वैशाली: वैशाली के हाजीपुर में व्यवसायी ने आत्महत्या की (Businessman Commits Suicide in Hajipur). दिग्विजय सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने गोली मारकर खुदकुशी की. गुड्डू सिंह सोनपुर स्थित अपने आवास पर लाइसेंसी राइफल से गोली मारी है. गुड्डू सिंह ने खुद को कमरे में बंद कर गोली मारी है. घटना के बाद परिजन दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसे. बताया जाता है कि जिस रायफल से उसने खुद को गोली मारी है वह दिग्विजय सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के नाम पर रजिस्टर है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- बेतिया पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने किया सुसाइड, खुद को गोली से उड़ाया
बिहार के चर्चित व्यवसायी ने की आत्महत्या: गुड्डू सिंह राज्य के जाने-माने बिजनेसमैन थे. हाजीपुर के पासवान चौक पर उनका रोहित हीरो का एजेंसी है. इसके अलावा रोहित आर्म्स व निजी स्कूल सहित और कई व्यवसाय हाजीपुर और सोनपुर सहित अन्य जगहों पर फैला हुआ है. जो अपने भाइयों के साथ मिलकर चलाते थे. घर से लगभग 1 हफ्ते तक अचानक गायब होने के बाद बीते 18 अप्रैल को वापस आ गए थे. इस बाबत सोनपुर थाना में गुड्डू सिंह के गायब होने का मामला भी दर्ज कराया गया था. हालांकि, उनके अचानक वापस आ जाने से माना जा रहा था कि स्थिति सामान्य हो गई है, लेकिन अचानक गुड्डू सिंह की गोली मारकर आत्महत्या की सूचना शहर में जंगल की आग की तरह फैल गई.
बेटे की मौत के बाद से डिप्रेशन में थे: बताया जाता है कि कुछ साल पहले सड़क दुर्घटना में उनके बेटे की मौत हो गई थी. इसके बाद से ही वो डिप्रेशन में चल रहे थे. कई बार उनका इलाज भी कराया गया था. हालांकि, इस दौरान वह अपने व्यवसाय को लगातार सक्रिय तौर से आगे बढ़ा रहे थे. इसी बीच अचानक अप्रैल के फर्स्ट वीक में अपने एक दोस्त के साथ कार से घर से गए थे. दोस्त को पासवान चौक केनरा बैंक के नजदीक से वापस भेज दिया था, तब से वो लापता थे. घर वालों ने काफी खोजबीन की थी. फिर अचानक 18 अप्रैल को वापसी के बाद पूरे मोहल्ले में उनके भाई बसंत सिंह ने मिठाइयां बंटवाई थी.
नित्यानंद राय के थे बेहद करीबी: गुड्डू सिंह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का बेहद करीबी माना जाता था. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी. हाजीपुर से विधानसभा चुनाव लड़ने के दौरान गुड्डू सिंह ने कई बार नित्यानंद राय के लिए वोट भी मांगे थे, साथ ही खुलकर समर्थन भी किया था. गुड्डू सिंह शहर के बेहद चर्चित व्यवसायी के साथ-साथ एक चर्चित इंसान भी थे. लोगों से खुलकर मिलना. लोगों की बातें सुनना उनकी खासियत थी. हर तबके में गुड्डू सिंह का खासा दबदबा था, लेकिन बेटे की मौत के बाद मानसिक रूप से वे काफी परेशान चल रहे थे.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP