ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'बिहार में भी महाराष्ट्र वाला हाल होगा, JDU के कई नेता मेरे संपर्क में हैं'.. चिराग पासवान - बिहार में भी महाराष्ट्र वाला हाल होगा

चिराग पासवान ने दावा किया है कि बहुत जल्द नीतीश कुमार की पार्टी टूट जाएगी. चिराग ने कहा कि JDU कई विधायक, सांसद और नेता उनके संपर्क में हैं. बिहार में भी महाराष्ट्र वाला हाल होगा. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 3:42 PM IST

चिराग पासवान

वैशालीः महाराष्ट्र की राजनीति में उठा पटक के बाद कई सारे नेता अपना-अपना दावा कर रहे हैं. इसमें एक चिराग पासवान का दावा भी है. जिन्होंने आने वाले समय में JDU के टूटने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि JDU के कई विधायक, सांसद और नेता उनके संपर्क में हैं. इसके अवाला कई पार्टी के संपर्क में हैं. चिराग पासवान वैशाली में रामविलास पासवान की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने पहुंचे थे. 5 जुलाई को रामविलास पासवान की जयंती मनाई जाएगी.

यह भी पढ़ेंः Land For Job Scam: 'तेजस्वी यादव को नीतीश ने फंसाया', सम्राट चौधरी बोले- 'मुख्यमंत्री सबसे बड़े बहरूपिया'

चुनाव लड़ने का ऐलान: इस दौरान चिराग ने हाजीपुर से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि "कोई कुछ भी दावा करे लेकिन मैं वहां से चुनाव लड़ने जा रहा हूं." दूसरी ओर नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी में असंतोष है. यही वजह है कि पार्टी में कभी भी टूट हो सकती है. चिराग ने स्पष्ट तौर पर कहा कि बिहार में भी महाराष्ट्र जैसा हाल होने वाला है. महाराष्ट्र में हुई राजनीतिक बदलाव पर उन्होंने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है, ऐसा होता आया है और होता रहेगा.

"राजनीति में सब कोई अपना फैसला सोच समझ कर लेता है. महाराष्ट्र की यह कोई पहली और आखिरी घटना नहीं है. इतिहास में भी ऐसा हो चुका है और आगे भी होता रहेगा. आरसीपी सिंह का अलग होना. उपेंद्र कुशवाहा और मांझी जी का अलग होना, यह दर्शाता है कि बिहार में असंतोष का माहौल है. उनके विधायक, सांसद और कई नेता मेरे संपर्क में है. सिर्फ मेरे ही नहीं कई दलों के संपर्क में हैं. जिस तरह से महाराष्ट्र में हुआ, उसी तरह सीएम नीतीश कुमार की पार्टी में भी टूट होगी." -चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, रालोजपा(R)

महाराष्ट्र में क्या हुआ?: बता दें कि महाराष्ट्र में NCP के कई नेता भाजपा में शामिल हो गए. अजीत पवार अपने 30 विधायकों के साथ भाजपा के समर्थन में आ गए. अजीत पवार को महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम बनाया गया है. एक साथ इतने नेता के द्वारा NCP को छोड़ने के बाद से देश में सियासत तेज हो गई है. खासकर नीतीश कुमार की विपक्षी एकता पर निशाना साधा जा रहा है.

चिराग पासवान

वैशालीः महाराष्ट्र की राजनीति में उठा पटक के बाद कई सारे नेता अपना-अपना दावा कर रहे हैं. इसमें एक चिराग पासवान का दावा भी है. जिन्होंने आने वाले समय में JDU के टूटने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि JDU के कई विधायक, सांसद और नेता उनके संपर्क में हैं. इसके अवाला कई पार्टी के संपर्क में हैं. चिराग पासवान वैशाली में रामविलास पासवान की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने पहुंचे थे. 5 जुलाई को रामविलास पासवान की जयंती मनाई जाएगी.

यह भी पढ़ेंः Land For Job Scam: 'तेजस्वी यादव को नीतीश ने फंसाया', सम्राट चौधरी बोले- 'मुख्यमंत्री सबसे बड़े बहरूपिया'

चुनाव लड़ने का ऐलान: इस दौरान चिराग ने हाजीपुर से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि "कोई कुछ भी दावा करे लेकिन मैं वहां से चुनाव लड़ने जा रहा हूं." दूसरी ओर नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी में असंतोष है. यही वजह है कि पार्टी में कभी भी टूट हो सकती है. चिराग ने स्पष्ट तौर पर कहा कि बिहार में भी महाराष्ट्र जैसा हाल होने वाला है. महाराष्ट्र में हुई राजनीतिक बदलाव पर उन्होंने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है, ऐसा होता आया है और होता रहेगा.

"राजनीति में सब कोई अपना फैसला सोच समझ कर लेता है. महाराष्ट्र की यह कोई पहली और आखिरी घटना नहीं है. इतिहास में भी ऐसा हो चुका है और आगे भी होता रहेगा. आरसीपी सिंह का अलग होना. उपेंद्र कुशवाहा और मांझी जी का अलग होना, यह दर्शाता है कि बिहार में असंतोष का माहौल है. उनके विधायक, सांसद और कई नेता मेरे संपर्क में है. सिर्फ मेरे ही नहीं कई दलों के संपर्क में हैं. जिस तरह से महाराष्ट्र में हुआ, उसी तरह सीएम नीतीश कुमार की पार्टी में भी टूट होगी." -चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, रालोजपा(R)

महाराष्ट्र में क्या हुआ?: बता दें कि महाराष्ट्र में NCP के कई नेता भाजपा में शामिल हो गए. अजीत पवार अपने 30 विधायकों के साथ भाजपा के समर्थन में आ गए. अजीत पवार को महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम बनाया गया है. एक साथ इतने नेता के द्वारा NCP को छोड़ने के बाद से देश में सियासत तेज हो गई है. खासकर नीतीश कुमार की विपक्षी एकता पर निशाना साधा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.