हाजीपुर: गाड़ी को ओवरटेक करने के दौरान पास नहीं दिया तो अपराधियों ने युवक को गोली मार दी. मामला जिले के सदर थाना के दिग्घी कला पश्चिमी का है. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस रोडरेज गोलीकांड के अपराधियों की तलाश कर रही है.
साइड देने में देरी होने पर मार दी गोली
घायल युवक का नाम रमन कुमार सिंह बताया जा रहा है. वह दुकान से सामान लेकर घर लौट रहा था. तभी साइड देने में थोड़ी देर होने पर अपराधियों ने उसे ओवरटेक किया और गोली मार दी. गोली रमन के दाहिने हाथ में लगी. दूसरी गोली लगती इससे पहले वो छुप गया.
अपराधियों की तलाश में पुलिस
घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए. गोली से घायल युवक को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां युवक का इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ दल बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायल युवक से घटना की पूरी जानकारी ली और अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.