ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: सरकार बनाने की कवायद तेज, शिंदे शिवसेना विधायक दल के चुने गए नेता

महाराष्ट्र में विधानसभा के लिए एकनाथ शिंदे को शिवसेना का विधायक दल का नेता चुन लिया गया.

Maharashtra Eknath Shinde unanimously
महाराष्ट्र विधानसभा में एकनाथ शिंदे शिवसेना के पार्टी का नेता चुने गए (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 2 hours ago

मुंबई: शिवसेना नेताओं ने रविवार को मुंबई में हुई एक बैठक में सर्वसम्मति से एकनाथ शिंदे को विधायक दल का नेता चुने जाने का प्रस्ताव पास किया. मुख्यमंत्री शिंदे की अध्यक्षता में हुई पार्टी की बैठक में शिवसेना नेता उदय सामंत ने यह प्रस्ताव पेश किया. इस मौके पर एकनाथ शिंदे ने सभी विधायकों का अभिनंदन भी किया.

शिवसेना नेता की बैठक के बाद उदय सामंत ने कहा कि पार्टी नेताओं ने मंत्रिमंडल और शपथ ग्रहण प्रक्रिया पर निर्णय लेने के लिए एकनाथ शिंदे को सभी अधिकार देने का फैसला किया है. पार्टी नेताओं ने मंत्रिमंडल और शपथ ग्रहण प्रक्रिया पर निर्णय लेने के लिए सभी अधिकार एकनाथ शिंदे को देने का फैसला किया है.

उदय सामंत ने एएनआई को बताया कि सीएम एकनाथ शिंदे को सर्वसम्मति से पार्टी का नेता चुना गया है. बैठक के बाद पार्टी नेता और औरंगाबाद पश्चिम से नवनिर्वाचित विधायक संजय शिरसाट ने महायुति नेताओं के दिल्ली जाने की संभवना जताई.

मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है. हालांकि कहा जा रहा है कि शिंदे, देवेंद्र फड़नवीस और अजित पवार ही इसपर निर्णय लेंगे. महायुति गठबंधन में शिवसेना (एकनाथ शिंदे), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शामिल हैं.

बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में कुल 288 सीटों में से 230 (बीजेपी-132, शिवसेना-57, एनसीपी-41) सीटें जीतकर शानदार जीत हासिल की.

इस चुनाव महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को बड़ा झटका लगा है. उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली शिवसेना (यूबीटी) को केवल 20 सीटें मिलीं, कांग्रेस को 16 और शरद पवार की अगुआई वाली एनसीपी (एससीपी) को केवल 10 सीटें मिली. बीजेपी ने महाराष्ट्र में 148 सीटों पर चुनाव लड़कर 132 सीटें जीतकर प्रभावशाली शानदार किया. पार्टी के सहयोगी दलों शिवसेना और एनसीपी गुटों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया.

इस दौरान शिंदे ने रविवार को 'माझी लड़की बहन' योजना का लाभ उठाने वालों से भेंट की. उन्होंने इस चुनाव में प्रचंड जीत दिलाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया. सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि सरकार वादे के मुताबिक जल्द ही इस राशि को बढ़ाकर 2100 रुपये करेगी.

ये भी पढ़ें- Sena vs Sena: वोटर्स ने तय की असली शिवसेना, 50 सीटों पर किसने-किसको दी मात

मुंबई: शिवसेना नेताओं ने रविवार को मुंबई में हुई एक बैठक में सर्वसम्मति से एकनाथ शिंदे को विधायक दल का नेता चुने जाने का प्रस्ताव पास किया. मुख्यमंत्री शिंदे की अध्यक्षता में हुई पार्टी की बैठक में शिवसेना नेता उदय सामंत ने यह प्रस्ताव पेश किया. इस मौके पर एकनाथ शिंदे ने सभी विधायकों का अभिनंदन भी किया.

शिवसेना नेता की बैठक के बाद उदय सामंत ने कहा कि पार्टी नेताओं ने मंत्रिमंडल और शपथ ग्रहण प्रक्रिया पर निर्णय लेने के लिए एकनाथ शिंदे को सभी अधिकार देने का फैसला किया है. पार्टी नेताओं ने मंत्रिमंडल और शपथ ग्रहण प्रक्रिया पर निर्णय लेने के लिए सभी अधिकार एकनाथ शिंदे को देने का फैसला किया है.

उदय सामंत ने एएनआई को बताया कि सीएम एकनाथ शिंदे को सर्वसम्मति से पार्टी का नेता चुना गया है. बैठक के बाद पार्टी नेता और औरंगाबाद पश्चिम से नवनिर्वाचित विधायक संजय शिरसाट ने महायुति नेताओं के दिल्ली जाने की संभवना जताई.

मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है. हालांकि कहा जा रहा है कि शिंदे, देवेंद्र फड़नवीस और अजित पवार ही इसपर निर्णय लेंगे. महायुति गठबंधन में शिवसेना (एकनाथ शिंदे), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शामिल हैं.

बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में कुल 288 सीटों में से 230 (बीजेपी-132, शिवसेना-57, एनसीपी-41) सीटें जीतकर शानदार जीत हासिल की.

इस चुनाव महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को बड़ा झटका लगा है. उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली शिवसेना (यूबीटी) को केवल 20 सीटें मिलीं, कांग्रेस को 16 और शरद पवार की अगुआई वाली एनसीपी (एससीपी) को केवल 10 सीटें मिली. बीजेपी ने महाराष्ट्र में 148 सीटों पर चुनाव लड़कर 132 सीटें जीतकर प्रभावशाली शानदार किया. पार्टी के सहयोगी दलों शिवसेना और एनसीपी गुटों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया.

इस दौरान शिंदे ने रविवार को 'माझी लड़की बहन' योजना का लाभ उठाने वालों से भेंट की. उन्होंने इस चुनाव में प्रचंड जीत दिलाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया. सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि सरकार वादे के मुताबिक जल्द ही इस राशि को बढ़ाकर 2100 रुपये करेगी.

ये भी पढ़ें- Sena vs Sena: वोटर्स ने तय की असली शिवसेना, 50 सीटों पर किसने-किसको दी मात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.