ETV Bharat / state

वैशाली: फसल क्षति करने से मना करने पर किसान की पीट-पीटकर हत्या - वैशाली किसान हत्या न्यूज

खेत में फसल को नुकसान पहुंचाने से मना करने पर किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वहीं, एक अन्य परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसका इलाज सदर अस्पताल हाजीपुर में चल रहा है.

वैशाली
वैशाली
author img

By

Published : May 21, 2020, 6:46 PM IST

Updated : May 22, 2020, 10:01 PM IST

वैशाली: जिले के हसनपुर गांव में एक किसान शिव कुमार सिंह की बेरहमी से पिटाई के कारण मौत हो गई. वहीं, किसान का एक परिजन गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बताया जाता है कि किसान शिव कुमार सिंह अपने खेत में लगी फसल को देखने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान कुछ लोग किसी कारण से फसल को नुकसान पहुंचा रहे थे. उन्होंने फसल को नुकसान पहुंचाने से मना किया, जिसमें हल्का विवाद हुआ, इसके बाद शिव कुमार सिंह के घर पर 15 से 20 की संख्या में लोग आ धमके और किसान की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी.

पेश है रिपोर्ट

डॉक्टर ने किया मृत घोषित
हालांकि इस दौरान किसान को बचाने के लिए परिजन आए तो लोगों ने परिजनों की भी पिटाई कर दी. इस घटना में किसान और उसके एक परिजन बुरी तरह घायल हो गए. जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जंदाहा ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने किसान को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया.

Vaishali farmer murder news
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

पुलिस पर लापरवाही का आरोप
इस घटना के बाद परिजनों ने बताया कि पहले भी फसल बर्बाद कर दिए जाने को लेकर विवाद हुआ था. उस समय भी घर पर चढ़कर मारपीट कर घायल कर दिया गया था. जिसको लेकर शिव कुमार ने थाने में मामला दर्ज करवाया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसी कारण से इस बार किसान की हत्या कर दी गई.

जांच में जुटी पुलिस
इसके अलावे ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी 2 घंटे की देरी से पहुंची. घटनास्थल पर पुलिस की देरी से पहुंचने पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई.

वैशाली: जिले के हसनपुर गांव में एक किसान शिव कुमार सिंह की बेरहमी से पिटाई के कारण मौत हो गई. वहीं, किसान का एक परिजन गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बताया जाता है कि किसान शिव कुमार सिंह अपने खेत में लगी फसल को देखने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान कुछ लोग किसी कारण से फसल को नुकसान पहुंचा रहे थे. उन्होंने फसल को नुकसान पहुंचाने से मना किया, जिसमें हल्का विवाद हुआ, इसके बाद शिव कुमार सिंह के घर पर 15 से 20 की संख्या में लोग आ धमके और किसान की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी.

पेश है रिपोर्ट

डॉक्टर ने किया मृत घोषित
हालांकि इस दौरान किसान को बचाने के लिए परिजन आए तो लोगों ने परिजनों की भी पिटाई कर दी. इस घटना में किसान और उसके एक परिजन बुरी तरह घायल हो गए. जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जंदाहा ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने किसान को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया.

Vaishali farmer murder news
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

पुलिस पर लापरवाही का आरोप
इस घटना के बाद परिजनों ने बताया कि पहले भी फसल बर्बाद कर दिए जाने को लेकर विवाद हुआ था. उस समय भी घर पर चढ़कर मारपीट कर घायल कर दिया गया था. जिसको लेकर शिव कुमार ने थाने में मामला दर्ज करवाया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसी कारण से इस बार किसान की हत्या कर दी गई.

जांच में जुटी पुलिस
इसके अलावे ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी 2 घंटे की देरी से पहुंची. घटनास्थल पर पुलिस की देरी से पहुंचने पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई.

Last Updated : May 22, 2020, 10:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.