वैशाली: कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉक डाउन है. लॉक डाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए जिले में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 129वीं जयंती सादगी से मनाई गई है. जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी ने सादे समारोह में ही जयंती मनाई और अम्बेडकर के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.
जिलाधिकारी उदिता सिंह, उप विकास आयुक्त विजय प्रकाश मीणा, एसडीपीओ सदर राघव दयाल समेत दर्जनों अधिकारी ने समाहरणालय परिसर स्थित डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस मौके पर बाबा साहब के मार्गों पर चलने का संकल्प लिया. वहीं, दूसरी तरफ आरजेडी नेता बालेन्द्र दास ने अपने हाजीपुर निवास स्थान पर सोशल डिस्टेंसन का पालन करते हुए डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर राजद नेता बालेन्द्र दास ने कहा कि अम्बेडकर का योगदान देश के लिए अमूल्य है. उनके बताए मार्गो पर सभी को चलने का संकल्प लेना चाहिए.
सोशल डिस्टेंस के साथ मनाई गई जयंती
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए देश मे लॉक डाउन लगाई गई है. आज पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉक डाउन बढ़ाने का निर्णय लिया है जो 3 मई तक जारी रहेगा. वहीं, जिले में अधिकारी से लेकर राजनीतिक पार्टियों तक सादे समारोह में बाबा साहब डॉ अम्बेडकर की 129वीं जयंती मनाई. इसमें खास कर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया.