वैशाली: हाजीपुर में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार शाम अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र केहाजीपुर-लालगंज मार्ग पर स्थित लिच्छवी गैस एजेंसी के पास एक थोक दुकानदार को लूटपाट के दौरान गोली मार दी.
वहीं, घायल दुकानदार ने हिम्मत दिखाते हुए एक अपराधी को दबोच लिया. जिसके बाद वहां जुटी भीड़ ने अपराधी की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, घायल को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है.
लूट का विरोध करने पर मारी गोली
हथसारगंज निवासी श्याम बाबू साह लिच्छवी गैस एजेंसी के पास वैष्णवी जनरल स्टोर के नाम से दुकान चलाते हैं. परिजनों ने बताया कि शनिवार शाम वह दुकान पर बैठे थे. तभी दो बाइकों से आए चार बदमाश दुकान में घुसकर लूटपाट करने लगे. उन्होंने लूट का विरोध किया तो अपराधियों ने कमर से पिस्टल निकालकर उन्हें गोली मार दी.
घायल ने अपराधी को दबोचा
गोली लगने के बाद भी घायल दुकानदार ने हिम्मत दिखाते हुए एक अपराधी को दबोच लिया. जबकि उसके बांकी साथी पैसे लूटकर भागने में कामयाब रहे. वहीं, गोली की आवाज सुन वहां जुटे इलाकाई लोगों ने पकड़े गए अपराधी को जमकर पीटा. इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस ने इलाकाई लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि अपराधी की पहचान गांधी चौक निवासी रंजीत पासवान के रूप में की गई है. अपराधी के पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई है. वह कई मामलों में लंबे समय से फरार चल रहा था.