वैशाली: बिहार के वैशाली में पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर (East Central Railway Hajipur) में गणतंत्र दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मंडल कार्यालय सोनपुर, दानापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, समस्तीपुर व धन्यवाद मंडल से आए कलाकारों ने अपनी अद्भुत नाटक कला से लोगों का मन मोह लिया. कार्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि पौराणिक भारत के कत्थक नृत्य से लेकर आधुनिक भारत के नृत्य नाटक की प्रस्तुति बखूबी की गई.
ये भी पढ़ें- East Central Railway: साल 2022 में RPF ने बचाई 112 लोगों की जान, ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते का सुखद परिणाम
रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन : देशभक्ति से ओतप्रोत इन कार्यक्रमों ने लोगों का मन मोह लिया. मौके पर मौजूद पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य प्रबंधक अनुपम शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने तालियां बजाकर कलाकारों का हौसला अफजाई किया. कार्यक्रम में खासकर इंडियन आर्मी की कार्यशैली को बेहद ही शौर्य और मार्मिक तरीके से प्रस्तुत किया गया. पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल से आए कलाकारों की पूरी टीम ने अपनी अद्भुत कला से लोगों को हतप्रभ कर दिया.
कथक नृत्य लोगों को खूब भाया : हाथ में तिरंगा लेकर कथक नृत्य के माध्यम से अभिवादन की शैली भी अद्भुत रही. इससे पहले पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य प्रबंधक अनुपम शर्मा ने आन- बान-शान के साथ हाजीपुर के जोनल ऑफिस में तिरंगा लहराया जिसके बाद उन्होंने तिरंगे को सलामी दी. आधे दर्जन के करीब वरिय अधिकारियों ने हवा में गुब्बारे उड़ाकर कई सारे मैसेज पास किए. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के रेल निकेतन स्थित प्रांगण में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा तोलन के साथ आरपीएफ के पैरेट और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
रंगारंग कार्यक्रम देख लोग हुए खुश : इसके लिए पूर्व मध्य रेलवे ने खासतौर से तैयारी की थी. रेल प्रबंधक ने रेल से जुड़ी उपलब्धियां भी लोगों से साझा किया. गौरतलब है कि राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस (Republic Day at Gandhi Maidan) का मुख्य समारोह आयोजित हुआ जिसमें राज्यपाल फागू चौहान ने झंडोत्तोलन किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए.