ETV Bharat / state

खराब मौसम पर भारी पड़ी श्रद्धालुओं की आस्था, पूजा पंडालों में उमड़ी हजारों की भीड़ - हाजीपुर में खराब मौसम पर लोगों की आस्था भारी

हाजीपुर में खराब मौसम पर लोगों की आस्था भारी पड़ी है. हजारों श्रद्धालुओं ने दर्जनों पंडालों में माता रानी के दर्शन किए. इस दौरान प्रशासन की ओर से चाकचौबंद व्यवस्था देखने को मिली.

हाजीपुर
हाजीपुर
author img

By

Published : Oct 5, 2022, 8:14 AM IST

Updated : Oct 5, 2022, 1:33 PM IST

हाजीपुर: नवरात्र पूजा 2022: हाजीपुर में खराब मौसम पर आस्था का पलड़ा भारी (Faith Of Heavy Devotees on Bad Weather in Hajipur) नजर आया. जबरदस्त बारिश और सड़क पर कीचड़ और जलजमाव होने के बावजूद हजारों की संख्या में लोग हाजीपुर शहर की सड़कों पर मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन करने और पंडालों की खूबसूरती देखने के लिए निकले. शहर के दर्जनभर चौक चौराहों पर चकाचक रोशनी के बीच आकर्षक पंडालों में मां की शानदार प्रतिमा लगाई गई है. शहर में आकर्षण का प्रमुख केंद्र कोनहारा घाट स्थित बड़ी दुर्गा जी मुख्य रूप से रहती है. मान्यता के अनुसार इनकी प्रतिमा के खाका में कोई भी बदलाव नहीं किया जाता है. वर्षों से चली आ रही परंपरागत विधि विधान से बड़ी दुर्गा जी की पूजा-अर्चना होती है. उनके बाद मस्जिद चौक स्थित छोटी दुर्गा जी की भी पूजा परंपरागत तरीके से की जाती है.

ये भी पढ़ें- मसौढ़ी में दुर्गा पूजा का जबरदस्त उत्साह, मां दुर्गा के दर्शन करने उमड़ी भक्तों की भीड़

जीवंत मूर्तियां लोगों को अपनी ओर कर रही आकर्षित: इनके अलावे राजेंद्र चौक, गांधी चौक, स्टेशन चौक, रामाशीष चौक, डाक बंगला रोड, एसडीओ रोड, संस्कृत कॉलेज, सुभाष चौक, मडई चौक, चौहट्टा आदि जगहों पर बेहद ही खूबसूरत पंडालों का निर्माण करवाया गया है. इन पंडालों में ज्यादातर में कोलकाता से आए मूर्तिकारों ने माता रानी के जीवंत मूर्ति बनाई हैं. जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. वही मेला का बाजार बखूबी सजा हुआ है. हालांकि बारिश की वजह से बाजार की रौनक थोड़ी कम जरूर हुई थी लेकिन लोगों के उत्साह ने उस रौनक चार चांद लगा दिया है.

हर पंडाल में पुलिस बल तैनात: इस बीच वैशाली एसपी मनीष (Vaishali SP Manish) भी अपने पूरे परिवार के साथ पंडालों में महिषासुर मर्दिनी का दर्शन करते नजर आए. वहीं सुरक्षा के सवाल पर सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश ने कहा कि हम लोगों ने जितना भी दुर्गा पंडाल है वहां एक अधिकारी और 4 पुलिस बल को तैनात किया है. साथ ही सभी जगहों पर बैरियर लगाया गया है जिससे गाड़ियां इंटर नहीं कर पाय भीड़ भाड़ में. हमारे थानाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी भी लगातार मूवमेंट में है. हम भी लगातार घूम रहे हैं विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए. हमारे बाइक से भी जवान लगातार चौकसी बरत रहे हैं सभी चीजों पर नजर रखी जा रही है.

"हम लोगों ने सभी दुर्गा पंडाल में एक अधिकारी और 4 पुलिस बल को तैनात किया है. साथ ही सभी जगहों पर बैरियर लगाया गया है जिससे भीड़ भाड़ में गाड़ियां इंटर नहीं कर पाये. हमारे थानाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी भी लगातार मूवमेंट में है. हम भी लगातार घूम रहे हैं विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए. हमारे बाइक से भी जवान लगातार चौकसी बरत रहे हैं सभी चीजों पर नजर रखी जा रही है." - ओम प्रकाश, सदर एसडीपीओ

ये भी पढ़ें- मसौढ़ी के पंडाल में दिखेगा बिड़ला मंदिर का नजारा


हाजीपुर: नवरात्र पूजा 2022: हाजीपुर में खराब मौसम पर आस्था का पलड़ा भारी (Faith Of Heavy Devotees on Bad Weather in Hajipur) नजर आया. जबरदस्त बारिश और सड़क पर कीचड़ और जलजमाव होने के बावजूद हजारों की संख्या में लोग हाजीपुर शहर की सड़कों पर मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन करने और पंडालों की खूबसूरती देखने के लिए निकले. शहर के दर्जनभर चौक चौराहों पर चकाचक रोशनी के बीच आकर्षक पंडालों में मां की शानदार प्रतिमा लगाई गई है. शहर में आकर्षण का प्रमुख केंद्र कोनहारा घाट स्थित बड़ी दुर्गा जी मुख्य रूप से रहती है. मान्यता के अनुसार इनकी प्रतिमा के खाका में कोई भी बदलाव नहीं किया जाता है. वर्षों से चली आ रही परंपरागत विधि विधान से बड़ी दुर्गा जी की पूजा-अर्चना होती है. उनके बाद मस्जिद चौक स्थित छोटी दुर्गा जी की भी पूजा परंपरागत तरीके से की जाती है.

ये भी पढ़ें- मसौढ़ी में दुर्गा पूजा का जबरदस्त उत्साह, मां दुर्गा के दर्शन करने उमड़ी भक्तों की भीड़

जीवंत मूर्तियां लोगों को अपनी ओर कर रही आकर्षित: इनके अलावे राजेंद्र चौक, गांधी चौक, स्टेशन चौक, रामाशीष चौक, डाक बंगला रोड, एसडीओ रोड, संस्कृत कॉलेज, सुभाष चौक, मडई चौक, चौहट्टा आदि जगहों पर बेहद ही खूबसूरत पंडालों का निर्माण करवाया गया है. इन पंडालों में ज्यादातर में कोलकाता से आए मूर्तिकारों ने माता रानी के जीवंत मूर्ति बनाई हैं. जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. वही मेला का बाजार बखूबी सजा हुआ है. हालांकि बारिश की वजह से बाजार की रौनक थोड़ी कम जरूर हुई थी लेकिन लोगों के उत्साह ने उस रौनक चार चांद लगा दिया है.

हर पंडाल में पुलिस बल तैनात: इस बीच वैशाली एसपी मनीष (Vaishali SP Manish) भी अपने पूरे परिवार के साथ पंडालों में महिषासुर मर्दिनी का दर्शन करते नजर आए. वहीं सुरक्षा के सवाल पर सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश ने कहा कि हम लोगों ने जितना भी दुर्गा पंडाल है वहां एक अधिकारी और 4 पुलिस बल को तैनात किया है. साथ ही सभी जगहों पर बैरियर लगाया गया है जिससे गाड़ियां इंटर नहीं कर पाय भीड़ भाड़ में. हमारे थानाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी भी लगातार मूवमेंट में है. हम भी लगातार घूम रहे हैं विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए. हमारे बाइक से भी जवान लगातार चौकसी बरत रहे हैं सभी चीजों पर नजर रखी जा रही है.

"हम लोगों ने सभी दुर्गा पंडाल में एक अधिकारी और 4 पुलिस बल को तैनात किया है. साथ ही सभी जगहों पर बैरियर लगाया गया है जिससे भीड़ भाड़ में गाड़ियां इंटर नहीं कर पाये. हमारे थानाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी भी लगातार मूवमेंट में है. हम भी लगातार घूम रहे हैं विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए. हमारे बाइक से भी जवान लगातार चौकसी बरत रहे हैं सभी चीजों पर नजर रखी जा रही है." - ओम प्रकाश, सदर एसडीपीओ

ये भी पढ़ें- मसौढ़ी के पंडाल में दिखेगा बिड़ला मंदिर का नजारा


Last Updated : Oct 5, 2022, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.