ETV Bharat / state

Vaishali Crime News: पटना और हाजीपुर के 8 लुटेरे गिरफ्तार, 700 ग्राम चांदी और दो देसी कट्टा बरामद - ETV bharat news

वैशाली में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने 8 लुटेरे को 6 किलो गांजा के साथ बरामद किया है. औधोगिक थाना क्षेत्र में बड़ी साजिश को अंजाम देने के फिराक में जुटे थे. तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुतुल ज्वेलर्स में हुए डकैती कांड में इन लोगों ने संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पुलिस ने 700 ग्राम चांदी और दो देसी कट्टा बरामद किया. पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली में 8 लुटेरे गिरफ्तार
वैशाली में 8 लुटेरे गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 10:26 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने छह किलो गांजा के साथ आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इनके पास से 6 किलो गांजा, दो देसी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, दो खोखा, एक स्कूटी सहित करीब 700 ग्राम चांदी बरामद किया है. पुलिस पकड़े गये बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. सभी बदमाश पटना जिला के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: वैशाली में पुलिस ने 13 लाख का गांजा किया बरामद, तस्कर मौके से फरार

मोहम्मद साहिल लाइजनर का काम करता था : पकड़े गए अपराधियों में अनिल कुमार, दीपक कुमार, राहुल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राजकुमार, विक्की पासवान और सनी कुमार पटना जिले का रहने वाले हैं. वहीं मोहम्मद साहिल नगर थाना क्षेत्र हाजीपुर के चौहट्टा का रहने वाला है. मोहम्मद साहिल लाइजनर का काम करता था. सभी पकड़े गए अपराधी पटना से आकर वैशाली जिले में लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे.

6 किलो गांजा बरामद:एसपी रविकांत कुमार ने बताया कि वैशाली पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की कुछ अपराध कर्मी औधोगिक थाना क्षेत्र में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए एक जगह इकट्ठा हुए हैं. सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने 8 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया. उसके पास दो देसी कट्टा एक चोरी का स्कूटी, एक चाकू और 6 किलो गांजा बरामद किया गया.

ज्वेलर्स में हुए डकैती में संलिप्तता स्वीकारी: एसपी ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने पुतुल ज्वेलर्स में हुए डकैती कांड में इन लोगों ने संलिप्तता स्वीकार की है. इनकी निशानदेही पर लगभग 700 ग्राम चांदी की बरामदगी की गई है. चांदी के सामानों में 12 पीस चांदी का पेन, 1 चांदी का बड़ा प्लेट, दो चांदी का छोटा प्लेट, 4 चांदी के लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, चांदी का तीन पीस दीपक, चांदी का सिंदूर दानी, चांदी की मछली, चांदी का चम्मच, चांदी का गिलास, चांदी का बाला, चांदी का करधनी व चांदी का सिक्का आदि बरामद किया है.

"वैशाली पुलिस ने 8 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया है. उसके पास से दो देसी कट्टा एक चोरी का स्कूटी, एक चाकू और 6 किलो गांजा बरामद किया गया. बपुतुल ज्वेलर्स में हुए डकैती कांड में इन लोगों ने संलिप्तता स्वीकार की है. सभी पटना जिला के रहने वाले हैं." -रविरंजन कुमार, एसपी वैशाली

वैशाली: बिहार के वैशाली में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने छह किलो गांजा के साथ आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इनके पास से 6 किलो गांजा, दो देसी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, दो खोखा, एक स्कूटी सहित करीब 700 ग्राम चांदी बरामद किया है. पुलिस पकड़े गये बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. सभी बदमाश पटना जिला के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: वैशाली में पुलिस ने 13 लाख का गांजा किया बरामद, तस्कर मौके से फरार

मोहम्मद साहिल लाइजनर का काम करता था : पकड़े गए अपराधियों में अनिल कुमार, दीपक कुमार, राहुल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राजकुमार, विक्की पासवान और सनी कुमार पटना जिले का रहने वाले हैं. वहीं मोहम्मद साहिल नगर थाना क्षेत्र हाजीपुर के चौहट्टा का रहने वाला है. मोहम्मद साहिल लाइजनर का काम करता था. सभी पकड़े गए अपराधी पटना से आकर वैशाली जिले में लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे.

6 किलो गांजा बरामद:एसपी रविकांत कुमार ने बताया कि वैशाली पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की कुछ अपराध कर्मी औधोगिक थाना क्षेत्र में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए एक जगह इकट्ठा हुए हैं. सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने 8 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया. उसके पास दो देसी कट्टा एक चोरी का स्कूटी, एक चाकू और 6 किलो गांजा बरामद किया गया.

ज्वेलर्स में हुए डकैती में संलिप्तता स्वीकारी: एसपी ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने पुतुल ज्वेलर्स में हुए डकैती कांड में इन लोगों ने संलिप्तता स्वीकार की है. इनकी निशानदेही पर लगभग 700 ग्राम चांदी की बरामदगी की गई है. चांदी के सामानों में 12 पीस चांदी का पेन, 1 चांदी का बड़ा प्लेट, दो चांदी का छोटा प्लेट, 4 चांदी के लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, चांदी का तीन पीस दीपक, चांदी का सिंदूर दानी, चांदी की मछली, चांदी का चम्मच, चांदी का गिलास, चांदी का बाला, चांदी का करधनी व चांदी का सिक्का आदि बरामद किया है.

"वैशाली पुलिस ने 8 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया है. उसके पास से दो देसी कट्टा एक चोरी का स्कूटी, एक चाकू और 6 किलो गांजा बरामद किया गया. बपुतुल ज्वेलर्स में हुए डकैती कांड में इन लोगों ने संलिप्तता स्वीकार की है. सभी पटना जिला के रहने वाले हैं." -रविरंजन कुमार, एसपी वैशाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.