ETV Bharat / state

लालगंज थानेदार सीबी शुक्ला के आवास पर छापेमारी, EOU और STF की टीम मौजूद - थानेदार सीबी शुक्ला के आवास पर आर्थिक अपराध इकाई

वैशाली के लालगंज थाना के थानेदार सीबी शुक्ला के सरकारी आवास पर छापेमारी की जा रही है. यह छापेमारी आर्थिक अपराध इकाई और एसटीएफ की टीम मिलकर कर रही है. इसके साथ ही थानाध्यक्ष से पूछताछ भी की जा रही है.

थानेदार सीबी शुक्ला
थानेदार सीबी शुक्ला
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 10:41 AM IST

Updated : Dec 1, 2021, 4:17 PM IST

वैशाली: आर्थिक अपराध इकाई इन दिनों लगातार भ्रष्टाचार में संलिप्त पदाधिकारियों पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में वैशाली जिले के लालगंज थानेदार सीबी शुक्ला (EOU Team Raids At SHO Residence) के सरकारी आवास पर आर्थिक अपराध इकाई और एसटीएफ की टीम की छापेमारी चल रही है. ये छापेमारी तकरीबन सवा 8 बजे से चल रही है. इस दौरान थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला से पूछताछ भी जारी है.

बताया जा रहा है कि सीबी शुक्ला यहां कई वर्षों से रहते आ रहे हैं. भवन के तीसरे माले पर उनका आवास है. इसके पहले सदर थाना मैं पोस्टिंग के दौरान ही उन्होंने यहां किराए का आवास लिया था. सूत्रों के मुताबकि छापेमारी टीम को शक है कि आय से अधिक मामलों के दस्तावेज इस मकान में छुपा कर रखे गए हो सकते हैं. यही कारण है कि पिछले 6 घंटों से भी ज्यादा समय से ईओयू की टीम फ्लोर को सील कर अंदर जांच पड़ताल में जुटी हुई है. ये भी जानकारी सामने आ रही है कि लालगंज के तत्कालीन इंस्पेक्टर रोहन कुमार का भी इसी मकान में आवास है. संभावना है कि उनके फ्लैट में भी ईओयू पूछताछ करें क्योंकि सदर थाना में जब सीबी शुक्ला सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे तब रोहन कुमार बतौर थाना अध्यक्ष कार्य कर रहे थे.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन: सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, सत्तापक्ष भी आक्रामक

अवैध शराब में संलिप्तता के आरोप में थानेदार चंद्रभूषण शुक्ला के कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. आर्थिक अपराध इकाई और एसटीएफ की टीम ने उनके सरकारी आवास से कई कागजात को भी जब्त किया है. इसके साथ ही मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है. टीम सीबी शुक्ला से बन्द कमरे में पूछताछ भी कर रही है. हालांकि इस संदर्भ में छापेमारी टीम कुछ भी बोलने से बच रही है.

ये भी पढ़ें: नरकटियागंज में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान, 5 लीटर शराब के साथ उपकरण बरामद

आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने अवैध शराब कारोबारियों से संबंध रखने में थानाध्यक्ष की संलिप्ता पायी है. जिसे लेकर थानाध्यक्ष के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति होने का केस भी दर्ज किया गया है. बीते 30 नवंबर को थानेदार के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था. इसके बाद कोर्ट से सर्च वारंट लेने के बाद तीन ठिकानों पर सुबह से ही छापेमारी चल रही है. यह छापेमारी लालगंज थाना परिसर व आवास, छपरा शहर स्थित आवास, सिवान के रघुनाथपुर स्थित पैतृक आवास पर चल रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

वैशाली: आर्थिक अपराध इकाई इन दिनों लगातार भ्रष्टाचार में संलिप्त पदाधिकारियों पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में वैशाली जिले के लालगंज थानेदार सीबी शुक्ला (EOU Team Raids At SHO Residence) के सरकारी आवास पर आर्थिक अपराध इकाई और एसटीएफ की टीम की छापेमारी चल रही है. ये छापेमारी तकरीबन सवा 8 बजे से चल रही है. इस दौरान थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला से पूछताछ भी जारी है.

बताया जा रहा है कि सीबी शुक्ला यहां कई वर्षों से रहते आ रहे हैं. भवन के तीसरे माले पर उनका आवास है. इसके पहले सदर थाना मैं पोस्टिंग के दौरान ही उन्होंने यहां किराए का आवास लिया था. सूत्रों के मुताबकि छापेमारी टीम को शक है कि आय से अधिक मामलों के दस्तावेज इस मकान में छुपा कर रखे गए हो सकते हैं. यही कारण है कि पिछले 6 घंटों से भी ज्यादा समय से ईओयू की टीम फ्लोर को सील कर अंदर जांच पड़ताल में जुटी हुई है. ये भी जानकारी सामने आ रही है कि लालगंज के तत्कालीन इंस्पेक्टर रोहन कुमार का भी इसी मकान में आवास है. संभावना है कि उनके फ्लैट में भी ईओयू पूछताछ करें क्योंकि सदर थाना में जब सीबी शुक्ला सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे तब रोहन कुमार बतौर थाना अध्यक्ष कार्य कर रहे थे.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन: सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, सत्तापक्ष भी आक्रामक

अवैध शराब में संलिप्तता के आरोप में थानेदार चंद्रभूषण शुक्ला के कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. आर्थिक अपराध इकाई और एसटीएफ की टीम ने उनके सरकारी आवास से कई कागजात को भी जब्त किया है. इसके साथ ही मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है. टीम सीबी शुक्ला से बन्द कमरे में पूछताछ भी कर रही है. हालांकि इस संदर्भ में छापेमारी टीम कुछ भी बोलने से बच रही है.

ये भी पढ़ें: नरकटियागंज में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान, 5 लीटर शराब के साथ उपकरण बरामद

आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने अवैध शराब कारोबारियों से संबंध रखने में थानाध्यक्ष की संलिप्ता पायी है. जिसे लेकर थानाध्यक्ष के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति होने का केस भी दर्ज किया गया है. बीते 30 नवंबर को थानेदार के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था. इसके बाद कोर्ट से सर्च वारंट लेने के बाद तीन ठिकानों पर सुबह से ही छापेमारी चल रही है. यह छापेमारी लालगंज थाना परिसर व आवास, छपरा शहर स्थित आवास, सिवान के रघुनाथपुर स्थित पैतृक आवास पर चल रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 1, 2021, 4:17 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.