वैशाली : बिहार के वैशाली में शराब की खेप बरामद की गई है. पुलिस ने शराब की बड़ी खेप के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए शराब के बड़े कारोबार का खुलासा किया और ट्रक से शराब अनलोड करने के दौरान रेड कर 83 कार्टन विदेशी शराब बरामद की. इसके साथ ही मौके से एक ट्रक, दो लग्जरी गाड़ियां, एक बाइक भी बरामद की है.
ये भी पढ़ें : Bihar Liquor Smuggling: होली में खपाने के लिए हरियाणा से मंगवाई शराब, पोखर में फिकवाया
ट्रक से अनलोड हो रही थी शराब : इस बाबत जानकारी देते हुए महुआ एसडीपीओ सुरभ सुभन ने बताया कि एसपी रवि रंजन कुमार के निर्देश पर जिले में शराब और अपराधियोंं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि गोरौल थाना क्षेत्र के बरेबा गांव में शराब कारोबारी ट्रक से शराब अनलोड कर रहे हैं. इस सूचना पर टीम गठित कर छापेमारी की गई. वहां से लाखों की शराब के साथ ट्रक, स्काॅर्पियो सहित बाइक को बरामद किया गया.
सफारी और स्कॉर्पियो से शराब तस्करी : शराबबंदी वाले बिहार में शराब माफियाओं का पूरा जाल बिछा हुआ है. शराब की तस्करी के लिए तरह-तरह के हाथकंडे अपनाए जा रहे हैं. इसी क्रम में पुलिस को चकमा देने के लिए शराब माफिया ने महंगी गाड़ी सफारी और स्कॉर्पियो का इस्तेमाल किया. ताकि रास्ते में पुलिस इसे रोक टोक न सके और बिना जांच के तस्करी जारी रहे. हालांकि ट्रक से शराब अनलोड करने के क्रम में ही पुलिस ने स्कॉर्पियो और सफारी दोनों को जब्त कर लिया वार्ना हो सकता था तस्कर अपने मंसूबे में सफल हो जाते.
" पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी में शामिल एक ट्रक, एक स्कॉर्पियो, एक सफारी और एक बाइक बरामद की है. साथ ही 83 कार्टन विदेशी शराब बरामद भी की है". - सुरभ सुमन, एसडीपीओ महुआ.