वैशाली: हाजीपुर में अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ होने का मामला सामने आया है. घटना नगर थाना के चौधरी मुबारक गली की है. जहां देर रात वैशाली एसपी आवास पर तैनात बिहार पुलिस के जवान से तीन अपराधियों ने मोबाइल फोन, आई कार्ड और 1500 रुपया लूट लिये. मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने हाजीपुर के एसडीओ रोड में महुआ मोर के पास हथियार के बल पर इस घटना को अंजाम दिया.
अपराधियों ने पुलिस पर की फायरिंग
लूट की सूचना पुलिस विभाग में मिलते ही वैशाली एसपी समेत सभी पुलिस पदाधिकारी हाजीपुर क्षेत्र की घेराबंदी कर मोबाइल टावर लोकेशन पर पहुंचे. इस दौरान 5 की संख्या में बैठे अपराधियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. जिसकी वजह से पुलिस की गोली से एक अपराधी घायल हो गया. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट के पर्स के साथ 2 अपराधियों को मौके से धर दबोचा. जबकि तीन अपराधी भागने में सफल रहे.
अपराधियों के पास से 1000 रूपया बरामद
पुलिस ने मौके से लूट में इस्तेमाल किए गए बाइक भी जब्त कर लिया है. इसके साथ ही अपराधियों के पास से एक 7.65 का पिस्टल, एक चाकू, तीन जिंदा कारतूस, तीन खोखा और लूटे गए 1000 रुपया जब्त किये गये हैं. इस मामले पर वैशाली एसपी ने बताया कि बाकी अपराधियों की भी पहचान कर ली गई है और उनकी भी शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी.