ETV Bharat / state

श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को दिया जा रहा भोजन और पानी, कई स्टेशनों पर बनाए गए फूड प्वाइंट

पूर्व मध्य रेल की ओर से प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए सारी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. प्रवासी श्रमिकों की बड़ी संख्या को देखते हुए उसी के अनुसार पूर्व मध्य रेल ने भी अपनी तैयार कर रखी है.

स्टेशनों पर बनाए गए फूड प्वाइंट
स्टेशनों पर बनाए गए फूड प्वाइंट
author img

By

Published : May 29, 2020, 12:31 PM IST

वैशाली: जिले में पूर्व मध्य रेल की ओर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को भोजन, पानी सहित अन्य सुविधाएं अपलब्ध करायी जा रही है. पूर्व मध्य रेल हाजीपुर की ओर से एक कार्य योजना और सेवाभाव के तहत ये कार्य किया जा रहा है. देश के विभिन्न प्रदेशों से चलकर जितनी भी श्रमिक स्पेशल यहां पहुंच रही हैं. उन सभी से यात्रा करने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए पूर्व मध्य रेल निरंतर प्रयासरत है.

vaishali
यात्रियों को भोजन और पानी की सुविधा

स्टेशनों पर बनाए गए फूड प्वाइंट
प्रवासी श्रमिकों को भोजन और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके. इसके लिए पूर्व मध्य रेल के पटना, मुजफ्फरपुर, दीन दयाल उपाध्याय, धनबाद, समस्तीपुर सहित 2 दर्जन से अधिक स्टेशनों पर फूड प्वाइंट बनाए गए हैं. जहां श्रमिक एक्सप्रेस के यात्रियों को भोजन, पानी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इस विषम परिस्थिति में अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए पूर्व मध्य रेल के सिग्नल और दूरसंचार विभाग ने दनापुर में 27 मई को 09509 उधना-अररिया श्रमिक स्पेशल के यात्रियों, स्टेशन परिसर में मौजूद अन्य यात्रियों के मध्य 2 हजार फुड पैकेट का वितरण किया.

vaishali
स्टेशनों पर बनाए गए फूड प्वाइंट

स्टेशन पर भोजन और पानी की व्यवस्था
समस्तीपुर मंडल के सीतामढ़ी स्टेशन पर 1200 और बरौनी स्टेशन पर 06241 श्रमिक स्पेशल के प्रवासी श्रमिकों को भोजन और पानी दिया गया. इसी तरह 28 मई को दानापुर में प्रवासी श्रमिकों के मध्य 4 हजार फुड पैकेट और पानी के बोतल वितरित किए गए. वहीं, धनबाद मंडल में 28 मई को अब तक बरकाकाना और गोमो स्टेशनों पर 3000 प्रवासी श्रमिकों को भोजन, पानी, फल, बच्चों के लिए केक उपलब्ध कराया गया. इसके बाद ही ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई.

वैशाली: जिले में पूर्व मध्य रेल की ओर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को भोजन, पानी सहित अन्य सुविधाएं अपलब्ध करायी जा रही है. पूर्व मध्य रेल हाजीपुर की ओर से एक कार्य योजना और सेवाभाव के तहत ये कार्य किया जा रहा है. देश के विभिन्न प्रदेशों से चलकर जितनी भी श्रमिक स्पेशल यहां पहुंच रही हैं. उन सभी से यात्रा करने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए पूर्व मध्य रेल निरंतर प्रयासरत है.

vaishali
यात्रियों को भोजन और पानी की सुविधा

स्टेशनों पर बनाए गए फूड प्वाइंट
प्रवासी श्रमिकों को भोजन और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके. इसके लिए पूर्व मध्य रेल के पटना, मुजफ्फरपुर, दीन दयाल उपाध्याय, धनबाद, समस्तीपुर सहित 2 दर्जन से अधिक स्टेशनों पर फूड प्वाइंट बनाए गए हैं. जहां श्रमिक एक्सप्रेस के यात्रियों को भोजन, पानी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इस विषम परिस्थिति में अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए पूर्व मध्य रेल के सिग्नल और दूरसंचार विभाग ने दनापुर में 27 मई को 09509 उधना-अररिया श्रमिक स्पेशल के यात्रियों, स्टेशन परिसर में मौजूद अन्य यात्रियों के मध्य 2 हजार फुड पैकेट का वितरण किया.

vaishali
स्टेशनों पर बनाए गए फूड प्वाइंट

स्टेशन पर भोजन और पानी की व्यवस्था
समस्तीपुर मंडल के सीतामढ़ी स्टेशन पर 1200 और बरौनी स्टेशन पर 06241 श्रमिक स्पेशल के प्रवासी श्रमिकों को भोजन और पानी दिया गया. इसी तरह 28 मई को दानापुर में प्रवासी श्रमिकों के मध्य 4 हजार फुड पैकेट और पानी के बोतल वितरित किए गए. वहीं, धनबाद मंडल में 28 मई को अब तक बरकाकाना और गोमो स्टेशनों पर 3000 प्रवासी श्रमिकों को भोजन, पानी, फल, बच्चों के लिए केक उपलब्ध कराया गया. इसके बाद ही ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.