर जलता जा रहा है. इस विषय में अग्निशामक विभाग को पीड़ित पक्ष के द्वारा आवेदन देकर मुआवजा की मांग की गई है.

पढ़ें-मोबाइल चोरी के आरोपी की झोपड़ी में दबंगों ने लगाई आग, 1 मवेशी की जलकर मौत

वैशाली: बिहार के वैशाली में अलाव से घर में भीषण आग (Fire in House due to Bonfire) लगने की घटना सामने आई है. अचानक आग लग जाने से 4 घर जलकर पूरी तरह राख हो गए. घर के अंदर रखा रखा फर्नीचर, रुपए, गहने, कपड़े सहित तमाम सामान पूरी तरह खाख में तब्दील हो गया. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के करहरी पंचायत के वार्ड नंबर 14 की बताइ गई है. जहां पूनम देवी, पवन सहनी, विनोद सहनी और सुलेखा देवी का घर पूरी तरह जल गया है. वहीं आग को नियंत्रित करने के प्रयास में घर के तीन लोग आंशिक रूप से जख्मी हो गए.

पढ़ें-गैस सिलेंडर लीकेज से घर में लगी आग, दो बाइक समेत कई सामान जलकर राख


अलाव से घर में लगी आग: बताया जा रहा है कि प्यारे साहनी के यहां लोगों ने लकड़ी और सुखे पत्तों से अलावा जलाया था. आधे दर्जन से ज्यादा लोगों ने अलावा के पास बैठकर ठंढ से राहत पाई थी. जिसके बाद बचे हुए अलाव को समाप्त नहीं किया गया, उसी बचे हुए आग में सूखी लकड़ी और पत्तों को जोड़कर दुबारा जलाया गया. बताया जाता है कि अलावा के पास ही जलावन रखा हुआ था जो आग की चपेट में आ गया और धीरे धीरे कर आग ने अपनी चपेट में पूरे घर को ले लिया. एक घर से दूसरे घर, दूसरे से तीसरे और इस तरह आसपास बने चार घर धू धू कर जलने लगे. घरवालों के शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हुए और आग को नियंत्रित करने का प्रयास करने लगे.

आग में जला लाखों का सामान: आग को बढ़ता देख इसी बीच किसी ने भगवानपुर थाना को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर भगवानपुर थाना और एक दमकल की गाड़ी ने आग को फैलने से रोक दिया. हालांकि इस बीच चार घर पूरी तरह जलकर राख हो गए. जिसमें रखा सारा सामान भी जलकर खाख हो गया. सामान की कीमत लाखों में बताई जा रही है. वहीं आग लगने का लाइव वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ तौर से दिखाई दे रहा है कि आग ने विकराल रूप धारण किया हुआ है. लोग आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास जरूर कर रहे हैं लेकिन घर सहित घर में रखा सारा सामान धू-धू कर जलता जा रहा है. इस विषय में अग्निशामक विभाग को पीड़ित पक्ष के द्वारा आवेदन देकर मुआवजा की मांग की गई है.

पढ़ें-मोबाइल चोरी के आरोपी की झोपड़ी में दबंगों ने लगाई आग, 1 मवेशी की जलकर मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.