वैशाली: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. लगातार अपराधी घटनाओं को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस को बैक फुट पर ला दिया हैं. ताजा मामला वैशाली का है. जहां बेखौफ अपराधियों ने पूर्व मुखिया और वर्तमान पैक्स अध्यक्ष ललन सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया और उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में पूर्व मुखिया ललन सिंह को दो गोली लगी है. आनन-फानन में उन्हें हाजीपुर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां से बाद में उनकी हालत को गंभीर देखते हुए पटना एम्स रेफर कर दिया गया.
पढ़ें- वैशाली में सरेशाम स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
पैक्स अध्यक्ष पर फायरिंग: घटना करताहा थाना क्षेत्र के घटारो मिडिल स्कूल के पास स्थित हनुमान मंदिर के सामने की है. बताया जा रहा कि पैक्स अध्यक्ष अपनी बुलेट से पंचायत के किसी व्यक्ति की जमीन मापी करवा कर आ रहे थे. इसी बीच अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हाजीपुर लालगंज पथ पर स्थित घटारो हनुमान मंदिर के पास घेर लिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे, जिसमें से एक गोली ललन सिंह के कमर में और एक गोली कंधे पर लगी.
हाजीपुर में इलाज जारी: स्थानीय लोगों की मदद से घायल को आनन-फानन में हाजीपुर लाया गया. बाद में उन्हें पटना एम्स रेफर कर दिया गया. जिले के चर्चित लोगों मे शुमार ललन सिंह को गोली मारे जाने की सूचना मिलते ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इधर पूर्व मुखिया को देखने के लिए लालगंज विधायक संजय सिंह भी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने सरकार पर जोरदार हमला बोला.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन घटना के पीछे का कारण पता नहीं चल सका है. इस घटना से इतना तो कहा ही जा सकता है कि बिहार में अपराधी बेकाबू हो गए हैं. पहले पुलिस वाले, फिर पत्रकार और जनप्रतिनिधियों को भी निशाना बनाया जा रहा है. अपराधी सरेराह गोलियों की बौछार कर आराम से फरार हो जाते हैं. जिससे कहीं ना कहीं पुलिस की कमियां स्पष्ट तौर से उजागर हो रही है.
"अपराध की घटना जो बढ़ी है, उसी का यह प्रतिबिंब है. आज अपराधियों ने ललन सिंह जो पूर्व मुखिया हैं, उनकी हत्या करने का प्रयास किया है. यहां प्रशासन विफल है. हम तो गिरफ्तारी की मांग करेंगे कि जल्द से जल्द अपराधी पकड़े जाएं. उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. अभी वह बताने की स्थिति में नहीं है. लेकिन निश्चित तौर पर आने वाले समय में अपराधियों को पकड़ा जाना चाहिए. शासन और प्रशासन विफल है. पुलिस, पत्रकार, जनप्रतिनिधि पर गोली चल रही है, यह शासन कैसे चलेगा."- संजय सिंह, विधायक, लालगंज