वैशाली: महात्मा गांधी सेतु पर चलती बस में आग (Fire in moving bus on Mahatma Gandhi Setu) लग गई. आग के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बस हाजीपुर से पटना की ओर जा रही थी. घटना महात्मा गांधी सेतु के पाया संख्या 37 के पास की है.
ये भी पढ़ें-बोरिंग रोड के अपार्टमेंट में लगी आग, दमकल की टीम पहुंची
महात्मा गांधी सेतु पर बस में लगी आग: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पब्लिक बस हाजीपुर से पटना की ओर जा रही थी. महात्मा गांधी सेतु पुल के 37 नंबर पाया पर जैसे ही बस पहुंची थी कि अचानक बस में आग लग गई. आग की जानकारी लगते ही अफरा-तफरी मच गई. बस में मौजूद सभी लोग आनन-फानन में निकल कर बस से दूर हो गए और बस धू-धू कर जलने लगी.
फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू: आग लगने की जानकारी मिलने के बाद गंगाब्रिज थाना पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और लगभग 1 घंटे के प्रयास के बाद किसी तरह आग पर नियंत्रण पाया गया. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया गया कि बस के अंदर रखे तमाम समान बस की सीटें सहित अन्य सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया.
किसी के हताहत होने की सूचना नहीं: बस में आग लगने को लेकर गंगा ब्रिज थाना के अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि बस हाजीपुर से पटना की ओर जा रही थी. 37 नंबर पाया के पास बस में आग लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने मिलकर आग को नियंत्रित किया. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है.
"बस हाजीपुर से पटना की ओर जा रही थी. 37 नंबर पाया के पास बस में आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग को नियंत्रित किया है. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है."- सुनील कुमार, गंगाब्रिज थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें-विश्वेश्वरैया भवन पहुंचे CM नीतीश, कहा- इतनी देर तक किसी सरकारी भवन में आग लगते नहीं देखा