वैशाली: रेलवे के एतराज पर बिहार सरकार ने जेपी सेतु पर पहले ही भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी. अब रेलवे के ही आग्रह पर पुल पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. इससे पुल पर हो रहे यातायात की निगरानी हो सकेगी.
'रेलवे के भी पास हो सीसीटीवी का फीड'
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने कहा कि हमने बिहार सरकार से पुल पर भारी वाहनों के प्रवेश को लेकर आपत्ति जताई थी. साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाने को भी कहा था. उन्होंने कहा कि हमारी मांग थी कि इन कैमरों का एक फीड रेलवे के भी पास रहे. ताकि रेलवे भी पुल हो रहे गाड़ियों के आवागमन पर नजर रख सके.
पुल पर रहता है वाहनों का भारी दबाव
जानकारी के अनुसार पुल पर और भी कई अत्याधुनिक उपकरण लगाने की दिशा में काम किए जा रहे हैं. बता दें कि जेपी सेतु उत्तर बिहार को राजधानी पटना से जोड़ता है. लिहाजा इस पुल पर वाहनों का भारी दबाव रहता है.