ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'बिहार में कुशासन की सरकार.. बुलडोजर चलाने और एनकाउंटर की जरूरत'- नीरज बबलू - Former Minister Neeraj Kumar Bablu

बिहार में जहरीली शराब कांड पर नीतीश को घेरते हुए पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि बिहार में कुशासन की सरकार है. यहां जंगल राज व्याप्त है. उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बुलडोजर चलाने और अपराधियों के एनकाउंटर की जरूरत है. पढ़ें पूरी खबर-

नीरज कुमार बबलू पूर्व मंत्री व बीजेपी नेता
नीरज कुमार बबलू पूर्व मंत्री व बीजेपी नेता
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 2:14 PM IST

नीरज कुमार बबलू, पूर्व मंत्री व बीजेपी नेता

वैशाली: बिहार के वैशाली में बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौतों पर आरोप लगाते हुए नीतीश कुमार को घेरा. नीरज बबलू ने कहा कि बिहार में कुशासन की सरकार है. बिहार में अपराधियों का एनकाउंटर और बुलडोजर की कार्रवाई यूपी की तर्ज पर होना जरूरी हो गया है.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'पलटनिया मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार', CM पर भड़के अश्विनी चौबे.. कहा-'उनके पेट में बड़का-बड़का जहरीला दांत'

नीतीश सरकार पर बरसे बबलू: इसके साथ ही नीरज कुमार बबलू ने जहरीली शराब से हुई मौत मामले में भी सरकार पर हमला बोला और कहा कि सरकार मुआवजा देने की कंडीशन को मुश्किल बना रही है. स्थानीय नेताओं के द्वारा सर्टिफाइड होने पर ही मुआवजा मिलना चाहिए. दरअसल, हाजीपुर के सर्किट हाउस में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित एक बैठक में शामिल होने नीरज कुमार बबलू पहुंचे थे, जहां कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला.

'अनकंडीशनल मिले जहरीली शराब पीड़ितों को मुआवजा': नीरज कुमार बबलू ने एक सवाल के जबाब में कहा कि यह लगातार हम लोग बोल रहे हैं कि जहरीली शराब पूरे बिहार में धड़ल्ले से बिक रही है. हम लोग लगातार यह भी आवाज बुलंद कर रहे हैं कि जो भी जहरीली शराब पीकर गरीब-दलित मर रहे हैं उनको भी तुरंत मुआवजा दिया जाए. ताकि, वहां पर गरीबों कुछ सहारा मिल सके. नीतीश कुमार जी के कान पर जूं नहीं रेंग रहा था. लेकिन जब भारतीय जनता पार्टी के द्वारा दबाव बनाया गया तो अब लग रहा है कुछ मुआवजा मिलेगा. लेकिन काफी सख्त कंडीशन के साथ यह मुआवजे की बात हो रही है. हम लोगों की मांग है कि बिना किसी शख्स कंडीशन के, बिना किसी पेंच लगाए मुआवजा दिया जाए.

'बिहार में कुशासन की सरकार': नीरज कुमार बबलू ने आगे कहा कि दूसरा यह है कि जो जहरीली शराब बेचते हैं उनकी गिरफ्तारी हो. उनके घर पर बुलडोजर चले, यह मांग हम लोगों की है. बिहार में अपराधियों का एनकाउंटर करने की जरूरत है. तभी बिहार में शांति व्यवस्था बहाल होगी. इस समय ऐसा हाल है कि जंगलराज व्याप्त हो कर कुशासन की सरकार बन गई है.


"यह लगातार हम लोग बोल रहे हैं कि जहरीली शराब पूरे बिहार में धड़ल्ले से बिक रही है. जो जहरीली शराब बेचते हैं उनकी गिरफ्तारी हो और उनके घर पर बुलडोजर चले. बिहार में भी अपराधियों का सफाया करने की जरूरत है. तब जाकर बिहार शांति से चलेगा, नहीं तो बिहार में जंगलराज व्याप्त है और कुशासन की सरकार है. बिहार में सुशासन का बलात्कार हो गया है" - नीरज कुमार बबलू, पूर्व मंत्री व बीजेपी नेता

नीरज कुमार बबलू, पूर्व मंत्री व बीजेपी नेता

वैशाली: बिहार के वैशाली में बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौतों पर आरोप लगाते हुए नीतीश कुमार को घेरा. नीरज बबलू ने कहा कि बिहार में कुशासन की सरकार है. बिहार में अपराधियों का एनकाउंटर और बुलडोजर की कार्रवाई यूपी की तर्ज पर होना जरूरी हो गया है.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'पलटनिया मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार', CM पर भड़के अश्विनी चौबे.. कहा-'उनके पेट में बड़का-बड़का जहरीला दांत'

नीतीश सरकार पर बरसे बबलू: इसके साथ ही नीरज कुमार बबलू ने जहरीली शराब से हुई मौत मामले में भी सरकार पर हमला बोला और कहा कि सरकार मुआवजा देने की कंडीशन को मुश्किल बना रही है. स्थानीय नेताओं के द्वारा सर्टिफाइड होने पर ही मुआवजा मिलना चाहिए. दरअसल, हाजीपुर के सर्किट हाउस में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित एक बैठक में शामिल होने नीरज कुमार बबलू पहुंचे थे, जहां कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला.

'अनकंडीशनल मिले जहरीली शराब पीड़ितों को मुआवजा': नीरज कुमार बबलू ने एक सवाल के जबाब में कहा कि यह लगातार हम लोग बोल रहे हैं कि जहरीली शराब पूरे बिहार में धड़ल्ले से बिक रही है. हम लोग लगातार यह भी आवाज बुलंद कर रहे हैं कि जो भी जहरीली शराब पीकर गरीब-दलित मर रहे हैं उनको भी तुरंत मुआवजा दिया जाए. ताकि, वहां पर गरीबों कुछ सहारा मिल सके. नीतीश कुमार जी के कान पर जूं नहीं रेंग रहा था. लेकिन जब भारतीय जनता पार्टी के द्वारा दबाव बनाया गया तो अब लग रहा है कुछ मुआवजा मिलेगा. लेकिन काफी सख्त कंडीशन के साथ यह मुआवजे की बात हो रही है. हम लोगों की मांग है कि बिना किसी शख्स कंडीशन के, बिना किसी पेंच लगाए मुआवजा दिया जाए.

'बिहार में कुशासन की सरकार': नीरज कुमार बबलू ने आगे कहा कि दूसरा यह है कि जो जहरीली शराब बेचते हैं उनकी गिरफ्तारी हो. उनके घर पर बुलडोजर चले, यह मांग हम लोगों की है. बिहार में अपराधियों का एनकाउंटर करने की जरूरत है. तभी बिहार में शांति व्यवस्था बहाल होगी. इस समय ऐसा हाल है कि जंगलराज व्याप्त हो कर कुशासन की सरकार बन गई है.


"यह लगातार हम लोग बोल रहे हैं कि जहरीली शराब पूरे बिहार में धड़ल्ले से बिक रही है. जो जहरीली शराब बेचते हैं उनकी गिरफ्तारी हो और उनके घर पर बुलडोजर चले. बिहार में भी अपराधियों का सफाया करने की जरूरत है. तब जाकर बिहार शांति से चलेगा, नहीं तो बिहार में जंगलराज व्याप्त है और कुशासन की सरकार है. बिहार में सुशासन का बलात्कार हो गया है" - नीरज कुमार बबलू, पूर्व मंत्री व बीजेपी नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.