ETV Bharat / state

वैशाली में दो दिन से लापता युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद, दोस्तों पर हत्या का आरोप - Dead body of youth recovered from river

वैशाली में नदी से युवक का शव बरामद (Dead body of youth recovered from river) किया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. मृतक के पिता ने बेटे के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 8:10 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में क्षत-विक्षत अवस्था में युवक का शव बरामद (Missing youth body found in Vaishali) किया गया है. घटना जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र की है. जहां कंचनपुर गांव से लापता युवक का शव रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र के लटियाही स्थित नदी से बरामद किया गया है. मृतक की पहचान कंचपुर गांव निवासी सुरेश राम के 29 वर्षीय पुत्र शहंशाह कुमार के रूप में हुई है. मृतक के पिता ने तीन दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में पड़ोसी के साथ तीन लाख रुपए लेकर घर से निकला था युवक, सड़क किनारे से बरामद हुआ शव

नदी से युवक का शव बरामद: परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले गांव के ही तीन युवक शहंशाह को घर से बुलाकर ले गए थे. बाकी युवक तो घर लौट गए लेकिन शहंशाह घर नहीं लौटा, आज देर शाम रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र स्थित नदी से शव बरामद हुआ है. शव पर चोट के निशान मिले हैं. परिजनों ने मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों के बयान पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

मृतक के पिता ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप: इस विषय में मृतक के पिता सुरेश राम ने बताया कि तीन चार आदमी के साथ गया था, जिसमें 3 घर चला आया और लड़का मेरा वहीं रह गया. घर से जबरन बुलाकर लड़का को घर से ले गया था, इसके बाद मेरे लड़का को मारा पीटा और लड़का को नदी के किनारे से नदी में धक्का दे दिया. आज ही थाने में इसका कंप्लेंट दिया गया था. दो तीन आदमी मिलकर के मारा है. शव का निरीक्षण करने के बाद सदर अस्पताल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट ने कहा कि डूबने से मौत होना प्रतीत हो रहा है, लेकिन बाहरी चोट के भी उसमें लक्षण है.

"डूबने से मौत होना प्रतीत हो रहा है, लेकिन बाहरी चोट के भी उसमें लक्षण है. ब्लड वगैरह दिख रहा है."- डॉ एसके वर्मा, सुपरीटेंडेंट, सदर अस्पताल, हाजीपुर

"तीन चार आदमी के साथ गया था, जिसमें 3 घर चला आया और लड़का मेरा वहीं रह गया. घर से जबरन बुलाकर लड़का को घर से ले गया था. इसके बाद मेरे लड़का को मारा पीटा और नदी के किनारे से नदी में धक्का दे दिया. आज ही थाने में इसका कंप्लेंट दिया गया था. दो तीन आदमी मिलकर के मारा है. राघोपुर के लिटिया में नदी से शव मिला है."- सुरेश राम, मृतक के पिता

ये भी पढ़ें- बक्सर में अज्ञात शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

वैशाली: बिहार के वैशाली में क्षत-विक्षत अवस्था में युवक का शव बरामद (Missing youth body found in Vaishali) किया गया है. घटना जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र की है. जहां कंचनपुर गांव से लापता युवक का शव रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र के लटियाही स्थित नदी से बरामद किया गया है. मृतक की पहचान कंचपुर गांव निवासी सुरेश राम के 29 वर्षीय पुत्र शहंशाह कुमार के रूप में हुई है. मृतक के पिता ने तीन दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में पड़ोसी के साथ तीन लाख रुपए लेकर घर से निकला था युवक, सड़क किनारे से बरामद हुआ शव

नदी से युवक का शव बरामद: परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले गांव के ही तीन युवक शहंशाह को घर से बुलाकर ले गए थे. बाकी युवक तो घर लौट गए लेकिन शहंशाह घर नहीं लौटा, आज देर शाम रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र स्थित नदी से शव बरामद हुआ है. शव पर चोट के निशान मिले हैं. परिजनों ने मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों के बयान पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

मृतक के पिता ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप: इस विषय में मृतक के पिता सुरेश राम ने बताया कि तीन चार आदमी के साथ गया था, जिसमें 3 घर चला आया और लड़का मेरा वहीं रह गया. घर से जबरन बुलाकर लड़का को घर से ले गया था, इसके बाद मेरे लड़का को मारा पीटा और लड़का को नदी के किनारे से नदी में धक्का दे दिया. आज ही थाने में इसका कंप्लेंट दिया गया था. दो तीन आदमी मिलकर के मारा है. शव का निरीक्षण करने के बाद सदर अस्पताल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट ने कहा कि डूबने से मौत होना प्रतीत हो रहा है, लेकिन बाहरी चोट के भी उसमें लक्षण है.

"डूबने से मौत होना प्रतीत हो रहा है, लेकिन बाहरी चोट के भी उसमें लक्षण है. ब्लड वगैरह दिख रहा है."- डॉ एसके वर्मा, सुपरीटेंडेंट, सदर अस्पताल, हाजीपुर

"तीन चार आदमी के साथ गया था, जिसमें 3 घर चला आया और लड़का मेरा वहीं रह गया. घर से जबरन बुलाकर लड़का को घर से ले गया था. इसके बाद मेरे लड़का को मारा पीटा और नदी के किनारे से नदी में धक्का दे दिया. आज ही थाने में इसका कंप्लेंट दिया गया था. दो तीन आदमी मिलकर के मारा है. राघोपुर के लिटिया में नदी से शव मिला है."- सुरेश राम, मृतक के पिता

ये भी पढ़ें- बक्सर में अज्ञात शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.