वैशाली: जिले के हसनपुर गांव में एक किसान शिव कुमार सिंह की बेरहमी से पिटाई के कारण मौत हो गई. वहीं, किसान का एक परिजन गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बताया जाता है कि किसान शिव कुमार सिंह अपने खेत में लगी फसल को देखने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान कुछ लोग किसी कारण से फसल को नुकसान पहुंचा रहे थे. उन्होंने फसल को नुकसान पहुंचाने से मना किया, जिसमें हल्का विवाद हुआ, इसके बाद शिव कुमार सिंह के घर पर 15 से 20 की संख्या में लोग आ धमके और किसान की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी.
डॉक्टर ने किया मृत घोषित
हालांकि इस दौरान किसान को बचाने के लिए परिजन आए तो लोगों ने परिजनों की भी पिटाई कर दी. इस घटना में किसान और उसके एक परिजन बुरी तरह घायल हो गए. जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जंदाहा ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने किसान को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया.
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
इस घटना के बाद परिजनों ने बताया कि पहले भी फसल बर्बाद कर दिए जाने को लेकर विवाद हुआ था. उस समय भी घर पर चढ़कर मारपीट कर घायल कर दिया गया था. जिसको लेकर शिव कुमार ने थाने में मामला दर्ज करवाया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसी कारण से इस बार किसान की हत्या कर दी गई.
जांच में जुटी पुलिस
इसके अलावे ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी 2 घंटे की देरी से पहुंची. घटनास्थल पर पुलिस की देरी से पहुंचने पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई.