ETV Bharat / state

DM ने समाहरणालय कार्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मतगणना को लेकर दी जानकारी - विधानसभा

डीएम ने 21 हाजीपुर लोकसभा सीट के लिये अपने विभाग की तरफ से तैयारी पूरी करने की बात कही. साथ ही मतगणना को लेकर जानकारी भी दी.

डीएम राजीव रौशन
author img

By

Published : May 22, 2019, 11:08 AM IST

वैशालीः देश में 23 मई को मतगणना होना है. इसको लेकर देश भर में तैयारी पुरी कर ली गई है. जिले के डीएम राजीव रौशन ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हमारी भी पूरी तैयारी हो चुकी है.

डीएम ने हाजीपुर लोकसभा सीट के लिये अपने विभाग की तरफ से तैयारी पूरी करने की बात कही. साथ ही बताया कि मतगणना का कार्य संपन्न कराने के लिये हाजीपुर संसदीय क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में तैयारी कर ली गई है.

छह विधानसभा क्षेत्र इस प्रकार हैं :

  • हाजीपुर
  • लालगंज
  • महुआ
  • राजा पाकड़
  • महनार
  • राघोपुर
    DM ने समाहरणालय कार्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस


मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे से होगा शुरू
सभी पार्टियों के उम्मीदवार अपने काउंटिंग एजेंट की सूची का आवेदन देंगे. इसके तत्पश्चात उन्हें मतगणना के दिन प्रशासन की ओर से अनुमति प्रदान की जाएगी. प्रशासन मतगणना के दिन यातायात की व्यवस्था बेहतर करने की भी बात कही है.

मतगणना के दिन प्रशासन द्वारा काउंटिंग कक्ष जानें के लिये संसदीय क्षेत्र के कुल छह विधानसभा क्षेत्र में से तीन विधानसभा क्षेत्र हाजीपुर, लालगंज और राघोपुर के काउंटिंग एजेंट के आने के लिये सुविधा निर्धारित किये गए हैं. जबकि महनार, राजा पाकड़ और महुआ के काउंटिंग एजेंट को परीक्षा हॉल आने के लिये फील्ड साइड से सुविधा मुहैया करायी गयी है.

मीडियाकर्मियों के लिए जानकारी
मीडिया और मतदान कर्मियों को काउंटिंग कक्ष में आने के लिये मुख्य गेट से आने की सुविधा प्रदान की गयी हैं. मीडिया को इसके लिये अपना प्राधिकार कार्ड दिखाना जरूरी होगा. मीडियाकर्मी काउंटिंग कक्ष में एक प्रक्रिया के तहत जिला के सूचना जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ जा सकेंगे. लेकिन इस दौरान उन्हें वहां कैमरा और मोबाइल लेकर जाना मना है. काउंटिंग कक्ष में मोबाइल पर पाबंदी हैं. हालांकि वे अपने बूथ पर मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

मोबाइल पर पाबंदी
वहीं पदाधिकारी, मतदानकर्मी काउंटिंग कक्ष में अपने साथ मोबाइल लेकर नहीं जा सकते हैं. केवल रिटर्निंग ऑफिसर को सिर्फ ओटीपी की जानकारी के लिये मोबाइल का इस्तेमाल करना हैं. इसके तत्पश्चात अपना मोबाइल बंद करना है. जनरल ऑब्जर्बर को अपने साथ मोबाइल लेकर जाने की अनुमति है.

विजयी जुलुश पर रोक
मतगणना का कार्य संपन्न होते ही नतीजे की घोषणा होगी. जिसके बाद जीते हुए उम्मीदवार विजयी जुलुस नहीं निकाल सकते हैं. यह मतगणना स्थान से लेकर पूरे जिले में लागू रहेगा. अगर उम्मीदवार या उसकी पार्टी के कार्यकर्ता निर्देश का उलंघन करते हुए पकड़े गए तो उन पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है.

वैशालीः देश में 23 मई को मतगणना होना है. इसको लेकर देश भर में तैयारी पुरी कर ली गई है. जिले के डीएम राजीव रौशन ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हमारी भी पूरी तैयारी हो चुकी है.

डीएम ने हाजीपुर लोकसभा सीट के लिये अपने विभाग की तरफ से तैयारी पूरी करने की बात कही. साथ ही बताया कि मतगणना का कार्य संपन्न कराने के लिये हाजीपुर संसदीय क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में तैयारी कर ली गई है.

छह विधानसभा क्षेत्र इस प्रकार हैं :

  • हाजीपुर
  • लालगंज
  • महुआ
  • राजा पाकड़
  • महनार
  • राघोपुर
    DM ने समाहरणालय कार्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस


मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे से होगा शुरू
सभी पार्टियों के उम्मीदवार अपने काउंटिंग एजेंट की सूची का आवेदन देंगे. इसके तत्पश्चात उन्हें मतगणना के दिन प्रशासन की ओर से अनुमति प्रदान की जाएगी. प्रशासन मतगणना के दिन यातायात की व्यवस्था बेहतर करने की भी बात कही है.

मतगणना के दिन प्रशासन द्वारा काउंटिंग कक्ष जानें के लिये संसदीय क्षेत्र के कुल छह विधानसभा क्षेत्र में से तीन विधानसभा क्षेत्र हाजीपुर, लालगंज और राघोपुर के काउंटिंग एजेंट के आने के लिये सुविधा निर्धारित किये गए हैं. जबकि महनार, राजा पाकड़ और महुआ के काउंटिंग एजेंट को परीक्षा हॉल आने के लिये फील्ड साइड से सुविधा मुहैया करायी गयी है.

मीडियाकर्मियों के लिए जानकारी
मीडिया और मतदान कर्मियों को काउंटिंग कक्ष में आने के लिये मुख्य गेट से आने की सुविधा प्रदान की गयी हैं. मीडिया को इसके लिये अपना प्राधिकार कार्ड दिखाना जरूरी होगा. मीडियाकर्मी काउंटिंग कक्ष में एक प्रक्रिया के तहत जिला के सूचना जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ जा सकेंगे. लेकिन इस दौरान उन्हें वहां कैमरा और मोबाइल लेकर जाना मना है. काउंटिंग कक्ष में मोबाइल पर पाबंदी हैं. हालांकि वे अपने बूथ पर मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

मोबाइल पर पाबंदी
वहीं पदाधिकारी, मतदानकर्मी काउंटिंग कक्ष में अपने साथ मोबाइल लेकर नहीं जा सकते हैं. केवल रिटर्निंग ऑफिसर को सिर्फ ओटीपी की जानकारी के लिये मोबाइल का इस्तेमाल करना हैं. इसके तत्पश्चात अपना मोबाइल बंद करना है. जनरल ऑब्जर्बर को अपने साथ मोबाइल लेकर जाने की अनुमति है.

विजयी जुलुश पर रोक
मतगणना का कार्य संपन्न होते ही नतीजे की घोषणा होगी. जिसके बाद जीते हुए उम्मीदवार विजयी जुलुस नहीं निकाल सकते हैं. यह मतगणना स्थान से लेकर पूरे जिले में लागू रहेगा. अगर उम्मीदवार या उसकी पार्टी के कार्यकर्ता निर्देश का उलंघन करते हुए पकड़े गए तो उन पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है.

Intro:लोकेशन : वैशाली
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा

देश में 23 मई को मतगड़ना होना सुनिश्चित हुआ हैं ।इस बाबत वैशाली जिले के डीएम राजीव रौशन ने अपने समाहरणालय कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर 21 हाजीपुर( सुरक्षित) लोकसभा सीट के लिये सारी अपने विभाग की तरफ से तैयारी पूरी करने की बात कही ।


Body:जिले के मुख्यालय हाजीपुर से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित आर एन कॉलेज में 23 मई को सुबह 8 बजे से मतगड़ना का शुभारंभ होगा । जिले के डीएम राजीव रौशन ने मंगलवार को अपने समाहरणालय कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उपरोक्त बातों की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि इसके लिये सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं । उन्होंने कहा कि आर एन कॉलेज में मतगड़ना का कार्य संपन्न कराने के लिये हाजीपुर संसदीय क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्र का एक साथ प्रक्रिया के तहत होना हैं ।

छह विधानसभा क्षेत्र इस प्रकार हैं :

हाजीपुर:-123,लालगंज:124, महुआ: 126, राजा पाकड़: 127, महनार:129 और राघोपुर : 128

डीएम ने कहा कि इसके तहत सभी विधानसभा में 14 टेबुल होंगे । साथ ही एक वीवीपैट बूथ भी चिन्हित किया गया हैं ।


मतगड़ना का कार्य सुबह 8 बजे से शुरू होगा ।
सभी पार्टियों के उम्मीदवारों अपना काउंटिंग एजेंट की सूची का आवेदन देंगे ।इसके तत्पश्चात इन्हें मतगड़ना के दिन प्रशासन कि ओर से अनुमति प्रदान की जाएगी ।

प्रशासन के द्वारा मतगड़ना के दिन यातायात का व्यवस्था सुदृढ़ करने की भी बात बताया गया ।

मतगड़ना के दिन प्रशासन द्वारा काउंटिंग कक्ष जानें के लिये संसदीय क्षेत्र के कुल छह विधानसभा क्षेत्र में से तीन विधानसभा क्षेत्र वाले हाजीपुर, लालगंज और राघोपुर के काउंटिंग एजेंट के आने के लिये सुविधा निर्धारित किया हैं । जबकि महनार, राजा पाकड़ और महुआ के काउंटिंग एजेंट को परीक्षा हॉल आने के लिये फील्ड वाले साइड से सुविधा मुहैया कराया हैं ।

मीडिया और मतदान कर्मियों को काउंटिंग कक्ष में आने के लिये मुख्य गेट से आने की सुविधा प्रदान किया गया हैं ।

मीडिया वाले को इसके लिये अपना प्राधिकार कार्ड (पास) दिखाना जरूरी होंगा ।

मीडिया को काउंटिंग कक्ष में एक प्रक्रिया के तहत जिला के सूचना जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ जा सकेंगे ।पर इस दौरान उन्हें वहां कैमरा और मोबाइल लेकर जाना मनाही हैं । काउंटिंग कक्ष में मोबाइल पर पाबंदी हैं ।हालांकि वे अपने बूथ पर मोबाइल का इस्तेमाल कर सकेंगे । मीडिया को पल - पल की रिपोर्ट मुहैया कराने के लिये व्यवस्था के तौर पर उनके बैठने वाले ठिकाने( सेल) पर टीवी भी लगाया जाएगा ।

पदाधिकारी, मतदानकर्मी काउंटिंग कक्ष में अपने साथ मोबाइल लेकर नहीं जा सकते हैं ।

रिटर्निंग ऑफिसर को सिर्फ ओटीपी की जानकारी के लिये मोबाइल का इस्तेमाल करना हैं इसके तत्पश्चात अपना मोबाइल बन्द करना हैं ।

जनरल ऑब्जॉर्बर को अपने साथ मोबाइल लेकर जानें कि अनुमति हैं । वे मोबाइल को कॉन्टिनिव भी कर सकते हैं।

मतगड़ना का कार्य संपन्न के बाद नतीजे की घोषणा के बाद जीता हुआ उम्मीदवार विजयी जुलुश नहीं निकाल सकता ।यह मतगड़ना स्थान से लेकर पूरे जिले में लागू रहेगा ।
उम्मीदवार या उसके पार्टी के कार्यकर्ता निर्देश का उलंघन करता हुआ पकड़ा जाता हैं तो उस पर कानूनी कार्यवाही हो सकती हैं ।





Conclusion:बहरहाल, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगड़ना को पारदर्शिता के साथ कराने का दिए गए निर्देश को हर सम्भव पालन करने का डीएम राजीव रौशन ने आश्वस्त किया हैं ।

बाइट : डीएम राजीव रौशन , वैशाली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.