ETV Bharat / state

वैशाली: ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत, परिवार के 4 लोग घायल

ऑटो और ट्रक की टक्कर में पिता और पुत्र की मौत हो गई, जबकि अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस मृतकों के शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.

father and son died in auto and truck collision
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 8:10 AM IST

वैशाली: हाजीपुर गंगा ब्रिज थाना अंतर्गत महात्मा गांधी सेतु पर एक ऑटो और ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई.

पिता और पुत्र की मौत
गंगा ब्रिज थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि एक ही परिवार के 5 लोग छठ मनाने के लिए कोलकाता से छपरा जा रहे थे. इस सड़क हादसे में पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इन घायलों को इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वहीं इस घटना के बाद हाजीपुर सड़क पर जाम लग गया, जिससे वाहनों की लंबी कतारे लग गई.

जांच में जुटी पुलिस
इस घटना में मृतकों की पहचान श्रीनिवास प्रसाद और मुन्ना प्रसाद के रूप में की गई है. वहीं घायलों ने बताया कि वे अपने पिता और भाई के साथ छठ मनाने के लिए छपरा जा रहे थे, जहां रास्ते में यह हादसा हो गया. वहीं पुलिस ने पिता और पुत्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है.

वैशाली: हाजीपुर गंगा ब्रिज थाना अंतर्गत महात्मा गांधी सेतु पर एक ऑटो और ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई.

पिता और पुत्र की मौत
गंगा ब्रिज थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि एक ही परिवार के 5 लोग छठ मनाने के लिए कोलकाता से छपरा जा रहे थे. इस सड़क हादसे में पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इन घायलों को इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वहीं इस घटना के बाद हाजीपुर सड़क पर जाम लग गया, जिससे वाहनों की लंबी कतारे लग गई.

जांच में जुटी पुलिस
इस घटना में मृतकों की पहचान श्रीनिवास प्रसाद और मुन्ना प्रसाद के रूप में की गई है. वहीं घायलों ने बताया कि वे अपने पिता और भाई के साथ छठ मनाने के लिए छपरा जा रहे थे, जहां रास्ते में यह हादसा हो गया. वहीं पुलिस ने पिता और पुत्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.