वैशालीः देश में 23 मई को मतगणना होना है. इसको लेकर देश भर में तैयारी पुरी कर ली गई है. जिले के डीएम राजीव रौशन ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हमारी भी पूरी तैयारी हो चुकी है.
डीएम ने हाजीपुर लोकसभा सीट के लिये अपने विभाग की तरफ से तैयारी पूरी करने की बात कही. साथ ही बताया कि मतगणना का कार्य संपन्न कराने के लिये हाजीपुर संसदीय क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में तैयारी कर ली गई है.
छह विधानसभा क्षेत्र इस प्रकार हैं :
- हाजीपुर
- लालगंज
- महुआ
- राजा पाकड़
- महनार
- राघोपुर
मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे से होगा शुरू
सभी पार्टियों के उम्मीदवार अपने काउंटिंग एजेंट की सूची का आवेदन देंगे. इसके तत्पश्चात उन्हें मतगणना के दिन प्रशासन की ओर से अनुमति प्रदान की जाएगी. प्रशासन मतगणना के दिन यातायात की व्यवस्था बेहतर करने की भी बात कही है.
मतगणना के दिन प्रशासन द्वारा काउंटिंग कक्ष जानें के लिये संसदीय क्षेत्र के कुल छह विधानसभा क्षेत्र में से तीन विधानसभा क्षेत्र हाजीपुर, लालगंज और राघोपुर के काउंटिंग एजेंट के आने के लिये सुविधा निर्धारित किये गए हैं. जबकि महनार, राजा पाकड़ और महुआ के काउंटिंग एजेंट को परीक्षा हॉल आने के लिये फील्ड साइड से सुविधा मुहैया करायी गयी है.
मीडियाकर्मियों के लिए जानकारी
मीडिया और मतदान कर्मियों को काउंटिंग कक्ष में आने के लिये मुख्य गेट से आने की सुविधा प्रदान की गयी हैं. मीडिया को इसके लिये अपना प्राधिकार कार्ड दिखाना जरूरी होगा. मीडियाकर्मी काउंटिंग कक्ष में एक प्रक्रिया के तहत जिला के सूचना जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ जा सकेंगे. लेकिन इस दौरान उन्हें वहां कैमरा और मोबाइल लेकर जाना मना है. काउंटिंग कक्ष में मोबाइल पर पाबंदी हैं. हालांकि वे अपने बूथ पर मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
मोबाइल पर पाबंदी
वहीं पदाधिकारी, मतदानकर्मी काउंटिंग कक्ष में अपने साथ मोबाइल लेकर नहीं जा सकते हैं. केवल रिटर्निंग ऑफिसर को सिर्फ ओटीपी की जानकारी के लिये मोबाइल का इस्तेमाल करना हैं. इसके तत्पश्चात अपना मोबाइल बंद करना है. जनरल ऑब्जर्बर को अपने साथ मोबाइल लेकर जाने की अनुमति है.
विजयी जुलुश पर रोक
मतगणना का कार्य संपन्न होते ही नतीजे की घोषणा होगी. जिसके बाद जीते हुए उम्मीदवार विजयी जुलुस नहीं निकाल सकते हैं. यह मतगणना स्थान से लेकर पूरे जिले में लागू रहेगा. अगर उम्मीदवार या उसकी पार्टी के कार्यकर्ता निर्देश का उलंघन करते हुए पकड़े गए तो उन पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है.