पटनाः बिहार में ठंड बढ़ रही है. पछुआ हवा से न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. शनिवार और रविवार को तो मौसम शुष्क रहा लेकिन आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. मौसम विभाग ने इसका कारण पहाड़ी इलाकों में बर्फवारी बताया है. फिलहाल दिन में धूप और शाम ढलते ही ठंड लगने लगती है. रात से लेकर सुबह तक ज्यादा ठंड रहता है.
प्रमुख शहरों का तापमान: रविवार को पटना का न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावे मुजफ्फरपुर 15.6, दरभंगा 13.6, भागलपुर 14.5, गया 12.8, नालंदा 12.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान रोहतास के डेहरी में 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पूरे बिहार में रोहतास में सबसे ज्यादा ठंड रहा.
#न्यूनतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटे से #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/vkxtimrVMg
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) November 24, 2024
कोहरा छाए रहने की संभावनाः अगले दो दिनों का अनुमान देखें तो तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. 25 नवंबर से 27 नवंबर तक कोहरा छाए रहने की संभावना है. इस कारण विजिबिलिटी कम रहेगी. प्रदूषण में भी इजाफा होने के कारण कोहरा छाए रहेगा. पटना समेत हाजीपुर और कई जिलों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार पहुंच गया है.
#राजधानी पटना शहर का मौसम पूर्वानुमान pic.twitter.com/9kqX60VkO3
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) November 24, 2024
इस कारण बढ़ेगी ठंडः विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में बिहार का मौसम बदलने वाला है. मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने की संभावना है. कश्मीर सहित ऊपरी इलाकों में बर्फवारी शुरू हो गया है. पछुआ हवा चलने के बाद इसका असर मैदानी इलाकों पर देखने को मिलेगा. इस कारण प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी.
यह भी पढ़ेंः तीन दिनों में और बढ़ेगी ठंड, बिहार में पछुआ हवा ने बढ़ाई कनकनी