वैशाली: बिहार के वैशाली जिल के हाजीपुर में नवीन कार्निवाल में शाहरुख खान की चर्चित फिल्म पठान (Shahrukh Khan Movie Pathan) का पहला दिन दर्शकों के नाम रहा. हिंदू संगठन बजरंग दल के जबरदस्त विरोध के बावजूद फिल्म देखने आए लोगों ने फिल्म की जमकर तारीफ की. यहां तक कि शाहरुख खान के जबरा फैन कार में फिल्म पठान का पोस्टर लगाकर सिनेमा देखने पहुंचे थे. उनका कहना था कि हर तरफ फिल्म पठान का ही गाना बज रहा है.
ये भी पढ़ें- Pathaan Released in Bhagalpur: भागलपुर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 'पठान' रिलीज, SRK के फैंस एक्साइटेड
हाजीपुर में फिल्म पठान की धूम : फिल्म देखकर निकलने वाले लोगों ने फिल्म को देश भक्ति वाला सिनेमा बताया है. हालांकि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि फिल्म को हाजीपुर में नहीं चलने दिया जाएगा. इसके बावजूद मल्टीप्लेक्स के शो में फिल्म लगी हुई है जिसकी ऑनलाइन बुकिंग की गई है और सभी शो हाउसफुल बताया जा रहा है. फिल्म देखकर बाहर निलके दर्शक शाहिद अली, अरबाज खान, मोहम्मद शाहरुख, अक्षत प्रशांत मिश्रा आदि युवा दर्शकों ने फिल्म की जमकर सराहना की.
युवाओं को खूब भा रही है पठान : सभी ने बताया कि फिल्म काफी अच्छी बनी है और फिल्म में देशभक्ति है. वहीं कई दर्शकों ने कहा कि फिल्म में सलमान खान और जॉन अब्राहम के होने से ही लोगों को काफी मजा आ रहा है. वहीं, एक दर्शक सोनू का कहना है कि फिल्म में एक कॉन्ट्रोवर्सी पैदा करने के लिए यह सब कुछ किया गया है ताकि फिल्म जबरदस्त हिट रहे.
"फिल्म बहुत अच्छी बनी है. फिल्म में देशभक्ति दिखाया गया है. सिनेमा के फाइट सीन काफी रोचक हैं. शाहरुख खान ने बेहतरीन अभिनय किया है" - अक्षत प्रशांत मिश्रा, युवा दर्शक
"हम लोग शाहरुख खान के जबरदस्त फैन हैं. गाड़ी में पोस्टर-बैनर लगाकर फिल्म देखने आए हैं. हर तरफ फिल्म पठान का ही गाना बज रहा है." - शाहिद अली - युवा दर्शक