वैशाली: जिले में हिन्दू परिषद बजरंग दल के जिला मंत्री नीरज कुमार का शव हाजीपुर के अदलबारी मुहल्ले के एक कुएं से बरामद हुआ. घटनास्थल से पुलिस ने 9 खोखे भी बरामद किया है. इलाके में शव मिलने की बात जानकर वारदात स्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं, हत्या की खबर जानने के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
'भूमि विवाद में की गई हत्या'
नीरज कुमार की हत्या पर परिजनों का कहना है कि नीरज बुधवार से ही गायब था. जिसकी जानकारी नगर थाना पुलिस को दी गई थी. बता दें कि लापता होने के बाद पुलिस और परिजन रातभर नीरज की तलाश करते रहे. जिसके बाद अदलबारी के एक सुनसान इलाके के एक कुएं से शव मिलने की जानकारी मिली.
'दो पक्षों में हुई थी मारपीट'
सदर एसडीपीओ राघव दयाल का कहना है कि 22 जनवरी को दो पक्षों में मारपीट हुई थी. जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ था जिस का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. वहीं, मृतक नीरज बुधवार से ही लापता था. जिसका शव बरामद हुआ है. इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल मामले की छानबीन जारी है. जल्द ही अपराधी सलाखों के अंदर होंगे.