वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) हाजीपुर के सीपीआरओ राजेश कुमार (CPRO Rajesh Kumar) ने बताया कि ठंड के दौरान कोहरे की संभावना को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे की 23 जोड़ी ट्रेनें रद्द की गई हैं और कुछ ट्रेनों के दिनों में कमी की गई है. साथ ही कुछ ट्रेनों का समापन किया गया है.
ये भी पढ़ें- 15 दिसंबर से पहले सहरसा-ललितग्राम के बीच फिर शुरू होगी ट्रेन सेवा! CRS ने किया निरीक्षण
जिन ट्रेनों को कंपलीटली कैंसिल किया गया है, ऐसी 23 जोड़ी गाड़ियां हैं. जिनमें मुख्य रुप से पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस, अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस, कोलकाता-नदाल डेम एक्सप्रेस, कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस, कामाख्या-दिल्ली एक्सप्रेस, सीतामढ़ी-आनंद विहार एक्सप्रेस, जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस सहित 23 गाड़ियां पूर्णत: रद्द की गई है. यह सभी गाड़ियां दिसंबर, जनवरी और फरवरी माह में पूर्णत: बंद रहेंगी.
इसके अतिरिक्त 21 जोड़ी गाड़ियां हैं, जिनके चलने के दिनों में कमी (Decreased running of 21 pairs of Trains) की गई है. जिसमें पटना से हावड़ा के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस है, जो अब गुरुवार को नहीं चलेगी. पटना से रांची के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस अब शुक्रवार को नहीं चलेगी. राय नगर टर्मिनल से नई दिल्ली जाने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस यह बुधवार को नहीं चलेगी और नई दिल्ली से पटना को आने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस गुरुवार को नई दिल्ली से नहीं चलेगी.
ये भी पढ़ें- धार्मिक और पर्यटन स्थलों की यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन, जान लें IRCTC का ये पैकेज
उसी तरह गया से नई दिल्ली के बीच चलने वाली महाबोधि एक्सप्रेस सोमवार को नहीं चलेगी और नई दिल्ली से गया आने वाली महाबोधि ट्रेन मंगलवार को नहीं चलेगी. कुछ प्रमुख ट्रेनें हैं जो सप्ताह में 1 दिन नहीं चलेंगी. उनमें रक्सौल आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस है, सहरसा से नई दिल्ली चलने वाली वैशाली एक्सप्रेस है जो सहरसा से प्रत्येक मंगलवार को नहीं चलेगी और नई दिल्ली से सहरसा के लिए बुधवार को नहीं चलेगी. उसी तरह राजगीर से नई दिल्ली के लिए चलने वाली 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस सोमवार को नहीं चलेगी, राजगीर और नई दिल्ली से नहीं चलेगी.
भागलपुर और आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस भी सप्ताह में 2 दिन रद्द रहेगी. भागलपुर से यह मंगलवार और गुरुवार आनंद विहार से यह ट्रेन बुधवार और शुक्रवार को नहीं चलेगी. इसके अतिरिक्त हावड़ा से मथुरा एक्सप्रेस उसका आंशिक समापन आगरा कैंप में ही करेंगे. वह आगरा कैंट और मथुरा के बीच रद्द रहेगी.
ये भी पढ़ें- नालंदा ट्रेन डिरेल मामला: लापरवाही के चलते स्टेशन मास्टर और रेलवे गार्ड निलंबित
वहीं, कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है. इनमें प्रमुख रूप से पटना से प्रस्थान करने वाली गाड़ी पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस है जो अपने कानपुर, फर्रुखाबाद, मथुरा, अजमेर, भरतपुर के रास्ते चलाई जाएगी. कोटा पटना एक्सप्रेस भी अपने परिवर्तित मार्ग भरतपुर, अजमेर, मथुरा, कानपुर, लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी. बिहार में रद्द की गई ट्रेनों से बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं. ऐसे में जाहिर है बिहार में रेल यात्रियों को असुविधा (Rail passengers inconvenienced in Bihar) का सामना करना पड़ेगा, लेकिन बढ़ने वाली ठंड और कोहरे के बीच सुरक्षा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल हाजीपुर को कदम उठाना पड़ा है.