ETV Bharat / state

पिट गई वैशाली पुलिस, अतिक्रमण हटाने के दौरान ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, VIDEO VIRAL

Attack On Vaishali Police: जमीन से अतिक्रमण हटाने गई वैशाली पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. भीड़ के द्वारा वैशाली पुलिस पर लाठी डंडा चलाने का वीडियो सामने आया है. इस हमले में कई पुलिस कर्मी घायल हुए हैं. दरअसल कोर्ट के आदेश पर पुलिस दखल जमीन मुक्त कराने गई थी. फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर हमलावरों की पहचान में जुटी है.

वैशाली पुलिस पर हमला
वैशाली पुलिस पर हमला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 11, 2023, 12:26 PM IST

Updated : Dec 11, 2023, 12:42 PM IST

देखें वीडियो

वैशाली: बिहार की वैशाली पुलिस एक बार फिर पिट गई. इस बार वैशाली के महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगरुआ चौक के पास एक जमीन को खाली करने गई वैशाली पुलिस को जमीन दखल किए गए लोगों के लाठी डंडों का सामना करना पड़ा. उच्च न्यायालय पटना के निर्देश पर पुलिस जबरन दखल किए गए जमीन को खाली करने पहुंची थी.

लोगों ने लाठी डंडों से किया हमला
लोगों ने लाठी डंडों से किया हमला

वैशाली पुलिस पर हमला: पहले पुलिस द्वारा बुलडोजर चला कर झोपड़ीनुमा घरों को तोड़ा जाने लगा लेकिन इसके बाद फिर जमीन पर कब्जा किए गए लोग जमा हुए और लाठी डंडों से पुलिस पर हमला कर दिया. इसके बाद तत्काल पुलिस को पीछे हटना पड़ा. बावजूद कई पुलिस कर्मियों को चोट लगी हैं.

अतिक्रमण हटाने गई थी पुलिस टीम: बताया गया कि विवादित जमीन रमेश कुमार उपाध्याय की है जिस पर राम पासवान और अन्य लोगों का कब्जा था. इस मामले में पटना हाईकोर्ट के निर्देश पर मजिस्ट्रेट के देखरेख में विवादित जमीन पर दखल कब्जा दिलाने पुलिस पहुंची थी. पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल द्वारा अवैध अतिक्रमण को थाना क्षेत्र के मंगरु चौक के समीप स्थित जमीन से हटाना था, जिस पर झोपड़ीनुमा मकान बने हुए थे.

वैशाली पुलिस पर हमला
वैशाली पुलिस पर हमला

लोगों ने लाठी डंडे से दौड़ा दौड़ाकर पीटा: पुलिस ने जैसे ही झोपड़ीनुमा घरों को तोड़ना शुरू किया वैसे ही लोग आक्रामक हो गए और लाठी डांटे लेकर पुलिस पर वार शुरू कर दिया. पुलिस पर लाठी डंडों के वार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर से दिख रहा है किस तरीके से पुलिस अतिक्रमण हटाने का प्रयास कर रही है और पुलिस को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

पिटाई का वीडियो वायरल
पुलिस की पिटाई का वीडियो वायरल

पिटाई का वीडियो वायरल: यही नहीं पुलिस पर लाठियां चलते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं वायरल वीडियो सामने आने के बाद वैशाली पुलिस की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया है कि अतिक्रमण को खाली करने पुलिस गई थी. अतिक्रमणकारियों और असामाजिक तत्वों के द्वारा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है. साथ ही मामले में अवरोध उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों की पहचान करके विधि संवत कार्रवाई की जा रही है.

"अतिक्रमण को खाली करने पुलिस गई थी. अतिक्रमणकारियों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया है. मामले की जांच की जा रही है." - वैशाली पुलिस

पुलिस पर लगातार हो रहे हमले: पटना में 3 दिसंबर को पुलिस टीम पर हमला हुआ था. दानापुर में पुलिस अतिक्रमण हटाने गई थी. इस दौरान कई पुलिस कर्मी घायल हुए थे. एक के बाद एक विभिन्न जिलों से पुलिस पर हमले की खबरें सामने आ रही हैं. बालू माफिया लगातार पुलिस को निशाना बना रहे हैं. वहीं वैशाली में भी लोगों के बीच से कानून का डर खत्म होता दिख रहा है.

पढ़ें- पटना में पुलिस टीम पर हमला, अतिक्रमण खाली करवाने गए थे दानापुर

पढ़ेंः सिवान में पुलिस गश्ती दल पर हमला, अपराधियों की फायरिंग में एक सिपाही की मौत

देखें वीडियो

वैशाली: बिहार की वैशाली पुलिस एक बार फिर पिट गई. इस बार वैशाली के महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगरुआ चौक के पास एक जमीन को खाली करने गई वैशाली पुलिस को जमीन दखल किए गए लोगों के लाठी डंडों का सामना करना पड़ा. उच्च न्यायालय पटना के निर्देश पर पुलिस जबरन दखल किए गए जमीन को खाली करने पहुंची थी.

लोगों ने लाठी डंडों से किया हमला
लोगों ने लाठी डंडों से किया हमला

वैशाली पुलिस पर हमला: पहले पुलिस द्वारा बुलडोजर चला कर झोपड़ीनुमा घरों को तोड़ा जाने लगा लेकिन इसके बाद फिर जमीन पर कब्जा किए गए लोग जमा हुए और लाठी डंडों से पुलिस पर हमला कर दिया. इसके बाद तत्काल पुलिस को पीछे हटना पड़ा. बावजूद कई पुलिस कर्मियों को चोट लगी हैं.

अतिक्रमण हटाने गई थी पुलिस टीम: बताया गया कि विवादित जमीन रमेश कुमार उपाध्याय की है जिस पर राम पासवान और अन्य लोगों का कब्जा था. इस मामले में पटना हाईकोर्ट के निर्देश पर मजिस्ट्रेट के देखरेख में विवादित जमीन पर दखल कब्जा दिलाने पुलिस पहुंची थी. पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल द्वारा अवैध अतिक्रमण को थाना क्षेत्र के मंगरु चौक के समीप स्थित जमीन से हटाना था, जिस पर झोपड़ीनुमा मकान बने हुए थे.

वैशाली पुलिस पर हमला
वैशाली पुलिस पर हमला

लोगों ने लाठी डंडे से दौड़ा दौड़ाकर पीटा: पुलिस ने जैसे ही झोपड़ीनुमा घरों को तोड़ना शुरू किया वैसे ही लोग आक्रामक हो गए और लाठी डांटे लेकर पुलिस पर वार शुरू कर दिया. पुलिस पर लाठी डंडों के वार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर से दिख रहा है किस तरीके से पुलिस अतिक्रमण हटाने का प्रयास कर रही है और पुलिस को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

पिटाई का वीडियो वायरल
पुलिस की पिटाई का वीडियो वायरल

पिटाई का वीडियो वायरल: यही नहीं पुलिस पर लाठियां चलते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं वायरल वीडियो सामने आने के बाद वैशाली पुलिस की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया है कि अतिक्रमण को खाली करने पुलिस गई थी. अतिक्रमणकारियों और असामाजिक तत्वों के द्वारा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है. साथ ही मामले में अवरोध उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों की पहचान करके विधि संवत कार्रवाई की जा रही है.

"अतिक्रमण को खाली करने पुलिस गई थी. अतिक्रमणकारियों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया है. मामले की जांच की जा रही है." - वैशाली पुलिस

पुलिस पर लगातार हो रहे हमले: पटना में 3 दिसंबर को पुलिस टीम पर हमला हुआ था. दानापुर में पुलिस अतिक्रमण हटाने गई थी. इस दौरान कई पुलिस कर्मी घायल हुए थे. एक के बाद एक विभिन्न जिलों से पुलिस पर हमले की खबरें सामने आ रही हैं. बालू माफिया लगातार पुलिस को निशाना बना रहे हैं. वहीं वैशाली में भी लोगों के बीच से कानून का डर खत्म होता दिख रहा है.

पढ़ें- पटना में पुलिस टीम पर हमला, अतिक्रमण खाली करवाने गए थे दानापुर

पढ़ेंः सिवान में पुलिस गश्ती दल पर हमला, अपराधियों की फायरिंग में एक सिपाही की मौत

Last Updated : Dec 11, 2023, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.