ETV Bharat / state

खबर का असर: JP सेतु पर साफ-सफाई का काम शुरू, जल्द जगमगा उठेगा ब्रिज - जगमगा उठेगा ब्रिज

जेपी सेतु पर जगह-जगह बालू का ढेर लगने से रोजाना यहां छोटे-बड़े हादसे होते रहते थे. कई बार शिकायत के बावजूद प्रशासन इस ओर गंभीर नही दिख रहा था. जिसके बाद ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया.

साफ-सफाई का काम शुरू
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 11:58 PM IST

वैशाली: जिले की लाइफलाइन कही जाने वाली जेपी सेतु पर अव्यवस्था को लेकर ईटीवी भारत ने पिछले दिनों खबर दिखाई थी. इस खबर का असर अब वैशाली में दिखने लगा है. जेपी सेतु पर इनदिनों साफ-सफाई का काम तेजी से हो रहा है. इतना ही नहीं बल्कि पुल के बंद गड्ढों को भी खोला जा रहा है. प्रशासन की ओर से यह भी आश्वासन मिला है कि जल्द ही लाइटिंग का भी काम शुरू किया जाएगा.

VAISHALI
जेपी सेतु की बदलेगी सूरत

जेपी सेतु पर जगह-जगह बालू का ढेर लगने से रोजाना यहां छोटे-बड़े हादसे होते रहते थे. कई बार शिकायत के बावजूद प्रशासन इस ओर गंभीर नही दिख रहा था. जिसके बाद ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया. अनुमंडल के एसडीओ ने खबर को संज्ञान में लेते हुए इस पुल पर बंद पड़े स्ट्रीट लाइट्स को जलाने के लिये रेलवे विभाग से लेकर बिहार पुल निगम तक बात की है.

VAISHALI
लोग बोले- थैंक्यू ईटीवी भारत

पिछले दिनों हुआ था हादसा
बता दें कि सफाई और मरम्मत कार्य शुरू होने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. राहगीर से लेकर अधिकारी तक ईटीवी भारत को धन्यवाद दे रहे हैं. बाइकर्स बताते हैं कि इस पुल पर हफ्तेभर में दर्जनों घटनाएं होती हैं. पिछले दिनों ही एक ऑटो जेपी सेतु पुल से गंगा के गिर गई. जिसके बाद ना तो ऑटो का पता चला और ना चालक और सवार यात्रियों की सुध मिली.

VAISHALI
एसडीओ ने दी प्रतिक्रिया

ये रही ईटीवी भारत की खबर- जेपी सेतु पर फैला बालू बन रहा लोगों के लिए मुसीबत का कारण, आए दिन घट रही दुर्घटना

पुल के नीचे बहाल है रेल सेवा
वर्तमान में जेपी सेतु पुल के एक छोर पटना के वेस्ट छोर से सटा हुआ दिखाई पड़ता है. जबकि इसका दूसरा हिस्सा सोनपुर के बजरंग चौक से शुरू होता हैं. इस पुल पर रोजाना लाखों वाहनों का आवागमन होता है. इस पुल के नीचे रेल सेवा भी बहाल है. बता दें कि वर्तमान में पटना से उतरी बिहार जाने के लिये लाइफ लाइन के नाम से मशहूर महात्मा गांधी सेतु आजकल वनवे है. जिसके चलते पटना से हाजीपुर जाने में घंटों लग रहे हैं.

वैशाली: जिले की लाइफलाइन कही जाने वाली जेपी सेतु पर अव्यवस्था को लेकर ईटीवी भारत ने पिछले दिनों खबर दिखाई थी. इस खबर का असर अब वैशाली में दिखने लगा है. जेपी सेतु पर इनदिनों साफ-सफाई का काम तेजी से हो रहा है. इतना ही नहीं बल्कि पुल के बंद गड्ढों को भी खोला जा रहा है. प्रशासन की ओर से यह भी आश्वासन मिला है कि जल्द ही लाइटिंग का भी काम शुरू किया जाएगा.

VAISHALI
जेपी सेतु की बदलेगी सूरत

जेपी सेतु पर जगह-जगह बालू का ढेर लगने से रोजाना यहां छोटे-बड़े हादसे होते रहते थे. कई बार शिकायत के बावजूद प्रशासन इस ओर गंभीर नही दिख रहा था. जिसके बाद ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया. अनुमंडल के एसडीओ ने खबर को संज्ञान में लेते हुए इस पुल पर बंद पड़े स्ट्रीट लाइट्स को जलाने के लिये रेलवे विभाग से लेकर बिहार पुल निगम तक बात की है.

VAISHALI
लोग बोले- थैंक्यू ईटीवी भारत

पिछले दिनों हुआ था हादसा
बता दें कि सफाई और मरम्मत कार्य शुरू होने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. राहगीर से लेकर अधिकारी तक ईटीवी भारत को धन्यवाद दे रहे हैं. बाइकर्स बताते हैं कि इस पुल पर हफ्तेभर में दर्जनों घटनाएं होती हैं. पिछले दिनों ही एक ऑटो जेपी सेतु पुल से गंगा के गिर गई. जिसके बाद ना तो ऑटो का पता चला और ना चालक और सवार यात्रियों की सुध मिली.

VAISHALI
एसडीओ ने दी प्रतिक्रिया

ये रही ईटीवी भारत की खबर- जेपी सेतु पर फैला बालू बन रहा लोगों के लिए मुसीबत का कारण, आए दिन घट रही दुर्घटना

पुल के नीचे बहाल है रेल सेवा
वर्तमान में जेपी सेतु पुल के एक छोर पटना के वेस्ट छोर से सटा हुआ दिखाई पड़ता है. जबकि इसका दूसरा हिस्सा सोनपुर के बजरंग चौक से शुरू होता हैं. इस पुल पर रोजाना लाखों वाहनों का आवागमन होता है. इस पुल के नीचे रेल सेवा भी बहाल है. बता दें कि वर्तमान में पटना से उतरी बिहार जाने के लिये लाइफ लाइन के नाम से मशहूर महात्मा गांधी सेतु आजकल वनवे है. जिसके चलते पटना से हाजीपुर जाने में घंटों लग रहे हैं.

Intro:लोकेशन: वैशाली
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा

सोनपुर से दीघा तक जानें के लिये लाइफ लाइन कहा जाने वाला जेपी सेतु पुल पर इनदिनों साफ- सफाई किया जा रहा हैं साथ ही साथ आजु- बाजू बन्द पड़े गढ़े को खोला जा रहा हैं । मालूम हो कि पिछले दोनों इस खबर को Etv भारत ने प्रमुखता से दिखाया था कि बजरंग चौक से लेकर जेपी सेतु पुल सड़क के दोनों छोर पर बालू के ढेर लगने से आये दिन छोटी- बड़ी घटनाएं होती थी । वही बन्द पड़े गढ़े से पूरे पूल पर जल- मग्न होने से लोगो की परेशानी होती थी । वही अनुमंडल के एसडीओ ने etv भारत की खबर को संज्ञान में लेते हुए इस पूल पर बन्द पड़े स्ट्रीट लाइट को जलाने के लिये रेलवे विभाग से लेकर बिहार पूल निगम से भी बात की ।


Body:सोनपुर के गंगा नदी पर बना जेपीसेतु पुल पर आखिरकार संबंधित विभाग की नजरें चली गयीं, जिसके चलते अब इसकी साफ- सफाई भी शुरू हो गई हैं । इसके चलते अब यह जेपी सेतु पुल बहुत सुंदर और साफ दिख रहा हैं । बतादें इस समस्या को Etv भारत ने काफी प्रमुखता से दिखाने का कार्य किया था । सड़क पर बाइक और छोटी वाहनों से चलने वाले यात्रियों ने अब काफी राहत की सांस लिए हैं साथ ही साथ इसके लिये Etv भारत चैनल को दिल से साधुवाद दिया हैं।

पूर्व में यहा पुल के पूरे हिस्सों पर बालू की ढ़ेर होने से सड़क दुर्घटना में काफी वृद्धि हो गई थी । रात में पुल के दोनों छोर पर बालू के ढ़ेर में बाइक फिसलन से सड़क हादसे की शिकार होते थे ।दर्जनों घटनाएं हो चुकी हैं। वही एक ऑटो जेपी सेतु पुल से इसी वजह के चलते गंगा के गहरी हिस्से में गिरने से आज तक न ऑटो का पता चला न ही उस पर सवार युवक का ही ।

प्रशासन की जागरूकता के चलते अब ठिकेदार सक्रिय होकर पूरे इतमिनान से अपने मज़दूरों से काम करवाने में दिलचस्पी लेता हुआ दिखाई दे रहा हैं। अब जेपी सेतु पुल पर कही बालू का ढ़ेर नहीं दिखती ।पूरे हिस्से पर बन्द गढ़े से मिट्टी भी निकाला जा रहा हैं । जिससे अब वारिस की पानी पुल पर ज्यादा देर तक नही टिकती हैं और आसानी पूर्वक नीचे गंगा नदी में गिर जाती हैं। उधर पुल के खराब पड़े बिजली की लाइट को भी हटाने की बात हो रहीं हैं ।

सोनपुर अनुमंडल के एसडीओ शम्भू शरण पांडेय ने Etv भारत के द्वारा ध्यान आकृष्ट कराए जानें पर इसे संज्ञान में लेते हुए बिहार पूल निगम विभाग के आलाधिकारी से बात की वही उन्होंने रेलवे विभाग के आलाधिकारी से बात करने के लिये भी आश्वस्त कराया ।उन्होंने आगें कहा कि जेपी सेतु पूल उत्तरी बिहार को जोड़ने के लिये महत्वपूर्ण कार्य करती हैं इस पर बिजली सहित सभी समस्याओं को यथाशीघ्र दूर कर लिया जाएगा ।

वर्तमान में जेपीसेतु पुल के एक छोर पटना के वेस्ट छोर से सटा हुआ दीघा पड़ता हैं जबकि इसका दूसरा हिस्सा सोनपुर के बजरंग चौक से शुरू होता हैं। इस पुल पर रोजाना लाखों वाहनों का आवागमन होता रहता हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि दानापुर, आरा, बिहटा, खगोल, बिक्रमगंज, कैमूर, से रोजाना हजारों छोटी- वाहन मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज,सिवान हाजीपुर और सोनपुर आवागमन करते हैं।

गंगा नदी पर बना जेपीसेतु पुल बना हैं। इसके नीचे रेलसेवा भी बहाल हैं। आपको बतादें की वर्तमान में पटना से उतरी बिहार जानें के लिये लाइफ लाइन के नाम से मशहूर महात्मा गांधी सेतु पुल आजकल वनवे हैं जिसके चलते पटना से हाजीपुर जानें में घण्टो का समय लगता हैं ।इसके चलते रोजमर्रा आने जाने वाले यात्री अब अपना रुट बदलकर इसी जेपी सेतु पुल से आवाजाही करता हैं। ।

मालूम हो कि इस जेपी सेतु पुल के होने से लाखो लोगो को काफी फायदा होता हैं। बढ़ते जनसंख्या होने के चलते हाजीपुर से होकर महात्मा गांधी सेतु पुल से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं। अब लोगो की पसंद जेपीसेतु पुल बन चुका हैं।

पूरे पुल पर लाइट तो लगी हैं पर कुछ महीनों से ज्यादातर लाइट नहीं के बराबर जलती थी जिसको Etv भारत ने खबर दिखाई थी ।इसके चलते प्रशासन जागरूकता दिखा रही हैं।

पिछले वर्ष में भी एक महीना तक चलने वाला विश्व प्रसिद्ध हरिहरनाथ क्षेत्र में सोनपुर मेला के समय में जेपी सेतु पुल पर भारी वाहन ट्रक के परिचालन होने से ट्रैफिक व्यवस्था काफी चरमरा गई थी - इस खबर को Etv भारत द्वारा काफी प्रमुखता से दिखाया गया था तब वर्तमान एसपी हरिकिशोर राय ने ट्रक का परिचालन बन्द करवा दिया था तबसे लेकर आज तक इस पुल पर बड़ी वाहन मशलन, बस, ट्रक जैसे भारी वाहन नही चलते हैं।

जेपीसेतु पुल संकीर्ण पुल होने के चलते इसपर कही भी नही डिफाइडर हैं न ही कही स्पीड ब्रेकर ही ।


Conclusion:बहरहाल, जेपी सेतु पहले से आजकल बहुत सुंदर और साफ-सुथरा लगने से इस पर अपनी वाहन चलाने वाले काफी खुश नजर आते हैं ।लोगो ने इसके लिये हमे और हमारी पूरी टीम को धन्यवाद भी दिया हैं।

VO: स्टोरी की शुरुवात
बाइट: बाइक यात्री
बाइट: ट्रैफिक पुलिस
बाइट: शम्भू शरण पांडेय एसडीओ सोनपुर अनुमंडल

PTC: संवाददाता, राजीव , वैशाली ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.