वैशाली: बिहार के वैशाली में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे और ईंट पत्थर चले. बराटी ओपी थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में छात्रा और उसके पूरे परिवार के साथ मारपीट का एक मामला सामने आया है. इस घटना में छात्रा सहित चार लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (land dispute in Vaishali ) (Fight between two groups in Vaishali)
यह भी पढ़ें: बिन बुलाए शादी में खाना खाने पहुंचा छात्र, दूल्हे ने कहा- हॉस्टल के दोस्तों के लिए भी ले जाना
वैशाली में दो गुटों में झड़प: पूरा मामला बिदुपुर स्टेशन रोड में स्थित जमीन के विवाद से जुड़ा है. जिसको लेकर दो पक्षो में खूनी झड़प हुई. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने हथियार का भय दिखाकर मारपीट के दौरान दुकान में रखे पैसे भी लूट लिए. हालांकि मारपीट और दुकान में तोड़फोड़ की लाइव तस्वीर सामने आने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
'गुंडों को भेजकर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश': पीड़ित पिंटू कुमार ने बताया कि 50 की संख्या में लोग आए थे. उनके हाथों में लाठी वगैरह थे. असमाजिक तत्वों ने हमपर हमला कर दिया. अचानक किए गए इस हमले में कुल 4 लोगो घायल हुए हैं. उनलोगों के पास पिस्तौल भी थी. मारपीट के बाद धमकी दिया गया है कि फिर से आएंगे. मारपीट का कारण जमीन विवाद था. 20 वर्षों से केस चल रहा है. जमीन पर गुंडा लोगों को जमीन कैप्चर करवाने के लिए भेजा था. पुलिस को सूचना दिए थे तो पुलिस आई और बातचीत करके पूछताछ करके चली गई.
"किसी के हाथ में लाठी थी तो किसी के पास तलवार था तो कुछ लोगों के पास पिस्तौल भी थी. पूरे परिवार के साथ मारपीट की गई. जमीन विवाद में मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. गुंडा लोगों को पैसा दिया गया था ताकि जमीन कैप्चर कर ले. पुलिस को सूचना दिए लेकिन पुलिस नहीं आई. पुलिस ने कोई मदद नहीं की. राजेश कुमार और विनोद ने हमारे साथ मारपीट करवाई है."- पिंटु कुमार, पीड़ित
खूनी झड़प का वीडियो वायरल: जमीनी विवाद में हुए इस खूनी झड़प का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में लाठी डंडे बरसाए जा रहे हैं. वहीं ईंट पत्थर भी चलाई जा रही है. यहां तक की महिलाओं और बच्चियों को भी नहीं बख्शा जा रहा है. पीड़ित पक्ष के द्वारा यह भी आरोप लगाया गया है कि उनकी दुकान में भी लूटपाट की गई है. दुकान के गल्ले में रखा गया हजारों रुपए बदमाश ले गए हैं.