ETV Bharat / state

कालकाजी सीट से ट्रांसजेंडर उम्मीदवार राजन सिंह ने मांगी सुरक्षा, दिल्ली पुलिस से जवाब तलब - TRANSGENDER RAJAN SINGH PLEA

दिल्ली में कालकाजी विधानसभा सीट से राजन सिंह अकेला ट्रांसजेंडर उम्मीदवार है. इसी सीट से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भी चुनाव लड़ रही हैं.

कालकाजी सीट से ट्रांसजेंडर उम्मीदवार राजन सिंह
कालकाजी सीट से ट्रांसजेंडर उम्मीदवार राजन सिंह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 20, 2025, 9:57 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली के कालकाजी सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे ट्रांसजेंडर राजन सिंह को पुलिस सुरक्षा देने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. जस्टिस विकास महाजन की बेंच ने मामले की अगली सुनवाई 27 जनवरी को करने का आदेश दिया.

राजन सिंह की ओर से पेश वकील सुभाष चंद्र बुद्धिराजा ने कहा कि याचिकाकर्ता दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ रहा है. और उसकी जान को खतरा है. याचिकाकर्ता ने कालकाजी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है. याचिका में कहा गया है कि विरोधी दल के कुछ उम्मीदवार की ओर से याचिकाकर्ता को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, ऐसे में उसकी जान को खतरा है, और उसे पुलिस सुरक्षा की जरुरत है.

जान से मारने की धमकी: याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता जब 15 जनवरी को तुगलकाबाद एक्सटेंशन के निर्वाची अधिकारी से मतदाता प्रमाण पत्र लेने गया था, उस समय विरोधी दलों के कुछ शरारती तत्व उसके नजदीक आए और याचिकाकर्ता के हाथों से मतदाता प्रमाण पत्र छीनकर फाड़ दिया. शरारती तत्वों ने याचिकाकर्ता को जान से मारने की धमकी दी. उसके बाद याचिकाकर्ता ने तुरंत पुलिस को कॉल किया. पीसीआर पेट्रोलिंग वाहन आया जरुर, लेकिन शरारती तत्वों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. उसके बाद याचिकाकर्ता ने संगम विहार के एसएचओ को फोन किया लेकिन मौके पर कोई पुलिस अधिकारी नहीं पहुंचा.

कालकाजी सीट से अकेला ट्रांसजेंडर उम्मीदवार: याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता को तत्काल पुलिस सुरक्षा मिलनी चाहिए, क्योंकि वो विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करना चाहते हैं. याचिकाक्रता कालकाजी विधानसभा सीट से अकेला ट्रांसजेंडर उम्मीदवार है. किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पुलिस सुरक्षा की जरूरत है. याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता को 2024 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली पुलिस की सुरक्षा मिली हुई थी. दिल्ली पुलिस ने 29 अप्रैल 2024 से लेकर 14 अक्टूबर 2024 तक याचिकाकर्ता को सुरक्षा दी थी.

कालकाजी सीट बनी हाई प्रोफाइल सीट: आतिशी के मुख्यमंत्री होने के चलते कालकाजी सीट हाई प्रोफाइल सीट हो गई है. इसी के चलते कांग्रेस ने चांदनी चौक सीट से विधायक रहीं अलका लांबा को कालकाजी से प्रत्याशी बनाया है. वहीं, भाजपा ने भी तुगलकाबाद सीट से तीन बार विधायक रहे और दो बार दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद रहे रमेश बिधूड़ी को आतिशी के सामने मैदान में उतारा है. कालकाजी दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट का हिस्सा है. इस वजह से सांसद के रूप में रमेश बिधूड़ी का भी क्षेत्र रहा है. इसलिए भाजपा ने रमेश बिधूड़ी पर कालकाजी सीट पर दांव खेला है. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा कालकाजी के लिए बाहरी हैं. अलका लांबा को चुनाव लड़ाने में यहां के स्थानीय कांग्रेस नेताओं और पूर्व विधायक सुभाष चोपड़ा की भूमिका प्रमुख रहेगी.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली के कालकाजी सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे ट्रांसजेंडर राजन सिंह को पुलिस सुरक्षा देने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. जस्टिस विकास महाजन की बेंच ने मामले की अगली सुनवाई 27 जनवरी को करने का आदेश दिया.

राजन सिंह की ओर से पेश वकील सुभाष चंद्र बुद्धिराजा ने कहा कि याचिकाकर्ता दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ रहा है. और उसकी जान को खतरा है. याचिकाकर्ता ने कालकाजी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है. याचिका में कहा गया है कि विरोधी दल के कुछ उम्मीदवार की ओर से याचिकाकर्ता को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, ऐसे में उसकी जान को खतरा है, और उसे पुलिस सुरक्षा की जरुरत है.

जान से मारने की धमकी: याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता जब 15 जनवरी को तुगलकाबाद एक्सटेंशन के निर्वाची अधिकारी से मतदाता प्रमाण पत्र लेने गया था, उस समय विरोधी दलों के कुछ शरारती तत्व उसके नजदीक आए और याचिकाकर्ता के हाथों से मतदाता प्रमाण पत्र छीनकर फाड़ दिया. शरारती तत्वों ने याचिकाकर्ता को जान से मारने की धमकी दी. उसके बाद याचिकाकर्ता ने तुरंत पुलिस को कॉल किया. पीसीआर पेट्रोलिंग वाहन आया जरुर, लेकिन शरारती तत्वों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. उसके बाद याचिकाकर्ता ने संगम विहार के एसएचओ को फोन किया लेकिन मौके पर कोई पुलिस अधिकारी नहीं पहुंचा.

कालकाजी सीट से अकेला ट्रांसजेंडर उम्मीदवार: याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता को तत्काल पुलिस सुरक्षा मिलनी चाहिए, क्योंकि वो विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करना चाहते हैं. याचिकाक्रता कालकाजी विधानसभा सीट से अकेला ट्रांसजेंडर उम्मीदवार है. किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पुलिस सुरक्षा की जरूरत है. याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता को 2024 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली पुलिस की सुरक्षा मिली हुई थी. दिल्ली पुलिस ने 29 अप्रैल 2024 से लेकर 14 अक्टूबर 2024 तक याचिकाकर्ता को सुरक्षा दी थी.

कालकाजी सीट बनी हाई प्रोफाइल सीट: आतिशी के मुख्यमंत्री होने के चलते कालकाजी सीट हाई प्रोफाइल सीट हो गई है. इसी के चलते कांग्रेस ने चांदनी चौक सीट से विधायक रहीं अलका लांबा को कालकाजी से प्रत्याशी बनाया है. वहीं, भाजपा ने भी तुगलकाबाद सीट से तीन बार विधायक रहे और दो बार दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद रहे रमेश बिधूड़ी को आतिशी के सामने मैदान में उतारा है. कालकाजी दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट का हिस्सा है. इस वजह से सांसद के रूप में रमेश बिधूड़ी का भी क्षेत्र रहा है. इसलिए भाजपा ने रमेश बिधूड़ी पर कालकाजी सीट पर दांव खेला है. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा कालकाजी के लिए बाहरी हैं. अलका लांबा को चुनाव लड़ाने में यहां के स्थानीय कांग्रेस नेताओं और पूर्व विधायक सुभाष चोपड़ा की भूमिका प्रमुख रहेगी.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.