वैशाली: बिहार के वैशाली में दो पक्षों के बीच मारपीट (Fight Between Two Sides In Vaishali) का मामला सामने आया है. जिले के महुआ प्रखंड से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो बीते 30 अगस्त की बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार लूडो खेलने को लेकर दो पक्षों में करीब दो सप्ताह पूर्व विवाद हुआ था, जिसको लेकर कहासुनी हुई थी लेकिन तब कुछ लोगों के हस्तक्षेप से दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया गया था. इसी बात को लेकर 30 अगस्त को महुआ थाना क्षेत्र के छ्तवारा गांव निवासी मोहम्मद शाकिर का पुत्र सिमरान जब महुआ से घर लौट रहा था, तभी घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उसकी बेरहमी पिटाई कर दी.
ये भी पढ़ें- VIDEO : देखिए बिहार के गोपालगंज में किस तरह चली गोली, बरसे ईंट पत्थर, फायरिंग में दो जख्मी
वैशाली में दो पक्षों के बीच मारपीट: मारपीट में वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. हंगामा होने पर स्थानीय लोगों के द्वारा जख्मी को महुआ अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. जहां घायल युवक का इलाज चल रहा है. पिटाई की घटना का किसी ने वीडियो बना कर वायरल कर दिया है. इस संबंध में घायल युवक ने महुआ थाना में लिखित शिकायत की है. जिसमें पीड़ित सिमरान ने बताया की पवन कुमार, पंकज कुमार, मजीत कुमार, आशुतोष कुमार पिता अशोक राम व विंदा राम सभी महुआ थाना क्षेत्र के छ्तवारा रायभान गांव निवासी हैं.
लूडो खेलने के विवाद में मारपीट : मिली जानकारी के अनुसार लूडो खेलने के विवाद में मारपीट हुई है. इस संबंध में महुआ थाना ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति के द्वारा थाने में आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं पीड़ित के भाई इमरान ने कहा कि- '15 दिन पहले लूडो खेला गया था. जिसमें बेइमानी हुआ था. उसके बाद हाथापाई हुआ और फिर समझौता के बाद बात खत्म हो गई थी. लेकिन 29 तारीख को महुआ से आ रहे थे, पैसा, चेन सब ले लिया है और मारपीट भी किया है. मारपीट का वीडियो बाजार जानेवालों ने बनाया है.'