ETV Bharat / state

चमकी से वैशाली में 15 बच्चों की मौत! लू से निपटने के लिए धारा 144 लागू - bihar news

भीषण गर्मी और लू के कहर को देखते हुए जिला वैशाली और मधुबनी में धारा 144 लगा दी गई है. साथ ही लोगों को 11 बजे दिन से शाम 4 बजे तक घर के अंदर रहने की डीएम ने अपील की है.

राजीव रौशन,डीएम वैशाली
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 10:41 AM IST

Updated : Jun 19, 2019, 1:52 PM IST

वैशाली/मधुबनीः चमकी बुखार से सैकड़ों बच्चों की हो रही मौत को देखते हुए जिले के डीएम राजीव रौशन ने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर जिले में इससे निपटने के लिय निर्देश दिए. साथ ही जिले में धारा 144 लागू कर दी गई हैं. डीएम ने लू से बचने के लिये लोगों को सुबह 11 बजे से संध्या 4 बजे तक अपने घर में रहने की अपील की है. वहीं, मधुबनी में भी लू के कहर को देखते हुए धारा 144 लगा दी गई है.

चमकी से 15 बच्चों की मौत
वैशाली जिले में भी चमकी बीमारी ने धीरे-धीरे अपना पांव पसारने शुरू कर दिया है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक जिले में अब तक डेढ़ दर्जन बच्चों की जान चली गई है. हालांकि जिलाधिकारी राजीव रौशन ने चमकी से 15 बच्चों की मौत होने की बात कही है. मंगलवार को जिले मुख्यालय समाहरणालय स्थित डीएम कक्ष में पूरे दिन अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ डीएम ने मीटिंग कर चमकी बीमारी से निपटने के लिये सकरात्मक कदम उठाने की बात कही.

डीएम राजीव रौशन से बात करते हुए संवाददाता

25 जून तक बन्द रहेंगे सभी स्कूल
डीएम ने जिले के सभी 16 प्रखंडों के सरकारी अस्पतालों में ओआरएस का घोल और जरूरी दवा पर्याप्त मात्रा में रखने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 15 बच्चों की मौत हुई है. जिसकी जांच कराई जा रही कि ये मौतें चमकी से हुई है या किसी और वजह से. उन्होंने आश्वस्त किया कि चमकी बीमारी आगे किसी को अपने चपेट में नहीं ले इसके लिए प्रशासन तैयार है. मुजफ्फरपुर जिले से सटे हुए गोरौल, भगवानपुर, अन्य क्षेत्र पर प्रशासन की नजरें हैं. प्रचंड गर्मी को देखते हुए डीएम ने जिले के सभी शिक्षण संस्थान, सरकारी स्कूल, कॉलेज, प्राइवेट और अन्य शिक्षा से सम्बंधित संस्थानों को 25 जून तक बन्द रखने का निर्देश दिया है.

मधुबनी में भी धारा 144
वहीं, मधुबनी के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने भी भीषण गर्मी और लू को देखते हुए 22 जून तक सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय को बंद रखने का आदेश दिया है. लेकिन इस दौरान गैर शैक्षणिक कार्य सुबह 6:00 बजे से पूर्वाहन 9:00 बजे तक संपादित किए जाएंगे. मॉनसून के आधार पर विद्यालय के अवकाश की अवधि बढ़ाई भी जा सकती है. साथ ही दिन के 11:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. इस दौरान जिला में कोई भी सरकारी या गैर सरकारी निर्माण कार्य नहीं होगा.

जिले के सभी कोचिंग संस्थानों को भी बंद करने का आदेश दिया गया है. सांस्कृतिक या जन समागम का कार्यक्रम भी 11:00 बजे से 4:00 बजे तक खुली जगह पर आयोजित नहीं किया जाएगा. जिलाधिकारी ने धारा144 सख्ती से लागू करने का आदेश दिया है.

वैशाली/मधुबनीः चमकी बुखार से सैकड़ों बच्चों की हो रही मौत को देखते हुए जिले के डीएम राजीव रौशन ने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर जिले में इससे निपटने के लिय निर्देश दिए. साथ ही जिले में धारा 144 लागू कर दी गई हैं. डीएम ने लू से बचने के लिये लोगों को सुबह 11 बजे से संध्या 4 बजे तक अपने घर में रहने की अपील की है. वहीं, मधुबनी में भी लू के कहर को देखते हुए धारा 144 लगा दी गई है.

चमकी से 15 बच्चों की मौत
वैशाली जिले में भी चमकी बीमारी ने धीरे-धीरे अपना पांव पसारने शुरू कर दिया है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक जिले में अब तक डेढ़ दर्जन बच्चों की जान चली गई है. हालांकि जिलाधिकारी राजीव रौशन ने चमकी से 15 बच्चों की मौत होने की बात कही है. मंगलवार को जिले मुख्यालय समाहरणालय स्थित डीएम कक्ष में पूरे दिन अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ डीएम ने मीटिंग कर चमकी बीमारी से निपटने के लिये सकरात्मक कदम उठाने की बात कही.

डीएम राजीव रौशन से बात करते हुए संवाददाता

25 जून तक बन्द रहेंगे सभी स्कूल
डीएम ने जिले के सभी 16 प्रखंडों के सरकारी अस्पतालों में ओआरएस का घोल और जरूरी दवा पर्याप्त मात्रा में रखने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 15 बच्चों की मौत हुई है. जिसकी जांच कराई जा रही कि ये मौतें चमकी से हुई है या किसी और वजह से. उन्होंने आश्वस्त किया कि चमकी बीमारी आगे किसी को अपने चपेट में नहीं ले इसके लिए प्रशासन तैयार है. मुजफ्फरपुर जिले से सटे हुए गोरौल, भगवानपुर, अन्य क्षेत्र पर प्रशासन की नजरें हैं. प्रचंड गर्मी को देखते हुए डीएम ने जिले के सभी शिक्षण संस्थान, सरकारी स्कूल, कॉलेज, प्राइवेट और अन्य शिक्षा से सम्बंधित संस्थानों को 25 जून तक बन्द रखने का निर्देश दिया है.

मधुबनी में भी धारा 144
वहीं, मधुबनी के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने भी भीषण गर्मी और लू को देखते हुए 22 जून तक सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय को बंद रखने का आदेश दिया है. लेकिन इस दौरान गैर शैक्षणिक कार्य सुबह 6:00 बजे से पूर्वाहन 9:00 बजे तक संपादित किए जाएंगे. मॉनसून के आधार पर विद्यालय के अवकाश की अवधि बढ़ाई भी जा सकती है. साथ ही दिन के 11:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. इस दौरान जिला में कोई भी सरकारी या गैर सरकारी निर्माण कार्य नहीं होगा.

जिले के सभी कोचिंग संस्थानों को भी बंद करने का आदेश दिया गया है. सांस्कृतिक या जन समागम का कार्यक्रम भी 11:00 बजे से 4:00 बजे तक खुली जगह पर आयोजित नहीं किया जाएगा. जिलाधिकारी ने धारा144 सख्ती से लागू करने का आदेश दिया है.

Intro:लोकेशन: वैशाली
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा

प्रदेश में चमकी बीमारी द्वारा सैकडों निर्दोष बच्चों की जान चली जानें के बाद वैशाली जिले के डीएम राजीव रौशन ने मंगलवार को जिले के सभी विभागों के साथ मैराथन मीटिंग कर इससे निपटने के लिय दिशा निर्देश दिया । वही प्रचंड गर्मी (लू) से बचने के लिये लोगों को सुबह 11 बजे से संध्या 4 बजे तक अपने घर मे रहने के लिये अपील भी किया । जिले में धारा 144 लागू कर दी गयी हैं और जिले के सभी शिक्षण संस्थान 25 जून तक बन्द कर दिया गया हैं ।


Body: वैशाली जिले में चमकी बीमारी ने धीरे धीरे अपना पाँव पसारने लगीं हैं ताजा रिपोर्ट हैं कि जिले में अभी तक डेढ़ दर्जन निर्दोष छोटे छोटे बच्चें की जान चली गयीं हैं । हालांकि जिलाधिकारी राजीव रौशन ने इस बाबत 15 बच्चों की चमकी बीमारी से मौत होने की बात तो करते हैं पर अभी इसकी पुष्टि के लिये जांच की बात कहते हैं ।

मंगलवार को जिले के मुख्यालय हाजीपुर के समाहरणालय स्थित डीएम कक्ष में पूरे दिन अलग अलग विभागों के अधिकारियों के साथ डीएम ने मैराथन मीटिंग कर चमकी बीमारी से निपटने के लिये सकरात्मक कदम उठाने की बात कही । मसलन, जिले के सभी 16 प्रखंडो में सरकारी अस्पतालों में ओआरएस की घोल और जरूरी दवा पर्याप्त मात्रा में रखने की बात कही हैं ।साथ ही लोगों से भी अपील किया हैं कि चमकी या लू जैसे बीमारी की चपेट में आने वाले मरीजों को तुरंत वाहन से अस्पताल पहुचाने का कार्य करे बाकी का काम जिला प्रशासन एवं मेडिकल चिकित्सक पर छोड़ दे ।उन्होंने Etv भारत के इस संवाददाता से बताया कि जिले में अभी तक चमकी बीमारी से 15 बच्चें की मौत हुई हैं । उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा हैं कि चमकी बीमारी आगें किसी को अपने चपेट में नहीं ले इसको लेकर वे एहतियात के तौर पर युद्ध स्तर पर कार्य मे जुटे हुए हैं ।

विदित हो कि मुजफ्फरपुर में चमकी बीमारी ने अभी तक 130 निर्दोष बच्चों की जान ले चुकी हैं ।

मुजफ्फरपुर जिले से सटा हुए गोरौल, भगवानपुर, अन्य क्षेत्र पर प्रशासन की नजरें हैं ।

वही प्रचंड गर्मी को देखते हुए डीएम ने जिले के सभी शिक्षण संस्थान, सरकारी स्कूल, कॉलेज, प्राइवेट और अन्य शिक्षा से सम्बंधित संस्थानों को इसी महीने के 25 जून तक बन्द रखने के लिये निर्देश दिए हैं ।

जिले में आज से 144 धारा लागू कर दिया गया हैं ।
लोगों को इस भीषण गर्मी से बचने के लिये सुबह 11 बजे से संध्या 4 बजे तक अपने घरों में रहने के लिये अपील किया गया हैं ।
सभी व्यवसायिक से जुड़े छोटे- बड़े दुकानों, होटल को भी सुबह 11बजे से 4 बजे तक बन्द रखने को निर्देश दिया गया हैं ।

मनरेगा में कार्यरत मजदूरों को सुबह 11 के पूर्व तक कार्य कराया जानें की बात कही गयी हैं । वही इन्हें 11 बजे से 4 बजे तक कार्य नहीं लेने की बात कही गयीं हैं ।

निर्माण कार्य इस अवधि तक नही लेने को सख्त निर्देश हैं।

पीएचईडी विभाग को सख्त निर्देश देते हुए कहा है


Conclusion:डीएम ने पीएचईडी को जिले के उन क्षेत्रों में पानी की मुहैया कराने को कहा गया हैं जहां पानी की भारी किल्लत हैं ।हमारे संवाददाता इन सभी पहलुओं पर जिला के डीएम राजीव रौशन से खास बातचीत की ।

1-TO-1 डीएम राजीव रौशन वैशाली
Last Updated : Jun 19, 2019, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.