वैशाली: बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. इससे निपटने के लिए बिहार सरकार कई कदम उठा रही है. जिलाधिकारी उदिता सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए किए जा रहे उपाए के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोरोना टेस्ट के लिए जिले में लोगों को किसी भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.
वैशाली जिला प्रशासन ने जिले में कोरोना जांच के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. अब जिले के 10 जगहों पर कोरोना का जांच होगा. सदर अस्पताल हाजीपुर, रेफरल अस्पताल लालगंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वैशाली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटेढ़ी बेलसर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महुआ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जन्दाहा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरसई, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पातेपुर में कोरोना टेस्ट होगा.
जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर जारी
प्राइवेट अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराने पर अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो वह जिला नियंत्रण कक्ष के 272215 नंबर पर संपर्क इस कर अपना रिपोर्ट बता सकते हैं. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर अगर घर को सेनेटाइज नहीं किया गया है या फिर घर के अन्य सदस्यों की जांच नहीं हुई है तो जिला नियंत्रण कक्ष के 272215 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
फोन या व्हाट्सएप पर डॉक्टर की सलाह
डीएम उदिता सिंह ने बताया कि वैशाली में कोरोना जांच कराने से पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं. इसके अलावा डॉक्टर से फोन या व्हाट्सएप कॉल पर भी बात कर सकते हैं. यदि किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं, डॉक्टर चेकअप कराने की सलाह देता है तब जांच करा सकते हैं.