ETV Bharat / state

Vaishali Crime: कपड़ा सुखाने को लेकर दो पक्षों में विवाद, खूनी झड़प में 12 से ज्यादा लोग घायल - ईटीवी भारत बिहार

बिहार के वैशाली में खूनी झड़प में दर्जनों लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज चल रहा है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 2:14 AM IST

वैशालीः बिहार के वैशाली में दो पक्षों के बीच मारपीट (fight in vaishali) में 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. दोनों पक्षों से घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना जिले के वैशाली के लालगंज की करताहा पंचायत वार्ड एक की है. पीड़ित विकास कुमार ने बताया कि घर के लोग कपड़ा धुलाई कर सुखाने के लिए अपने दीवार पर रखे थे. जिससे रामवृक्ष पासवान के घर के आंगन में पानी टपकने लगा. इसी को लेकर कहासुनी हुई. देखते ही देखते मारपीट होने लगी.

यह भी पढ़ेंः Begusarai Crime News: बेगूसराय में बदमाशों ने मुखिया को दिनदहाड़े मारी गोली, समर्थकों ने NH पर शव रख किया प्रदर्शन

धारदार हथियार से हमलाः दोनों तरफ से लाठी डंडे और धारदार हथियार से हमला होने लगा, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए है. सभी घायलों को लालगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस दोनों पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. लालगंज थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि अभी घायलों का बयान नहीं आया है. मामले की जांच की जा रही है.

गाली-गलौज का आरोपः रामवृक्ष पासवान ने बताया कि दीवार के बगल में मेरा दरवाजा है. कपड़ा का पानी गिरने से लोग फिसल रहे थे. इसी बात के लिए रोका गया तो सभी प्लान करके अन्य लोगो को लेकर आया और मारपीट की. दूसरे पक्ष से दीनानाथ ने बताया कि हमलोगों को गाली देने लगा. खेत से काम कर आए तो देखा कि घर का सामान बिखरा था. गांव वालों ने कहा कि पंचायती होगी, इसके बाद बात होगी. उनलोगों ने कहां की पंचायती नहीं मानेंगे. मेरी मां को लाठी से रोड से मार रहा था, विरोध करने पर मेरे साथ भी मारपीट की गई.

"दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है. दोनों पक्षों के घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी घायलों का बयान नहीं आया है. बयान दर्ज करने के बाद मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी." - अमरेंद्र कुमार, लालगंज थानाध्यक्ष

वैशालीः बिहार के वैशाली में दो पक्षों के बीच मारपीट (fight in vaishali) में 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. दोनों पक्षों से घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना जिले के वैशाली के लालगंज की करताहा पंचायत वार्ड एक की है. पीड़ित विकास कुमार ने बताया कि घर के लोग कपड़ा धुलाई कर सुखाने के लिए अपने दीवार पर रखे थे. जिससे रामवृक्ष पासवान के घर के आंगन में पानी टपकने लगा. इसी को लेकर कहासुनी हुई. देखते ही देखते मारपीट होने लगी.

यह भी पढ़ेंः Begusarai Crime News: बेगूसराय में बदमाशों ने मुखिया को दिनदहाड़े मारी गोली, समर्थकों ने NH पर शव रख किया प्रदर्शन

धारदार हथियार से हमलाः दोनों तरफ से लाठी डंडे और धारदार हथियार से हमला होने लगा, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए है. सभी घायलों को लालगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस दोनों पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. लालगंज थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि अभी घायलों का बयान नहीं आया है. मामले की जांच की जा रही है.

गाली-गलौज का आरोपः रामवृक्ष पासवान ने बताया कि दीवार के बगल में मेरा दरवाजा है. कपड़ा का पानी गिरने से लोग फिसल रहे थे. इसी बात के लिए रोका गया तो सभी प्लान करके अन्य लोगो को लेकर आया और मारपीट की. दूसरे पक्ष से दीनानाथ ने बताया कि हमलोगों को गाली देने लगा. खेत से काम कर आए तो देखा कि घर का सामान बिखरा था. गांव वालों ने कहा कि पंचायती होगी, इसके बाद बात होगी. उनलोगों ने कहां की पंचायती नहीं मानेंगे. मेरी मां को लाठी से रोड से मार रहा था, विरोध करने पर मेरे साथ भी मारपीट की गई.

"दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है. दोनों पक्षों के घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी घायलों का बयान नहीं आया है. बयान दर्ज करने के बाद मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी." - अमरेंद्र कुमार, लालगंज थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.