ETV Bharat / state

वैशाली में फूटा कोरोना बम: सदर SDO-SDPO और डिप्टी सिविल सर्जन सहित कई लोग पॉजिटिव

वैशाली में कोरोना केस (Corona cases increasing in Vaishali) तेजी से बढ़ रहे हैं. सदर एसडीओ, सदर एसडीपीओ, डिप्टी सिविल सर्जन सहित कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

वैशाली में फूटा कोरोना बम
वैशाली में फूटा कोरोना बम
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 12:20 PM IST

वैशाली: एक बार फिर बिहार के वैशाली में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) की आशंका के बीच वैशाली जिले में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. 7 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. हालांकि, इनमें 2 मरीज रिकवर हुए हैं.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री के साथ-साथ तीन मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव

सदर एसडीपीओ अरुण कुमार के भी संक्रमित होने की सूचना है. हालांकि, इस संदर्भ में सदर एसडीओ अरुण कुमार से फोन लाइन पर बात नहीं हो पाई है. वहीं, मंगलवार की शाम सड़क पर उतरकर लोगों को कोविड-19 के लिए जागरूक करने के बाद सदर एसडीपीओ राघव दयाल (Sadar SDPO Raghav Dayal) दयाल बीमार पड़ गए. देर शाम वो सदर अस्पताल पहुंचे थे और सुबह उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.

इस विषय में सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि मास्क पहनने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान उन्हें सर्दी खांसी की शिकायत हुई, तो वो सदर अस्पताल जांच के लिए पहुंचे थे, जहां जांच में वो कोविड संक्रमित पाए गए. इसके बाद उन्होंने होम आइसोलेशन ले लिया है.

ये भी पढ़ें- NMCH में 59 डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट हुए कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 227

दूसरी ओर स्वास्थ्य महकमे में भी कोविड-19 को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. सदर अस्पताल के डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर एसके वर्मा कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, अन्य चिकित्सा पदाधिकारी और कई कर्मी के कोविड-19 संक्रमित होने की बात सामने आ रही है. इस विषय में वैशाली सिविल सर्जन डॉक्टर उषा किरण वर्मा ने बताया कि सैंपल जांच में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर एसके वर्मा कोविड पॉजिटिव हैं. वहीं, पातेपुर के चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल के डॉक्टर दिवाली प्रसाद समेत अन्य डॉक्टर और कर्मी भी कोविड संक्रमित है, जिनका डाटा निकाला जा रहा है.

कोविड-19 की तीसरी लहर वैशाली जिले में पहुंच चुकी है. आम से लेकर खास तक इसकी चपेट में आ रहे हैं. बावजूद किसी तरह की कोई सावधानी नहीं बरती जा रही है. यही कारण है कि सड़क पर जब लोगों को मास्क के लिए जागरूक करने वैशाली पुलिस की टीम उतरी थी, तो 100 में से 95 लोग बिना मास्क के थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

वैशाली: एक बार फिर बिहार के वैशाली में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) की आशंका के बीच वैशाली जिले में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. 7 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. हालांकि, इनमें 2 मरीज रिकवर हुए हैं.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री के साथ-साथ तीन मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव

सदर एसडीपीओ अरुण कुमार के भी संक्रमित होने की सूचना है. हालांकि, इस संदर्भ में सदर एसडीओ अरुण कुमार से फोन लाइन पर बात नहीं हो पाई है. वहीं, मंगलवार की शाम सड़क पर उतरकर लोगों को कोविड-19 के लिए जागरूक करने के बाद सदर एसडीपीओ राघव दयाल (Sadar SDPO Raghav Dayal) दयाल बीमार पड़ गए. देर शाम वो सदर अस्पताल पहुंचे थे और सुबह उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.

इस विषय में सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि मास्क पहनने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान उन्हें सर्दी खांसी की शिकायत हुई, तो वो सदर अस्पताल जांच के लिए पहुंचे थे, जहां जांच में वो कोविड संक्रमित पाए गए. इसके बाद उन्होंने होम आइसोलेशन ले लिया है.

ये भी पढ़ें- NMCH में 59 डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट हुए कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 227

दूसरी ओर स्वास्थ्य महकमे में भी कोविड-19 को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. सदर अस्पताल के डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर एसके वर्मा कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, अन्य चिकित्सा पदाधिकारी और कई कर्मी के कोविड-19 संक्रमित होने की बात सामने आ रही है. इस विषय में वैशाली सिविल सर्जन डॉक्टर उषा किरण वर्मा ने बताया कि सैंपल जांच में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर एसके वर्मा कोविड पॉजिटिव हैं. वहीं, पातेपुर के चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल के डॉक्टर दिवाली प्रसाद समेत अन्य डॉक्टर और कर्मी भी कोविड संक्रमित है, जिनका डाटा निकाला जा रहा है.

कोविड-19 की तीसरी लहर वैशाली जिले में पहुंच चुकी है. आम से लेकर खास तक इसकी चपेट में आ रहे हैं. बावजूद किसी तरह की कोई सावधानी नहीं बरती जा रही है. यही कारण है कि सड़क पर जब लोगों को मास्क के लिए जागरूक करने वैशाली पुलिस की टीम उतरी थी, तो 100 में से 95 लोग बिना मास्क के थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.