वैशाली: पूर्व मध्य रेल हाजीपुर अब तक 750 पीपीई किट बनाकर तैयार कर लिया है. अगले माह के अंत तक 30 हजार पीपीई किट तैयार कर लिए जाने का सीपीआरओ ने दावा किया है. वहीं, प्रदेश में मेडिकल स्टाफ के लिए पीपीई किट की भारी कमी है.
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. इस आपात स्थिति से निपटने के लिए पूर्व मध्य रेल हाजीपुर की तरफ से तेजी से पीपीई किट बनाए जा रहे हैं. पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के तरफ से प्रतिदिन औसतन 200 पीपीई किट का निर्माण किया जा रहा है. डीआरडीओ ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी थी, उसके बाद भारतीय रेल के अन्य कारखानों को भी इसके निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है. इस क्रम में पूर्व मध्य रेल के तरफ से पीपीई किट का निर्माण युद्धस्तर पर किया जा रहा है.
31 मई तक 30 हजार पीपीई किट बनाने का लक्ष्य
दानापुर मंडल के तरफ से प्रतिदिन लगभग 200 पीपीई किट तैयार किए जा रहे हैं. 16 अप्रैल 2020 तक कुल 750 पीपीई किट तैयार किए जा चुके हैं. कर्मी 31 मई तक कुल 30 हजार पीपीई किट तैयार करने में रात- दिन लगे हुए हैं. इस पीपीई किट को रेलवे के डॉक्टर, नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ को उपलब्ध कराए जा रहे हैं.