ETV Bharat / state

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ, कार्यवाही स्थगित - BIHAR ASSEMBLY WINTER SESSION

शीतकालीन सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली. इसके बाद सदन को मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

Bihar Assembly winter session
आज से बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 25, 2024, 7:10 AM IST

Updated : Nov 25, 2024, 12:04 PM IST

पटना: सोमवार को बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई. पहले दिन चारों नवनिर्वाचित विधायकों अशोक कुमार सिंह, दीपा मांझी, मनोरमा देवी और विशाल प्रशांत ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कार्य मंत्रणा समिति का गठन किया. वहीं, शोक प्रस्ताव पढ़ने के बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.

29 नवंबर तक चलेगा सत्र: बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र छोटा है, केवल 5 दिनों तक ही सत्र चलेगा. सरकार की ओर से कई विधेयक भी छोटे सत्र में पेश करने की तैयारी है और कई विधाई कार्य भी संपन्न कराए जाएंगे. 26 नवंबर और 27 नवंबर को राजकीय विधायक और अन्य राजकीय कार्य किए जाएंगे. 28 दिसंबर को द्वितीय अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी और सरकार उसे सदन से सरकार पास करायेगी. अंतिम दिन 29 नवंबर को गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी.

Nitish Kumar
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (ETV Bharat)

सत्र के दौरान सुरक्षा के सख्त इंतजामात: सत्र सुचारू ढंग से चले इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष की ओर से आला अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई है. वहीं सभी दलों के सदस्यों के साथ भी बैठक कर सहयोग मांगा है. शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. विधानसभा परिसर और विधानसभा के आसपास भी बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

Nitish Kumar
एनडीए नेताओं के साथ नीतीश कुमार (ETV Bharat)

उपचुनाव में एनडीए की धमाकेदार जीत: हालिया विधानसभा उपचुनाव में एनडीए ने सभी चारों सीटों पर जीत हासिल की है. रामगढ़ और तरारी में जहां भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है, वहीं बेलागंज में जनता दल यूनाइटेड और इमामगंज में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा विजयी हुई है.

ये भी पढ़ें: बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से, स्पीकर ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

पटना: सोमवार को बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई. पहले दिन चारों नवनिर्वाचित विधायकों अशोक कुमार सिंह, दीपा मांझी, मनोरमा देवी और विशाल प्रशांत ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कार्य मंत्रणा समिति का गठन किया. वहीं, शोक प्रस्ताव पढ़ने के बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.

29 नवंबर तक चलेगा सत्र: बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र छोटा है, केवल 5 दिनों तक ही सत्र चलेगा. सरकार की ओर से कई विधेयक भी छोटे सत्र में पेश करने की तैयारी है और कई विधाई कार्य भी संपन्न कराए जाएंगे. 26 नवंबर और 27 नवंबर को राजकीय विधायक और अन्य राजकीय कार्य किए जाएंगे. 28 दिसंबर को द्वितीय अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी और सरकार उसे सदन से सरकार पास करायेगी. अंतिम दिन 29 नवंबर को गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी.

Nitish Kumar
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (ETV Bharat)

सत्र के दौरान सुरक्षा के सख्त इंतजामात: सत्र सुचारू ढंग से चले इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष की ओर से आला अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई है. वहीं सभी दलों के सदस्यों के साथ भी बैठक कर सहयोग मांगा है. शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. विधानसभा परिसर और विधानसभा के आसपास भी बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

Nitish Kumar
एनडीए नेताओं के साथ नीतीश कुमार (ETV Bharat)

उपचुनाव में एनडीए की धमाकेदार जीत: हालिया विधानसभा उपचुनाव में एनडीए ने सभी चारों सीटों पर जीत हासिल की है. रामगढ़ और तरारी में जहां भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है, वहीं बेलागंज में जनता दल यूनाइटेड और इमामगंज में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा विजयी हुई है.

ये भी पढ़ें: बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से, स्पीकर ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

Last Updated : Nov 25, 2024, 12:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.