ETV Bharat / state

वैशाली में मनचलों ने नाबालिग के साथ अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल, प्राथमिकी दर्ज - molested minor in Vaishali

वैशाली में नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करने और उसका अश्लील वीडियो बनाकर धमकी देने वाले चार लड़कों के गिरोह के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया गया है. आरोपी और पीड़ित के बीच का ऑडियो क्लिप भी सामने आया है. जिसमें आरोपी धमकी दे रहा है कि- 'वो हाल कर दूंगा की आत्महत्या कर लोगो'. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

राजापाकर थाना वैशाली
राजापाकर थाना वैशाली
author img

By

Published : Sep 11, 2022, 5:41 PM IST

Updated : Sep 11, 2022, 8:22 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में स्कूल जाने वाली नाबालिग लड़कियों के साथ अश्लील हरकत (molested minor in Vaishali) करने और अश्लील तस्वीरों को वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है. राजापाकड़ थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक ग्रामीण ने इस संबंध में थाने में आवेदन दिया है. साथ ही एक ऑडियो क्लिप और कई अश्लील तस्वीरें भी सुपुर्द की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-बेटे के सामने महिला से दुष्कर्म, FIR दर्ज करने की जगह उल्टा 'पीड़िता को हड़का रही पुलिस'

वैशाली में मनचलों की दबंगई: बताया जा रहा है कि गांव के रहने वाले चार मनचले युवक स्कूल आने जाने वाली लड़कियों से अश्लील हरकत करते थे. साथ ही उनका वीडियो भी बनाते हैं और फिर उन्हें वीडियो के सहारे ब्लैकमेल करने का काम करते थे. इतना ही नहीं इस संबंध में जब पीड़िता के घरवालों ने आरोपी लड़के से फोन पर बात की तो आरोपी लड़कों ने परिजनों को धमकाया. आरोपी ने यहां तक कहा कि मेरे पास काफी तस्वीरे हैं, मैं वो हाल कर दूंगा की तुमको आत्महत्या करना पड़ेगा. जिसके बाद से पीड़ित के घरवाले काफी डरे हुए हैं.

पीड़िता के परिजनों ने दर्ज कराया प्राथमिकी: पीड़िता के घर वालों ने गांव के ही चार लड़कों के खिलाफ थाने में आवेदन देकर पुलिस करवाई की गुहार लगाई है. आवेदन में बताया गया है कि दो बाइक पर चारों युवक उन रास्तों पर अक्सर रहते हैं, जिधर से स्कूल पढ़ने वाली लड़कियां आती जाती हैं और एकांत देखते ही छेड़खानी शुरू कर देते हैं. पीड़ित पक्ष के द्वारा थाने में दिए गए आवेदन में लिखा गया है कि विद्यालय में पढ़ने वाली लड़कियां हैं. जिनके साथ छेड़खानी और अश्लील हरकत रास्ते में की जाती है. इस मामले में 4 लोगों को आरोपी बनाया गया है, उनमें दो सगे भाई हैं.

अश्लील तस्वीर बनाकर किया वायरल: आवेदन में आगे बताया गया है कि ऐसी कई बच्चियां है जिनके साथ इन चारों ने अश्लील तस्वीरें बनाई हुई हैं और सभी को ब्लैकमेल करते हैं. इन्हीं लड़कियों में से एक बच्ची आवेदक के परिवार की भी है. जिसने आवेदक को पूरी बात बताई है. उसने बताया है कि अभद्र व्यवहार के साथ ही यौन शोषण और मानसिक शोषण भी इन चारों के द्वारा किया जाता है. साथ ही इन चारों के द्वारा तस्वीरें भी वायरल की गई हैं. जिससे इन बच्चियों पर चरित्र हीनता का सामाजिक तौर पर आरोप लग रहा है. जिसके कारण बच्चियां काफी डरी सहमी हुईं है.

आरोपियों ने दिया धमकी: बताया जा रहा है कि मामला सामने आने के बाद आरोपी पक्ष की ओर से गाली गलौज और धमकी भी दिया जा रहा है. इससे संबंधित एक ऑडियो क्लिप भी थाने को दी गई है. वहीं इस विषय में राजापाकर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने फोन लाइन पर बताया कि स्कूल पढ़ने के लिए आने जाने वाली लड़कियों के साथ 4 मनचलों द्वारा अश्लील हरकत करने और अश्लील तस्वीरें वायरल करने का मामला सामने आया है. इसमें एक ऑडियो क्लिप भी सामने आया है. आवेदक के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. साथ ही पुलिस आरोपियों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

मामले की जांच में जुटी: बताया जा रहा है कि अगस्त महीने से राजापाकर थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्चियों का अश्लील फोटो वायरल करने का मामला सामने आया था. लेकिन पहले इस मामले को ग्रामीण स्तर पर सुलझाने का कई बार प्रयास किया गया. जिन युवकों पर आरोप लगाया गया है, वह सभी गांव के दबंग परिवार के युवक बताए जा रहे हैं. ऐसे में पीड़ित पक्ष आरोपियों के खिलाफ आवाज उठाने में डर रहा था. लेकिन जब बहुत ज्यादा तस्वीरें वायरल होने लगा और पीड़ित पक्ष को धमकी मिलने लगा तो मजबूरन उन लोगों ने इस बाबत लिखित आवेदन थाने को दिया. जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. पीड़ित पक्ष के द्वारा जो एक बातचीत की ऑडियो क्लिप दी गई है. उसमें आरोपी कह रहा है कि उसके पास इतनी सारी अश्लील तस्वीरें हैं. जिसके कारण पीड़ित पक्ष को आत्महत्या करने पर वह मजबूर कर देगा.

"स्कूल पढ़ने के लिए आने जाने वाली लड़कियों के साथ 4 मनचलों द्वारा अश्लील हरकत करने और अश्लील तस्वीरें वायरल करने का मामला सामने आया है. इसमें एक ऑडियो क्लिप भी सामने आया है. आवेदक के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. साथ ही पुलिस आरोपियों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है" - नीरज कुमार, राजापाकड़ थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें-नाबालिग की हत्या मामले में सगे मामा को उम्र कैद, दुष्कर्म में असफल होने पर ली थी भांजी की जान

वैशाली: बिहार के वैशाली में स्कूल जाने वाली नाबालिग लड़कियों के साथ अश्लील हरकत (molested minor in Vaishali) करने और अश्लील तस्वीरों को वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है. राजापाकड़ थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक ग्रामीण ने इस संबंध में थाने में आवेदन दिया है. साथ ही एक ऑडियो क्लिप और कई अश्लील तस्वीरें भी सुपुर्द की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-बेटे के सामने महिला से दुष्कर्म, FIR दर्ज करने की जगह उल्टा 'पीड़िता को हड़का रही पुलिस'

वैशाली में मनचलों की दबंगई: बताया जा रहा है कि गांव के रहने वाले चार मनचले युवक स्कूल आने जाने वाली लड़कियों से अश्लील हरकत करते थे. साथ ही उनका वीडियो भी बनाते हैं और फिर उन्हें वीडियो के सहारे ब्लैकमेल करने का काम करते थे. इतना ही नहीं इस संबंध में जब पीड़िता के घरवालों ने आरोपी लड़के से फोन पर बात की तो आरोपी लड़कों ने परिजनों को धमकाया. आरोपी ने यहां तक कहा कि मेरे पास काफी तस्वीरे हैं, मैं वो हाल कर दूंगा की तुमको आत्महत्या करना पड़ेगा. जिसके बाद से पीड़ित के घरवाले काफी डरे हुए हैं.

पीड़िता के परिजनों ने दर्ज कराया प्राथमिकी: पीड़िता के घर वालों ने गांव के ही चार लड़कों के खिलाफ थाने में आवेदन देकर पुलिस करवाई की गुहार लगाई है. आवेदन में बताया गया है कि दो बाइक पर चारों युवक उन रास्तों पर अक्सर रहते हैं, जिधर से स्कूल पढ़ने वाली लड़कियां आती जाती हैं और एकांत देखते ही छेड़खानी शुरू कर देते हैं. पीड़ित पक्ष के द्वारा थाने में दिए गए आवेदन में लिखा गया है कि विद्यालय में पढ़ने वाली लड़कियां हैं. जिनके साथ छेड़खानी और अश्लील हरकत रास्ते में की जाती है. इस मामले में 4 लोगों को आरोपी बनाया गया है, उनमें दो सगे भाई हैं.

अश्लील तस्वीर बनाकर किया वायरल: आवेदन में आगे बताया गया है कि ऐसी कई बच्चियां है जिनके साथ इन चारों ने अश्लील तस्वीरें बनाई हुई हैं और सभी को ब्लैकमेल करते हैं. इन्हीं लड़कियों में से एक बच्ची आवेदक के परिवार की भी है. जिसने आवेदक को पूरी बात बताई है. उसने बताया है कि अभद्र व्यवहार के साथ ही यौन शोषण और मानसिक शोषण भी इन चारों के द्वारा किया जाता है. साथ ही इन चारों के द्वारा तस्वीरें भी वायरल की गई हैं. जिससे इन बच्चियों पर चरित्र हीनता का सामाजिक तौर पर आरोप लग रहा है. जिसके कारण बच्चियां काफी डरी सहमी हुईं है.

आरोपियों ने दिया धमकी: बताया जा रहा है कि मामला सामने आने के बाद आरोपी पक्ष की ओर से गाली गलौज और धमकी भी दिया जा रहा है. इससे संबंधित एक ऑडियो क्लिप भी थाने को दी गई है. वहीं इस विषय में राजापाकर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने फोन लाइन पर बताया कि स्कूल पढ़ने के लिए आने जाने वाली लड़कियों के साथ 4 मनचलों द्वारा अश्लील हरकत करने और अश्लील तस्वीरें वायरल करने का मामला सामने आया है. इसमें एक ऑडियो क्लिप भी सामने आया है. आवेदक के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. साथ ही पुलिस आरोपियों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

मामले की जांच में जुटी: बताया जा रहा है कि अगस्त महीने से राजापाकर थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्चियों का अश्लील फोटो वायरल करने का मामला सामने आया था. लेकिन पहले इस मामले को ग्रामीण स्तर पर सुलझाने का कई बार प्रयास किया गया. जिन युवकों पर आरोप लगाया गया है, वह सभी गांव के दबंग परिवार के युवक बताए जा रहे हैं. ऐसे में पीड़ित पक्ष आरोपियों के खिलाफ आवाज उठाने में डर रहा था. लेकिन जब बहुत ज्यादा तस्वीरें वायरल होने लगा और पीड़ित पक्ष को धमकी मिलने लगा तो मजबूरन उन लोगों ने इस बाबत लिखित आवेदन थाने को दिया. जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. पीड़ित पक्ष के द्वारा जो एक बातचीत की ऑडियो क्लिप दी गई है. उसमें आरोपी कह रहा है कि उसके पास इतनी सारी अश्लील तस्वीरें हैं. जिसके कारण पीड़ित पक्ष को आत्महत्या करने पर वह मजबूर कर देगा.

"स्कूल पढ़ने के लिए आने जाने वाली लड़कियों के साथ 4 मनचलों द्वारा अश्लील हरकत करने और अश्लील तस्वीरें वायरल करने का मामला सामने आया है. इसमें एक ऑडियो क्लिप भी सामने आया है. आवेदक के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. साथ ही पुलिस आरोपियों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है" - नीरज कुमार, राजापाकड़ थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें-नाबालिग की हत्या मामले में सगे मामा को उम्र कैद, दुष्कर्म में असफल होने पर ली थी भांजी की जान

Last Updated : Sep 11, 2022, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.