वैशाली: वैशाली जिले के हाजीपुर मंडल कारा से कारतूस बरामद (Cartridge Recovered from Hajipur Jail) किया गया है. जेल के अंदर छुपा कर रखे गए एक जिंदा कारतूस की बरामदगी के बाद पुलिस सकते में है. इस मामले में 5 विचाराधीन कैदियों को आरोपी बनाया गया है. कारतूस रखने के आरोप में 5 लोगों पर हाजीपुर सदर थाना में जेल प्रशासन की ओर से एफआईआर दर्ज कराया गया है. दर्ज किए गए एफआइआर के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर 28 अप्रैल को सुबह 7 बजे कारागार प्रशासन द्वारा तलाशी के दौरान विचाराधीन कैदियों के पास से कारतूस बरामद हुआ.
ये भी पढ़ें- खुलासा : बेउर जेल से रची गयी थी मनीष की हत्या की साजिश, 10 लाख की दी गयी थी सुपारी
जेल से कारतूस बरामद: मिली जानकारी के अनुसार, रिशु कुमार विचाराधीन कैदी, साहिल कुमार विचाराधीन कैदी, कल्लू उर्फ अखिलेश कुमार से पूछताछ के दौरान पता चला कि जेल में बने शौचालय के पास जमीन के अंदर में एक जिंदा कारतूस को ब्लू कलर के कपड़े में लपेटने के बाद प्लास्टिक के थैले में छुपा कर रखा गया है. जिसकी बरामदगी जेल प्रशासन के द्वारा की गई. साथ ही एफआईआर में बताया गया है कि विचाराधीन कैदियों से पूछताछ के द्वारा पता चला कि विचाराधीन बंदी विक्की कुमार जो कि जढुआं बाग टोला नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसी ने ही छुपा कर कारतूस रखा था. हालांकि वह बेल पर बाहर था. इसके बाद जेल प्रशासन ने मेटल डिटेक्टर पूरे जेल जांच करवाई.
हाजीपुर मंडल कारा में हुई थी कैदी की हत्या: जांच के दौरान कुछ भी बरामद नहीं किया जा सका. इस विषय में हाजीपुर मंडल कारा अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जेल प्रशासन के द्वारा एक मेटल की गोली बरामद की गई थी. जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज कराया गया है. गोली बरामदगी के बाद जेल प्रशासन के द्वारा मेटल डिटेक्टर से जांच कराई गई थी. लेकिन तब और कुछ भी बरामद नहीं हुआ था.
पुलिस ने दर्ज कराया FIR: बताते चलें कि हाजीपुर मंडल कारा में पूर्व में एक विचाराधीन बंदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. विचाराधीन कैदी के द्वारा हत्या के बाद से कई बार जिला प्रशासन के द्वारा जेल में छापेमारी भी की गई और कई तरह की बरामदगी भी हुई थी. इसके बावजूद जेल के अंदर से जिंदा कारतूस का मिलना कहीं न कहीं जेल प्रशासन की बड़ी चूक मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें- हाजीपुर मंडल कारा में कैदी की गोली मार कर हत्या, 2 गिरफ्तार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP